शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा जैसी करनी वैसी भरनी
देहरादून – शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी व उत्तराखंड भाजपा कांग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके विधायक पुत्र द्वारा बाजपुर के सिक्ख और अन्य समुदाय के लोगों पर गलत मंशा से SC/ST एक्ट में FIR दर्ज़ करवाने की कड़े शब्दों में निंदा करती है। प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहाकि बाजपुर हमले को लेकर भाजपा, सीएम धामी व स्वयं पर लगाए जा रहे। कांग्रेसी आरोपों के जबाब में अरविंद पाण्डेय ने इस समूचे घटनाक्रम को कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई बताते हुए कहा कि यशपाल आर्य अपने पुत्र की गिरती राजनीति चमकाने के लिए बाजपुर के किसान भाइयों पर SC/ST एक्ट कानून का दुरुपयोग कर अन्याय कर रही है। उन्होने ज़ोर देते हुए कहा कि सबसे दुखद है, उनका अपनी ही पार्टी के उनसे नाराज नेताओं-कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने के लिए इतने बड़े पद पर रहते हुए भी SC/ST विक्टिम होने का कार्ड खेल रही है। कल तक दिल्ली से लेकर यूपी उत्तराखंड तक किसान आंदोलन के लिए घड़ियाली आँसू बहाने वाले ये कोंग्रेसी नेता अब अपने राजनैतिक फायदे के लिए उन्ही किस...