Posts

Showing posts from March 14, 2018

वायु सेना की पश्चिमी एअर कमाण्ड की मुख्यमंत्री से मुलाकात

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से  सचिवालय में वायु सेना की पश्चिमी एअर कमाण्ड के कमाण्डिंग इन चीफ एअर मार्शल सी.हरि कुमार ने वायु सेना अधिकारियों के एक दल के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उत्तराखण्ड में नयी वायु सेना इकाईयों (यूनिटों) की स्थापना के लिये भूमि की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा हुई। एअर मार्शल सी.हरि कुमार ने मुख्यमंत्री को प्रस्तावित वायु सेना ईकाइयों के सामरिक महत्व के बारे में बताते हुये पर्वतीय भू-भागों में भूमि की आवश्यकता बताई। एअर मार्शल सी.हरि कुमार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को वायु सेना अभ्यासों हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदान किये जा रहे शानदार सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वायु सेना अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार राष्ट्र की सुरक्षा से जुडे हर मसले पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार वायु सेना के सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करते हुए सकारात्मक कार्यवाही करेगी। कई प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री ने सैद्धान्तिक सहमति व्यक्त करते हुए शासन और वायु सेना के अधिकारियों को औप...

फूलदेई छम्मादेई , दैणोद्वार भरभकार योदेई सौ नमस्कार , पूजैद्वार बारम्बार

Image
देहरादून--चैत्र मास का प्रथम दिन , मीन संक्रांति को यहाँ फूलदेई के नाम से पुकारते हैं ।  इस दिन गृहणियां प्रात:काल  उठकर घर की सफाई करके घर की देहली को गेरवे या गोबर-मिट्टी सेलीप कर उसे ऐपणों (मांगलिक आरेखों ) से अलंकृत करती हैं तथा घर की कुमारी कन्याएं उस पर घर की सुख शान्ति कीमंगल कामनाओं  के फूलों को अर्पित करती हैं । यह कहा जाता है कि पहले रक्त,पीत,श्वेत (बुरांस,फ्योंली,कुंज) के फूलों का प्रयोग किया जाता था किन्तु अब उद्यानोद्भव फूलों का प्रचलन है । यह एक माह तक चलता है । "" यह गीत भी  गाती हैं । फूलदेई छम्मादेई , दैणोद्वार भरभकार । योदेई सौ नमस्कार , पूजैद्वार बारम्बार ।इस तरह बालक-बालिकायें मास पर्यन्त ताजे फूलों से द्वार पूजन करतें हैं । बदले में गृहपति पैसौं व मिष्टान्नों से उन्हें सन्तुष्टि प्रदान करते हैं । "यह परम्परा वसन्त ऋतु के प्रारम्भ में होती है इसका वैज्ञानिक कारण यह भी हो सकता है कि इस परम्परा के निर्वहन में बालक- बालिकायें प्रात:काल उठ कर मलयाचल की मधुर वायु का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ कर लाभान्वित हो सकें । अस्तु  जो भी  हो अपनी परम्पर...

फुल फुल माई फुल्या फूल दे दे माई दाल चौंल

Image
 देहरादून-  ​​​​​​​उत्तराखंड के समृद्ध सामाजिक परपराओं मैं एक समरस जीवन के सूत्र छुपे हैं धाद इन्हें नए सन्दर्भों के साथ पुनः सामने ला रही है पद्मश्री बसंती बिष्ट ने फुल्देयी बाल उत्सव का औपचारिक प्रारंभ करते हुए यह कहा फुल्देयी को बाल रचनात्मकता के विभिन्न पहलुओं से जोड़ते हुए धाद ने 50 विद्यालयों के 1000 छात्रों के प्रतिभाग का शुभारम्भ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर रोड के छात्रों के साथ किया गया शुभारम्भ उत्तराखंड की प्रसिद्ध जागर गायिका बसंती बिष्ट और नगर के प्रमुख अस्थि रोग विशेसग्य डॉ जयंत नवानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. चित्रांकन कविता कहानी मैं विद्यालय के 100 छात्रों ने प्रतिभाग किया स्वागत करते हुए  शैक्षिक एकांश की तरफ से नीलम बिष्ट ने कहा कि धाद शैक्षिक एकांश शिक्षकों द्वर गठित वो समूह है जो शिक्षकों को अपने छात्रों के साथ उनके रचनात्मक क्रियाशीलता के लिए बनाया गया है   जिसमे पुरे माह 1000 छात्र विभिन्न विद्यालयों मैं अपनी पसंद की विधाओं मैं स्वयं को अभिव्यक्त करेंगे. आयोजन का समापन 13 अप्रैल को उनकी एक विषद कार्यशाला के साथ होगा पूर्व नि...

केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यो का लिया जायजा

Image
देहरादून-मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, आयुक्त गढवाल दिलीप जावलकर ने  केदारनाथ धाम में पहुँचकर वहा चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने धाम मे पैदल निरीक्षण के दौरान एम-आई 26 से सरस्वती पुल तक निर्माण किए जा रहे रास्ते को 10 अप्रैल से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि समयान्तर्गत कार्य पूर्ण न करने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। केदारनाथ मन्दिर का दृश्य बाधित न हो इसके लिए रास्ते के दोनो ओर लाइटनिंग, सुरक्षा दीवार निर्मित करने के निर्देश दिए। केदारनाथ मे 50 फीट रास्ते के पीछे उपस्थित मकानों को ध्वस्त कराने व उनकी पैमाइश करने के साथ ही क्षतिग्रस्त होने वाले मकान निवासियों के अन्यत्र ठहरने की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। धाम में एमआई-17 हैलीपेड के पीछे लगाई गई पत्थर काटने की मशीन को संचालित करने व निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश क्रमशः लोनिवि व विद्युत विभाग को दिए। सोनप्रयाग में प्रतिदिन कारीगरों द्वारा तराश कर तैयार किए जा रहे पत्थरों को धाम में समय से पहुँचाने के निर्देश लोनिवि विभाग को दिए। कहा कि निम...

एसटीएफ के हत्थे चढ़े ठग

Image
  देहरादून--स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड को विगत दिनों से गोपनीय रूप से सुचना प्राप्त हो रही थी कि उत्तराखण्ड, उप्र एवं दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ व्यक्तियों द्वारा कम्पनी स्थापित कर जनता से जमीन के नाम पर एफडी/आरडी बनाकर धनराशि दुगना करने का लालच देकर भारी संख्या में लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी/धोखाधड़ी की जा रही है, जिन्होने अपनी वेबसाईट बनाकर प्रचारित-प्रसारित किया गया था, वेबसाईट में लोगों को अपनी कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ को बढ़ाचढा कर लोगों को भम्रित कर अपनी कम्पनी में धन निवेश करने हेतु प्रेरित किया जा रहा था। इसी परिप्रेक्ष्य में वादी देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर थाने मे युनाईटेड एग्रो लाईफ इण्डिया लि0 कम्पनी के निदेशकों के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें जांचोंपरान्त साईबर थाने पर  एफआईआर न0- 3/18 धारा 420, 120बी भादवि एवं 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त प्रकरण को रिधिम अग्रवाल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ गम्भीरता से लेते हुये इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने हेतु एसटीएफ/साईबर थाने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अजय सिं...

सांसद के सी त्यागी पहुंचे मां गंगा की शरण में

Image
ऋषिकेश--राज्यसभा, सांसद संसदीय स्थायी समिति, उद्योग विभाग, के सी त्यागी अपने परिवार तथा दिल्ली की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होने परमार्थ गंगा तट पर होने वाली विश्व विख्यात माँ गंगा की आरती में सहभाग किया।सांसद  के सी त्यागी और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया।स्वामी ने त्यागी एवं मालीवाल से विभिन्न सामाजिक एवं पर्यावरण सम्बंधी विषयों पर विश्द  चर्चा की साथ ही महिला सशक्तिकरण, दहेज प्रथा, बाल विवाह, बिहार प्रांत में स्वच्छता और शौचालय के प्रति लोगों को जागरूक करने, युवाओं के लिये कौशल विकास कार्यक्रम एवं युवाओं की चिंतन शैली को सकारात्मक दिशा देने हेतु कार्यशालाओं के आयोजन पर चर्चा हुई जिससे महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को कम किया जा सके। स्वामी ने महिलाओं एवं युवाओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने तथा बिहार एंव उत्तरप्रदेश प्रांतों के लिये स्वच्छता, स्वच्छ जल एवं इन राज्याें को खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। स्वामी ने हाल ही में सम्पन्न हुये गं...