Posts

Showing posts from November 24, 2022

शातिर स्कूटी चोर सलाखों के पीछे

Image
देहरादून – पीड़ित प्रीतम सिंह निवासी चूनाभट्टा, रायपुर ने 24 नवम्बर 22 को अपनी स्कूटी चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मु०अ०स० 556/2022 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया।  अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी को टीम गठित की गई। कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर 24 नवंबर 22 को चेकिंग के दौराने   चमनपुरी, राजीव नगर, देहरादून से अभियुक्ता रूकसार उर्फ़ पिंकी पत्नी फरमान निवासी चमनपुरी, राजीव नगर, देहरादून उम्र 27 वर्ष को चोरी की गई एक्टिवा स्कूटी जिसका रंग काला तथा नम्बर UK07DL7548 के साथ गिरफ्तार किया गया। 

नाबालिक का अपहरण कर उत्पीड़न करने वाले दो फरार अभियुक्त हुए गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में पीड़ित ने  31 अक्टूबर 22 को एक लिखित तहरीर दी की मेरी बेटी जिसकी उम्र 17 वर्ष है वो 27 अक्टूबर शाम 5:30 बजे लगभग घर से बाजार सामान खरीदने गई थी। परंतु वह देर रात तक घर नहीं लौटी उसका फोन नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा था जिसे हमने सभी रिश्तेदारों के यहां ढूंढने का प्रयास किया परंतु नहीं मिली जानकारी करने पर मेरी बेटी को गणेश सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम बागी थाना लंबगांव टेहरी गढ़वाल बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाना मालुम हुआ है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-637/2022 धारा-363 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने नाबालिग की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा नाबालिक के परिजनों से तथा अभियुक्त के संबंध में समस्त जानकारी प्राप्त कर सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि नाबालिक को नामजद अभियुक्त गणेश अपने सहयोगी राजेश के साथ बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। नाबा...

सम्पत्ति को बिकता देख तलाकशुदा पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

Image
 देहरादून–  सहसपुर थाने पर सूचना मिली की ग्राम बालूवाला में एक मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सहसपुर ने मौके पर पंहुचकर घटना का निरीक्षण किया तथा मौके पर एस0ओ0जी0 एवं फौरेंसिक टीम को बुलाया गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक गुमान सिंह की बहिन पुष्पा देवी ने किसी अज्ञांत व्यक्ति द्वारा अपने भाई की हत्या करने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र थाना सहसपुर पर दिया जिस पर तत्काल  अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीमों ने सर्विलॉस तथा मार्गो पर लगे लगभग 45 कैमरों का फुटेज चैक किया गया, जिसमें घटना में संलिप्त अभियुक्त रणजीत सिंह  निवासी गजा टिहरी गढवाल को घटना में प्रयुक्त दो सिम कार्ड, दो मोबाईल, एक मोटर साईकिल के साथ थाना सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में मृतक की पत्नी आशा द्वारा बताया गया कि मेरा अपने पति मृतक गुमान सिंह से वर्ष 2013 में तलाक हो गया था। तथा बच्चे मेरे पति के पास ही थे लेकिन मेरा पति मेरे बच्चों व मेरा ख्याल नही रखता था तथा लगातार सम्पत्ति को बेचकर अपने ऐसो आराम पर खर्च कर रखा था। हाल ही में मेरे पति द्वारा बा...