Posts

Showing posts from December 11, 2021

रात घर में लगी आग पर काबू पाया

Image
 उत्तरकाशी - बड़कोट, कृष्णा गांव के एक मकान लगी आग, एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किया काबू।देर रात्री एसडीआरएफ टीम को उत्तरकाशी कंट्रोल रूम से  सूचना प्राप्त हुई कि बड़कोट के पास कृष्णा गांव के एक मकान में आग लगी है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से आरक्षी सहदेव राणा के नेतृत्व में एक सब टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ ,जिला पुलिस व फायर ने संयुक्त अभियान चलाकर  कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। और आग को पूरी तरह से बुझाया गया। जिससे बड़ी अनहोनी होने  से बच गई व कोई जानहानी नहीं हुई। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में आरक्षी सहदेव राणा के नेतृत्व में आरक्षी विपिन आर्य, आरक्षी संदीप पंवार,आरक्षी अनमोल, पैरामेडिक्स आशीष भंडारी,  इलेक्ट्रिशन सुलेमान व ड्राइवर आशीष चौहान शामिल रहे।

भारतीय थलसेना को मिले 319 युवा सैन्य अधिकारी

Image
देहरादून  –  भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  बतौर निरीक्षण अधिकारी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में नए सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया। तो वही जेंटलमैन कैडेट्स ने आर्मी के झंडे को झुका कर सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत को श्रद्धांजलि दी।   पीओपी के साथ ही आज भारतीय थल सेना को 319 युवा जांबाजों की टोली मिल गई। इसके साथ ही मित्र देशों के 68 कैडेट भी पास आउट हुए। पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 387 जेंटलमैन कैटेड बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अभिन्न अंग बन गए हैं।इनमें 319 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले हैं। जबकि 68 युवा सैन्य अधिकारी आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका,  नेपाल, मालद्वीव, म्यांमार, तंजानिया व तुर्किमेनिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने हैं। इसके बाद देहरादून स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 63 हजार 668 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें ...

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
 मसूरी –कोतवाली मसूरी में शिकायतकर्ता (पीड़िता) ने गुरूवार को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया  जिसमें पीडिता द्वारा यह आरोप लगाये गये कि 05 दिसम्बर 21 को आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया हैं। इस बलात्कार की घटना की गंभीरता के देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने को आदेशित किया गया। जिस पर थाने में मु0अ0सं0 52/2021 धारा 376 भादवि बनाम मोहन सिंह दानू पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक पिंकी पंवार थाना कैन्ट द्वारा प्रारम्भ की गयी।सभी कानूनी विवेचना के उपरान्त अभियुक्त मोहन सिंह दानू उम्र 29 वर्ष पुत्र स्व0 हिम्मत सिंह नि0 ग्राम खुन्ती पोस्ट खुन्ती थाना बलवाकोट तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ को आज शनिवार 11 दिसम्बर को  गिरफ्तारी का कारण बताकर पुलिस हिरासत लिया गया।