Posts

Showing posts from October 29, 2020

कांग्रेस का मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर राजभवन कूच

देहरादून–उच्च न्यायालय द्वारा झारखण्ड घूस काण्ड के मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सी.बी.आई. जांच के आदेश पर कांग्रेस जन का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं प्रदेश प्रभारी  देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग एवं सीबीआई जांच की अनुमति दिये जाने की मांग को लेकर    प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से राजभवन के लिए कूच किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश, एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, सहप्रभारी राजेश धर्माणी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और विधायक सहित बडी संख्या में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहें। भारतीय जनता पार्टी ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच स्थगित कर दी गई हैं।

आप का मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर सीएम आवास कूच

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आवास घेराव के लिए कूच किया। आम आदमी पार्टी की मांग थी, कि  मुख्यमंत्री पर लगे आरोप के चलते उन्हें पद की गरिमा को देखते हुए, मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए । जिस तरह से उन पर संगीन और गंभीर आरोप लगे हैं ,उसके चलते उनको इस पद पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है।  इसी को लेकर आप कार्यकर्ता दिलाराम बाजार से मुख्यमंत्री आवास की तरफ नारे लगाते हुए कूच किया । इस दौरान  रास्ते में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर, हाथीबड़कला के समीप आप कार्यकर्ताओं को रोका । आप कार्यकर्ता इस्तीफे की मांग पर डटे रहे , जिससे आप कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई ।आप कार्यकर्ता  नारे लगाते हुए सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर वहीं बैठ गए ।उनकी मांग थी मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा, पिछले चार सालों से ,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जीरो टॉलरेंस की बात करते रहे, लेकिन वह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । उनको उत्...

मुख्यमंत्री के खिलाफ जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

Image
देहरादून– भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक् बंशीधर भगत ने उच्चतम न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश को स्थगित किए जाने पर स्वागत करते हुए कहा कि यह आदेश बहुत महत्वपूर्ण है और और मुख्यमंत्री को बदनाम करने तथा सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने वालों को तगड़ा झटका लगा है ।साथ ही कांग्रेस जो इस मामले पर हाय तौबा मचा रही थी के लिए बहुत शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई है और वह चेहरा दिखाने लायक़ नहीं रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत ने एक बयान में कहा कि  उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय नैनीताल के उस आदेश जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे को स्थगित करने का जो निर्णय दिया है हम उसका स्वागत करते हैं ।यह निर्णय कई अर्थों में महत्वपूर्ण है ।इस निर्णय से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को और सरकार को बदनाम व अस्थिर करने की कोशिश असफल सिद्ध हो गई है और इस षड्यंत्र में शामिल लोगों को झटका लगा है । उच्चतम न्यायालय ने इस बात पर स्वयं आश्चर्य व्यक्त किया है कि इस प्रसंग में न तो मुख्यमंत्...