शातिर स्कूटी चोर सलाखों के पीछे
देहरादून – पीड़ित प्रीतम सिंह निवासी चूनाभट्टा, रायपुर ने 24 नवम्बर 22 को अपनी स्कूटी चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मु०अ०स० 556/2022 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया। अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी को टीम गठित की गई। कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर 24 नवंबर 22 को चेकिंग के दौराने चमनपुरी, राजीव नगर, देहरादून से अभियुक्ता रूकसार उर्फ़ पिंकी पत्नी फरमान निवासी चमनपुरी, राजीव नगर, देहरादून उम्र 27 वर्ष को चोरी की गई एक्टिवा स्कूटी जिसका रंग काला तथा नम्बर UK07DL7548 के साथ गिरफ्तार किया गया।