Posts

Showing posts from September 10, 2022

बचेलिखाल में ट्रक खाई में गिरा एक की मौत एक घायल

Image
 टिहरी –  पुलिस चौकी बचेलीखाल ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक कोलतार का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमे 02 लोग सवार है। सूचना पर HC सुरेश प्रसाद  रेसक्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर घायल राजकुमार पुत्र नरेंद्र कुंतल, निवासी- भरतपुर, राजस्थान को निकालकर अस्पताल पहुँचाया व एक  मृतक अजय पुत्र प्रह्लाद सिंह, निवासी मथुरा, UP को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया। 

धारचूला के पास काली नदी का जलस्तर बढ़ा कई मकान आये चपेट में

Image
 पिथौरागढ़ – शनिवार की सुबह  03:35 पर पिथौरागढ़ कंट्रोल रूम से  एस  डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई धारचूला में काली नदी का जलस्तर बढ़ने से ब्यास नगर खटोली गाँव में आसपास के कई मकान इसकी जद में आ गए है।  पानी की चपेट में आये मकान में एक महिला के होने की आशंका भी जताई गई।  सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार  रेस्क्यू उपकरणों के साथ  घटनास्थल को रवाना हुए व घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि काली नदी का पानी नदी से लगे घरों में घुस गया जिसमे 12 से 14 लोगो के घर पानी में डूब गये है।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए डूबी हुई महिला पशुपति देवी उम्र -65 वर्ष पत्नी मान बहादुर का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।