Posts

Showing posts from March 7, 2022

चीला पावर हाउस के पास गंगा नदी में दिल्ली के दो युवक डूबे

Image
ऋषिकेश - सोमवार देर शाम एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली की  02 लड़के चीला पावर हाउस में डूब गए है, जिनकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम मय राफ्ट व आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों  के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि  04 लड़के दिल्ली नजफगढ़ से यहां घूमने आए थे।जिनमे से दो लड़कों का अचानक पैर फिसल जाने के कारण वे गंगा नदी में डूब गए। लापता लड़को के नाम पंकज उम्र - 25 s/ o अनूप सिंह द्वारिका दिल्ली, प्रमोद उम्र - 25 s/o विनोद कुमार नजफगढ़ दिल्ली के  रहने वाले हैं।   एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन आरम्भ किया गया है। अभी तक लापता का कोई सुराग नही लग पाया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।  

11 राज्यों के आईएफएस अधिकारी मिलेंगे जल गुणवत्ता सुधार के लिए

Image
देहरादून ‌–   वन पारिस्थितिकी और जलवायु परिवर्तन प्रभाग एफआरआई देहरादून भारतीय वन सेवाओं के अधिकारियों के लिए जल गुणवत्ता सुधार के लिए वन प्रबंधन पर एक सप्ताह का अनिवार्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्देश्य वन जल विज्ञान से संबंधित मुद्दों की समझ विकसित करना, प्रबंधन योजना विकसित करना और वानिकी सुधार द्वारा पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए नीतियां विकसित करना है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में केरल, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, उत्तराखंड, ओडिशा और राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली राज्यों के 17 आईएफएस अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण की शुरुआत डॉ. वी.पी. पंवार, प्रमुख, वन पारिस्थितिकी और जलवायु परिवर्तन प्रभाग के स्वागत भाषण से हुई। उसके बाद निदेशक,एफआरआई एवं महानिदेशक, आईसीएफआरई अरुण सिंह रावत ने अपने उद्घाटन भाषण में वनों और वानिकी जल विज्ञान सेवाओं के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए । उन्होंने प्रतिभागियों को एफआरआई द्वारा किए गए वानिकी जल विज्ञान अध्ययनों के बारे में अवगत कराया और एफआरआई द्वारा तैयार की गई गंगा और यमुन

मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने लगाई फांसी

Image
 देहरादून –  थाना सेलाकुई पर सूचना मिली की राजावाला भाऊवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगा दी है। इस सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक दिनेश चमोली को आवश्यक पुलिस बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए वहां पहुंचने पर पाया कि विनोद पंत पुत्र दिनेश पंत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पांणखी पोस्ट ऑफिस चाकी सैण थाना थलीसैण जनपद पौडी गढवाल हाल निवासी राजावाला सेलाकुई एक रस्सी के सहारे पंखे से झूल रहा था। जिसको तत्काल रस्सी से नीचे उतारकर नियमानुसार वीडियोग्राफी फोटोग्राफी कर तत्काल सरकारी अस्पताल सहसपुर ले गए जहां पर में चिकित्सकों द्वारा विनोद को मृत घोषित किया गया घटना की सूचना घर से आ रहे हैं पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि मृतक विनोद पंत वर्तमान समय मे मोहन प्रसाद गौड़ पुत्र माधवानंद गौड निवासी राजावाला सेलाकुई देहरादून की गौड रसोई रेस्टोरेंट मैं काम करता था जो काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात जैसी सूरत होगी वैसी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।