Posts

Showing posts from April 25, 2019

शिखर धवन होंगे लुब्रिकेंट्स के ब्रांड एम्बेसडर

Image
देहरादूनः  -  जीएस कैलटेक्स कॉरपोरेशन ,  साउथ कोरिया की  100  प्रतिशत स्वामित्व वाली सब्सीडरी कंपनी जीएस कैलटेक्स इंडिया ने देश में ख़ुद को लुब्रिकेंट्स कैटेगरी में प्रमुखता से स्थापित करने की रणनीति के तहत क्रिकेटर शिखर धवन को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस साझेदारी के तहत शिखर धवन जीएस कैलटेक्स इंडिया के प्रीमियम लुब्रिकेंट्स रेंज और नए व्यापारिक इनिशियेटिव के लिए कंपनी का फेस होंगे। इस साझेदारी के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए जीएस कैलटेक्स इंडिया प्रा. लि. के एमडी एवं सीईओ राजेश नागर ने कहा , “ यह एक नहीं बल्कि कई मायनों में बेहतरीन साझेदारी है ,  ख़ास कर शिख्रर और जीएस कैलटेक्स दोनों ही स्मार्ट परफॉमर्स हैं और अपने क्षेत्र में नए कीर्तिमान बना रहे हैं। जीएस कैलटेक्स स्मार्ट तकनीक ,  प्रिमियम क्वालिटी और स्मार्ट परफॉर्मेंस का प्रतीक है ,  यही ख़ासियतें शिखर की क्रिकेट फ़ील्ड पर देखने को मिलती हैं। वह बहुत ही तेज़कृतर्रार और शानदार खिलाड़ी हैं और बतौर क्रिकेटर देश व विदेश में उनकी सफ़लता हमारे प्रिमियम परफॉर्मेंस ओरियेंटेड उत्पादों क...