Posts

Showing posts from January 15, 2018

नकारा सरकार और निकम्मा विपक्ष

Image
 देहरादून --त्रिवेंद्र सरकार को अभी साल भर भी पूरा नहीं हुआ लेकिन सियासी गलियारों से लेकर चौराहे चौपालों तक सरकार को लेकर सवाल उठने लगे हैं । सरकार के रोल बैक, जीरो टालरेंस जैसे जुमले, हवाई घोषणाएं, जमीन और शराब में जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी, बेरोजगारों और स्थानीय मुद्दों की अनदेखी और अंदरूनी मतभेद के चलते सरकार कठघरे में है । सरकार के मायने विश्वसनियता, परिपक्वता, ईमानदारी, आत्मविश्वास, व दूरदर्शिता से है, लेकिन इस सरकार में इन सभी का अभाव साफ नजर आने लगा है । सवाल उठने लगा है कि दस महीने पहले तीन चौथाई से अधिक बहुमत से बनी क्या इसी 'मजबूत' सरकार की अपेक्षा की जा रही थी जो दौड़ना तो दूर ढंग से चल भी नहीं पा रही ? क्या इसी सरकार से बड़ी उम्मीदें पाली जा रही हैं, जिसने भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस और सुशासन के दावे के साथ अपनी पारी की शुरूआत की और साल भर से पहले खुद ही अपने दावों को 'सलीब' पर टांग दिया । सरकार को छोड़िये इस बार तो तकरीबन हाशिये पर अटके विपक्ष से भी काफी उम्मीद थी कि जनता के लिये न सही अपने सियासी भविष्य के लिये तो विपक्ष अपनी भूमिका के साथ न्याय करेगा । ले

अगस्त्यमुनि में गैरसैंण स्थाई राजधानी की मांग जनगीत के साथ

Image
रुद्रप्रयाग-  गैरसैंण स्थाई राजधानी की मांग को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में आज रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में स्थानीय लोगों ने जनगीत के साथ मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया। इस मौके पर वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार ने जल्द गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित नहीं किया तो जनता उग्र आंदोलन करेगी। अगस्त्यमुनि में व्यापारियों, छात्रों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने अगस्त्यमुनि कोतवाली से विजयनगर तक जनगीत के साथ मशाल जुलूस निकाला। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 17 सालों से सरकारें स्थाई राजधानी तय नहीं कर पाई हैं। यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। कर्ज के बोझ के तले दबे एक छोटे से प्रदेश में दो-दो राजधानी ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन बनाने की बातें कही जा रही हैं। जिसका विरोध किया जाएगा। गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के बाद ही आंदोलन को समाप्त किया जाएगा।वक्ताओं ने यह भी कहा कि गैरसैंण स्थाई राजधानी बनने से पहाड़ में विकास का विकेन्द्रीकरण होगा। गांव से हो रहे पलायन पर अंकुश लगने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के रास

मुनिकी रेती ऋषिकेश समीप बनने वाले सड़क की समीक्षा

Image
देहरादून - कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में कैलास गेट मुनिकी रेती ऋषिकेश समीप बनने वाले सड़क की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि 2006 में स्वीकृत सड़क की लागत 2013 में 4 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ लगभग हो गयी। फिर भी इसका फण्ड जारी नहीं हो सका।आज इस सड़क की लागत लगभग 50 करोड़ हो गई है।  यह सड़क तीन लेन  की होगी। इस सड़क को छः माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। अपर मुख्य सचिव सचिव लोक निर्माण ओम प्रकाश ने इसके विलम्ब में देरी के लिए जांच हेतु प्रमुख अभियन्ता एवं 2 तकनीकि सलाहकार की कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। कमेटी को निर्देश दिया गया कि सड़क निर्माण में देरी के कारणों का जाँच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दें। 

मुख्यमंत्री ने स्व.राजेन्द्र शाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी

Image
रानीपोखरी-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  स्व.राजेन्द्र शाह इण्टर काॅलेज रानीपोखरी में स्व.राजेन्द्र शाह की नौवीं पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्व.राजेन्द्र शाह किसान पृष्ठभूमि के व्यक्ति थे। उन्होंने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने स्व.राजेन्द्र शाह मेमोरियल समिति की मांगों, राजेन्द्र शाह इण्टर काॅलेज रानीपोखरी के जीर्ण-शीर्ण भवन की जाँच कराकर उनके स्थान पर नवीन कक्षों के निर्माण कराने, रानीपोखरी में स्व.राजेन्द्र शाह की मूर्ति स्थापित करने एवं रानीपोखरी में योगा पार्क के निर्माण पर सहमति व्यक्त की। सरकारी स्तर की किसी योजना को स्व.राजेन्द्र शाह के नाम पर संचालित करने की मांग पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि थानों में रोजगारपरक एलईडी बल्ब निर्माण एवं तकनीकि का प्रशिक्षण एवं उत्पादन कार्य शुरू किया जायेगा। इस केन्द्र का नाम स्व.राजेन्द्र शाह के नाम पर रखा जायेगा। इठारना से कालबन मोटर मार्ग की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वीकृति दे दी गई है। एक सि

एसटीएफ ने दो को गिरफ्तार किया के साथ 08 अवैध कन्ट्रीमेड पिस्टल बरामद

Image
 उधम सिंह नगर-  प्रदेश में असमाजिक तत्वों की गतिविधियों एवं संगठित अपराधों की गतिविधयों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्वेश्य से रिधित अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देशन में चलाये गये अभियान के अन्र्तगत की गई कार्यवाही के फलस्वरूप एसटीएफ कुमॉयू यूनिट की टीम द्वारा 02 अभियुक्तों वसीम अहमद पुत्र अब्दुल नहीम निवासी वार्ड न09 मोहल्ला मस्तान, थाना देवरनिया, जनपद बरेली उ0प्र0 एवं अभियुक्त , अब्दुल नईम पुत्र अमीर अहमद निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 अवैध कन्ट्रीमेड पिस्टल बरामद की गई उपरोक्त सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना पुलभट्टा जनपद  उधमसिंहनगर में शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किये गये उक्त अभियुक्तों से पूछ-ताछ पर उन्होने बताया कि उनके द्वारा बरेली व रिच्छा उ0प्र0 से उक्त अवैध अस्लाहों की खरीद-फरोख्त कर उत्तराखण्ड राज्य के जनपद उधमसिंहनगर एवं नैनीताल में सप्लाई किया जाना था। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछ-ताछ जारी है।  उक्त सराहनीय कार्य में शामिल एस0टी0एफ0 टीम के सदस्यों का विवरण निम्नवत् है - निरीक्षक महेन्द

बुलेट ट्रेन पहाड़ में

आप कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री को ज्ञापन

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल द्रारा विगत दिनों भाजपा मुख्यालय में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल  के जनता दरबार कार्यक्रम में नोटबंदी व जीएसटी से त्रस्त होकर जहर खाकर अपना जीवन समाप्त करने वाले हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश पाँडे के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा समुचित आर्थिक सहायता राशि देने के संबंध में एक ञापन मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को दिये जाने का प्रयास किया गया परन्तु मुख्यमंत्री द्वारा "आप" प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं की गई. यह दूसरी बार हुआ है कि जब जनमुद्दों पर मुख्यमंत्री द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मिलने में मुँह छिपाया गया है. पूर्व में "शिक्षा का अधिकार" के जनमुद्दे पर भी मुख्यमंत्री द्रारा आश्वासन दिये जाने के बावजूद "आप" प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं की गई. "आप" नेताओं का कहना है कि आखिर क्यूँ मुख्यमंत्री द्वारा जनसरोकारों व जनभावनाओं का सामना नहीं किया जा रहा है? मुख्यमंत्री को संबोधित ञापन में कहा गया है कि स्व. प्रकाश पाँडे के परिजनों को राज्य सरकार से मिलने