बचेलिखाल में ट्रक खाई में गिरा एक की मौत एक घायल
टिहरी – पुलिस चौकी बचेलीखाल ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक कोलतार का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमे 02 लोग सवार है। सूचना पर HC सुरेश प्रसाद रेसक्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर घायल राजकुमार पुत्र नरेंद्र कुंतल, निवासी- भरतपुर, राजस्थान को निकालकर अस्पताल पहुँचाया व एक मृतक अजय पुत्र प्रह्लाद सिंह, निवासी मथुरा, UP को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया।