Posts

Showing posts from February 25, 2020

जन्मदिन,शादी की सालगिरह पर लगऐ पौधे

Image
देहरादून– क्लेमेंट टाउन में मिलिट्री कैंप परिसर में मेरा पेड़- मेरा दोस्त अभियान के तहत मित्र रूप में पूजा अर्चना के बाद देववृक्ष रुद्राक्ष व फलदारी लीची, जामुन के पौधों का रोपण मैं वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में तथा ब्रिगेडियर सुभाष पंवार अध्यक्ष कैंट बोर्ड, सीईओ अभिषेक राठौड़ की गरिमामय उपस्थिति में श्रेष्ठिता सोनी व श्रेष्ठ सोनी ने अपने परिवार संग अपने जन्मदिन पर पौधों का रोपण किया तथा पौधे उपहार में भेंट भी किये। इस अनोखी पहल पर पौधारोपण में कैंट अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया और अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह व पारिवारिक शुभ अवसर पर एक एक पौधा लगाने का संकल्प भी लिया।         ब्रिगेडियर सुभाष पंवार ने कहा जिस प्रकार से पर्यावरण में बदलाव आ रहा हैं। उसे समय से हमें रोकना होगा ताकि एक संतुलित वातावरण बन सके, इसे हम पेड़ पौधों को लगाकर बना सकते हैं। यह वृक्षमित्र डॉ सोनी की बहुत अच्छी पहल हैं।  उन्होंने अपने बच्चों के जन्मदिन पर हमारे कैम्प परिसर में पौधों का रोपड़ किया हैं। यह बहुत की सराहनीय पहल है में उन्हें इस पुनीत कार्...

स्मैक की तस्करी में दो शातिर गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश–कम उम्र में ज्यादा पैसे कमाने की चाह उत्तराखंड के नौजवानों को नशे की तरफ आकर्षित कर रही हैं। प्रदेश में ज्यादातर नशे की सप्लाई में नाबालिग या कम उम्र के युवक शामिल हो रहे हैं। आए दिन पुलिस के छापों में पकड़े जाने वाले ज्यादातर युवक  कम उम्र के ही होते हैं। पुलिस ने दो शातिर कृष्णा यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश उम्र 19 वर्ष दूसरा गौतम शाह पुत्र ज्ञान चंद शाह निवासी गली नंबर 5, हाल किराएदार- दीपक पुत्र रमेश चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 23 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। मादक पदार्थों एवं नशे को जड़ से समाप्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान चला रहा है। जिसमें पुराने नशा तस्करों का सत्यापन हो रहा हैं। पुलिस टीम द्वारा नया रेलवे स्टेशन के पास इंदिरानगर जाने वाले रास्ते पर, संदिग्ध दो लड़कों को चेकिंग के लिए रोका तो उनके पास  से अलग अलग (11.40 व 9.04) कुल 20.44 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹30,000/-( तीस हजार रुपये) हैं।अभियुक्तो के विषय मे अन्य जनपदों से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। ...

देवस्थानम पर कोर्ट से कोई स्टे नहीं मिला- सी एम

Image
देहरादून–चारधाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर बोले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाकि हमारा मकसद है की तमाम यात्री जो यहां आते हैं। उनका ठीक से स्वागत हो और उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिलें। जो भविष्य की जरूरत है देवस्थानम बोर्ड उसको पूरा करे ऐसी अपेक्षा के साथ उसका गठन किया गया है।अभी जो जानकारी हमें मिली है कोर्ट से कोई भी स्टे इस पर नहीं मिला हैं। और इसका अध्ययन किया जा रहा।