आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय मैं नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
देहरादून – आजाद डिमरी तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष बेरोजगार आयुर्वेदिक फार्मसिस्ट संघ द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर जनवरी वर्ष 2019 में अपराध संख्या 13/19 धारा 420 406 506 अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें डिमरी का आरोप था कि मृणाल धूलिया द्वारा उनके उनके कई साथियों से फार्मेसिस्ट के पदों को सृजित करने एवं फार्मसिस्ट के पदों पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर करीब ₹54 लाख ठग लिए गए एवं नियुक्ति नहीं दिलाई गई। एवम बाद में कुल 87 लाख के चेक दिए लेकिन सभी बाउंस हो गए। इस शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। लेकिन मृणाल धूलिया परिवार सहित देहरादून से फरार हो गया।पुलिस द्वारा धूलिया की सघनता से तलाश की जा रही थी लेकिन मृणाल धूलिया द्वारा उच्च न्यायालय से अरेस्टिंग स्टे प्राप्त कर लिया था। जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा मृणाल धूलिया को पुलिस के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। लेकिन धूलिया उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार भी पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। जिस पर थाना पुलिस टीम विवेचक द्वारा न्यायालय में रिपोर्ट प्रेषित की गई...