Posts

Showing posts from October 26, 2020

61 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

Image
 विकास नगर–प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर एक टीम गठित कर व वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार एस ओ पी के अनुसार कार्यवाही करने को निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया। उप निरीक्षक दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रविवार को अभियुक्त मन्दीप उम्र 24 वर्ष को 61 ग्राम चरस के साथ पुल नंबर दो थाना क्षेत्रांतर्गत विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त से 61 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह स्वयं चरस पीने का आदी है, चकराता क्षेत्र में मजदूरी करता है तथा चकराता से ही लोकल भांग मलने वाले व्यक्तियों से खरीद कर लाया था तथा ऊंचे दामों पर विकासनगर बाजार में बेचने जा रहा था। अभियुक्त मन्दीप उपरोक्त  के विरुद्ध  थाना विकास...

एम्स में सभी विभागों की ओपीडी हुई शुरू

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत के निर्देश पर सामान्य रोगों से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए सभी विभागों की ओपीडी संचालित की जाने लगी हैं। कोविड19 के चलते स्थगित की गई कई विभागों की ओपीडी सेवाओं के दोबारा से शुरू होने से अब संबंधित मरीजों को सभी उपचार सुविधाएं मिलने लगी हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले रफ्तार की ​स्थिति में इन दिनों विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिए अस्पतालों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते उपन्न हालातों के मद्देनजर एतिहातियातन 24 मार्च-20 से देशभर में लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया था। पूर्ण लाॅकडाउन के मद्देनजर एम्स ऋषिकेश में भी ओपीडी संबंधी व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया था। हालांकि उस दौरान भी एम्स में इमरजेंसी, ट्राॅमा, कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी, टेलिमेडिसिन ओपीडी आदि विशेष ओपीडी दैनिक तौर से जारी रखी गई थी। जिससे अन्य रोगों से ग्रसित मरीजों को उपचार सुलभ हो सके। इसके बाद धीरे-धीरे हालात सामान्य होने और अनलाॅक की घोषणा के बाद स्थगित चल रहे कुछ महत्व...

सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए हुई गोष्टी

Image
देहरादून –पुलिस उप महानिरीक्षक/एसएसपी देहरादून के दिशा निर्देशन में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए आज सोमवार को थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनको पूर्ण सुरक्षा का आस्वासन दिया गया सीनियर सिटीजन कि समस्याओं को सुना। अपना नंबर देकर अवगत कराया गया कि इन नम्बरों को अपने बैड रूम या जहाँ आप ज्यादा रहते है या अपना समय बिताते हैं के पास चस्पा कर दे ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कॉल कर सके जिससे उनको तुरंत सहायता दी जा सके।क्षेत्र में अकेले रहने वाले समस्त सीनियर सिटीज़नो को लगातार निगरानी कर सुरक्षा दी जा रही है।