61 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
विकास नगर–प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर एक टीम गठित कर व वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार एस ओ पी के अनुसार कार्यवाही करने को निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया। उप निरीक्षक दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रविवार को अभियुक्त मन्दीप उम्र 24 वर्ष को 61 ग्राम चरस के साथ पुल नंबर दो थाना क्षेत्रांतर्गत विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त से 61 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह स्वयं चरस पीने का आदी है, चकराता क्षेत्र में मजदूरी करता है तथा चकराता से ही लोकल भांग मलने वाले व्यक्तियों से खरीद कर लाया था तथा ऊंचे दामों पर विकासनगर बाजार में बेचने जा रहा था। अभियुक्त मन्दीप उपरोक्त के विरुद्ध थाना विकास...