Posts

Showing posts from July 14, 2020

रूरल ग्रोथ सेंटर राज्य की सभी न्याय पंचायतों में खोले जाएंगे- मुख्यमंत्री

Image
टिहरी–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी जनपद के ख्यार्सी ग्राम में ‘एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर’ के नवनिर्मित भवन ‘ग्राम्यनिधि’ का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ग्रोथ सेंटर नई परिकल्पना है। इस तरह के सेंटर राज्य की सभी न्याय पंचायतों में खोले जाएंगे। अभी तक 96 ग्रोथ सेंटर स्वीकृत किए जा चुके है। इनसे भविष्य की टाउनशिप विकसित होंगी। स्थानीय संसाधनों के अनुरूप ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं। इससे स्थानीय किसान अपने उत्पाद यहां बेच सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी जनपद के ख्यार्सी ग्राम में ‘एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर’ के नवनिर्मित भवन ‘ग्राम्यनिधि’ का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि किसानों के उत्पादों की बिक्री उनके घर के पास ही हो जाए। ग्रोथ सेंटर बनने से आढ़ती व व्यापारी उत्पाद खरीदने यहां आ सकेगे। इससे किसानों को अच्छी कीमत मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक सहकारिता के माध्यम से किसानों को बिना ब्याज के 1 लाख रूपए तक का ऋण दे रहे हैं, अब हमने इसकी सीमा 3 लाख रूपए कर दी है। अब किसान बिना ब्याज के 3 ...

एम्स के कोविड आइसोलेशन वार्ड में नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पाॅजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जो कि एम्स संस्थान के कोविड आइसोलेशन वार्ड में पोस्टेड नर्सिंग ऑफिसर हैं। नर्सिंग ऑफिसर को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है,  इस बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि अमित ग्राम, गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी एक 27 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के कोविड आइसोलेशन वार्ड में बतौर नर्सिंग ऑफिसर तैनात हैं। उन्हें बीती 9 जुलाई से बुखार व शरीर में दर्द की शिकायत थी,लिहाजा वह तीन दिन होम आइसोलेशन में रहे। बुखार व शरीर में दर्द की समस्या बढ़ने पर वह 12 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनका कोविड सेंपल लिया व उन्हें इमरजेंसी में भर्ती रखा गया। सेंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें एम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों के बाबत स्ट...

एम्स में मरीजों व तीमारदारों के लिए सौर ऊर्जा से संचालित ऑटो वॉक

Image
 ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) में मरीजों व तीमारदारों की सुविधा के लिए बने उत्तराखंड के पहले ऑटो वॉक का एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले ऑटो वॉक से लोगों को संस्थान के चारों भवनों में आवागमन की सुविधा मिलेगी। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने एम्स में नवनिर्मित ऑटो वॉक का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह ऑटो वॉक एम्स संस्थान की चार बिल्डिंगों मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, ओपीडी ब्लॉक व ट्रॉमा सेंटर को आपस में जोड़ेगा। बताया कि इससे मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ साथ एम्स फैकल्टी, चिकित्सकों व स्टाफ को एक से दूसरे भवन में आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। बताया कि लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए जल्द ही ऑटो वॉक का लोकार्पण किया जाएगा। एम्स के अधीक्षण अभियंता अनुराग सिंह व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जनसुविधा के लिए बनाए गए ऑटो वॉक का प्रावधान एम्स संस्थान के डीपीआर प्रोजेक्ट में किया गया था, जिसका निर्माण कार्यदायी एजेंसी द्वारा किया गया है। उन्हो...