Posts

Showing posts from July 12, 2022

गंगा नदी में गिरी कार चार थे सवार

Image
कौड़ियाला –  एसडीआरएफ को पुलिस चौकी  से प्रातःकाल  सूचना मिली कि कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गिर गई है। सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट बयासी से रेस्क्यू टीम तत्काल  घटनास्थल हेतु रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थतियों में रोप की सहायता से खाई में उतर कर नदी के किनारे तक पहुँचने पर सर्चिंग कि गई तो  एस डी आर एफ टीम को नदी किनारे गाड़ी की नम्बर प्लेट,कैरी बैग,मोबाइल व आधार कार्ड मिले जिससे ये अनुमान लगाया कि गाड़ी नदी में गिर गई है।  नदी का जलस्तर बढ़ा होने व बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण पोस्ट ढ़ालवाला से डीप डाविंग टीम को भी मौके पर बुलाया गया। उक्त दोनों टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहां पर पंकज शर्मा का आधार कार्ड मिला। पंकज शर्मा के परिजनों से संपर्क करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि  10 जुलाई 22 को पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 52 वर्ष, गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 40 वर्ष,नितिन पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ  उम्र 2...

कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गिरी सवार लापता

Image
  देहरादून – पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गिर गई है। सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट बयासी से रेस्क्यू टीम  घटनास्थल पर रवाना हुई है। रेस्क्यू टीम ब्यासी से एच सी सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी है। गाड़ी का नंबर  UP15AD-2158 है।सर्चिंग जारी है। सूचना पर थाना मुनीकीरेती से बताया गया कि गाड़ी नदी में गिरी है डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है।एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम को भी  घटनास्थल को रवाना किया गया।

केदारनाथ धाम में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम हुआ स्थापित

Image
 रुद्रप्रयाग – केदारनाथ में 2013 में आई आपदा के बाद लगातार वैज्ञानिक  एक नई तकनीकी को विकसित करने में लगे हुए थे। जिससे उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में वहां  मौसम के बदलाव का पता चल सके और उसकी चेतावनी तीर्थयात्री और पर्यटक को समय से मिल जाये और समय रहते हुए किसी सुरक्षित स्थान पर शरण ले सकें। इसी प्रयास को आईआईटी के वैज्ञानिकों ने सार्थक किया और केदारनाथ धाम में पल-पल बदलते मौसम की जानकारी केदारनाथ धाम में जाने वाले तीर्थ यात्रियों को अब आसानी से प्राप्त हो सकेगी।इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आईआईटी कानपुर के प्रो. इंद्रसेन से संपर्क कर केदारनाथ धाम में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम को स्थापित करने को कहा गया।           जिलाधिकारी से हुई बात के बाद आईआईटी कानपुर के प्रो. इंद्रसेन द्वारा केदारनाथ धाम में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम लगाने का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए सिस्टम स्थापित किया  जिससे जल्द ही मौसम संबंधी गतिविधियों की रीडिंग प्राप्त की जा सकेगी। केदारनाथ धाम में वेदर सिस्टम के स्थापित होने से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों, यात्र...

प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनावों के सम्बंध में की चर्चा

Image
 हरिद्वार – उत्तराखंड कांग्रेस ऐसा लगता है जैसे दो खेमो में बट्टी हुई है। क्योंकि हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव होने हैं और इसकी तैयारी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने  अभी तक कोई पहल नहीं की है वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अभी तक किसी भी प्रकार की बैठकों में शामिल नहीं हुए हैं।  लेकिन कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज हरिद्वार स्थित जयराम आश्रम पहुंचकर पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी से भेंट की तथा स्थानीय कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं से आगामी पंचायत चुनावों के सम्बंध में चर्चा की।इस दौरान पूर्व काबिना मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक ज्वालापुर इंजीनियर रवि बहादुर, पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण, एससी विभाग अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री डॉ0 संजय पालीवाल, रुड़की से प्रत्याशी रहे पूर्व मेयर यशपाल राणा, डोईवाला से प्रत्याशी रहे गौरव चौधरी, महानगर देहरादून अध्यक्ष लालचंद शर्मा, हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष धर्मपाल, शहर अध्यक्ष हरिद्वार  संजय अग्रवाल, ऋषिकेश शहर अध्यक्ष  सुधीर राय सहित ...

वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार

Image
 सेलाकुई – कंट्रोल रूम ने सेलाकुई थाना को सूचना दी की सेलाकुई थापा गली मे एक कमरे मे एक वृद्द महिला चित अवस्था में पडी है। सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो मौके पर एक वृद्द महिला शिमला देवी पत्नी रामस्वरूप उम्र 75 वर्ष मूल निवासी ग्राम रामपुर मनिहारान थाना रामपुर मनिहारान, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी थापा गली सेलाकुई, जनपद देहरादून कमरे में बिस्तर पर चित अवस्था में पड़ी हुई थी। कुछ समय पश्चात मृतिका का पुत्र प्रदीप भी मौके पर पहुंचा। मृतका के परिजनों की मौजूदगी में महिला पुलिसकर्मी द्वारा मृतका के शव का निरीक्षण कराया गया तो मृतक महिला के गले पर हल्के काले धब्बे दिखाई दिए, जिस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, पर मृतका के कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करते हुए मृतका के शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई और शव को पोस्टमार्टम मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया। परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई की मृ...