Posts

Showing posts from March 20, 2022

राज्यपाल ने बंशीधर भगत को प्रोटैम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई

Image
 देहरादून –  उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)  ने आज प्रातः 10:00 बजे राजभवन में विधान सभा के नव निर्वाचित वरिष्ठ सदस्य बंशीधर भगत को  प्रोटैम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू, प्रमुख सचिव आनंद वर्धन,  राज्यपाल के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे।                   

तुंगनाथ ट्रैक पर ट्रैकिंग को निकले ग्रुप के सदस्य का हुआ स्वास्थ्य

Image
 गोपेश्वर – तुंगनाथ ट्रेक पर ट्रैकिंग के लिए निकले ग्रुप में से एक सदस्य का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया जिस कारण उन्हें रात्रि में वही रुकना पड़ा। इस घटना की जानकारी आज प्रातः थाना उखीमठ द्वारा  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को दी गयी। यह सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुंगनाथ ट्रेक के लिए रवाना हुई। लगभग 3 घण्टे पैदल ट्रैकिंग के पश्चात  एस डी आर एफ टीम उस युवक तक पहुँची। इस युवक की हालत काफी खराब थी जो अत्यधिक थकान व स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण चलने में भी असमर्थ था।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा युवक डॉक्टर राहुल गावा पुत्र कृष्णलाल गावा उम्र 32 वर्ष, निवासी- सैक्टर 09 गुडगांव हरियाणा को प्राथमिक उपचार दिया गया । जिसके पश्चात एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा स्ट्रैचर के माध्यम से अत्यधिक विषम परिस्थितियों में पैदल मार्ग से होते हुए युवक को चोपता पहुँचाया गया ,जहाँ युवक के साथी पूर्व से मौजूद थे। चोपता पहुँचने पर स्वास्थ्य में सुधार होने के पश्चात उक्त युवक द्वारा एस डी आर एफ टीम का बहुत आभार प्रकट किया गया।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022 फॉर सेफ्टी में मिला अवार्ड

Image
देहरादून – देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022 की सेफ सिटी  श्रेणी के अंतर्गत में अवार्ड जीता है। सेफ सिटी श्रेणी में देहरादून स्मार्ट सिटी के दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नामंकन किया गया था। सेफ सिटी के श्रेणी अन्तर्गत देहरदून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे अलग-अलग कार्यो का एक प्रपोजल सबमिट किया गया था। जिसमे शहर को सुरक्षित शहर बनाने के लिए निम्न कार्य किये गए है।  दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत देहरादून शहर में  लगभग 536 अलग अलग स्थानो पर कैमेरे स्थापित किये गएँ हैं। जिसके माध्यम से अब तक कुल चालान 41567 किये जा चुके है।इससे तेज़ वाहन  चलाने  वालों पर रोक लगाई गयी है। इसके अलावा शहर में 107 स्थानो  पर एमरजेंसी कॉल बॉक्स (ECB) स्थापित किये गए हैं।24 स्थानो पब्लिक अनोउंसमेंट सिस्टम(PAS) लगाए गए हैं। 50 वैरेबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड(VMD )  लगाए गए हैं।सिटी एंट्री एग्जिट एवं एंट्री पॉइंट्स  पर 58 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्नाइजेशन  (ANPR) कैमरे स्थापित किये