Posts

Showing posts from December 28, 2018

भीमल के रेशे से बने चप्पलों की मांग

Image
देहरादून -  आयोजक उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय ,  देहरादून एवं प्रायोजक विकास आयुक्त (हथकरघा) भारत सरकार द्वारा नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में दिन प्रतिदिन लोगों का अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है यह प्रदर्शनी  9  जनवरी तक चलेगी। राष्ट्रीय हैण्डलूम प्रदर्शनी में  17  राज्यों के  200  स्टॉलों में से उत्तराखण्ड के लगभग  45  स्टॉल लगाये गये हैं। जिसमें नैशनल हैण्डूलम एक्सपों में उत्तराखण्ड उद्योग विभाग के हिमाद्रि ब्राड़ स्टॉल में लगे सामानों को दूनवासीयों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।   कहकशां नूरी व कुंवर सिंह ने बताया कि नैशनल हैण्डूलम एक्सपों में हिमाद्रि के लगे स्टॉल में ऋषिकेश के ढालवाला में निर्मित भीमल के रेशे से बने चप्पलों की काफी मांग है उन्होंने बताया कि यह चप्पल फ्रांस में भी निर्यात किया गया है। इसके अलावा रिंगाल से बने सामान लैम्प ,   फूलदान ,   रिंगाल टोकरी काफी पसंद किये जा रहे हैं। दूनवासियों को अंगूरा से बने सॉल ,   टोपी ,   मफलर ,   स्वेटर व लेडिज शिल्क स्टॉल एवं सॉल भी काफी पसंद किये जा रहे हैं। गिरीश चन्द्र ने बताया कि  12  सालों से

सेना ने दी होती एनओसी तो न होती घटना : विधायक जोशी

Image
देहरादून -   मसूरी विधानसभा क्षेत्रार्न्तगत गढ़ी कैंट के वीरपुर में पुल गिरने से दो व्यक्तियों की मौत पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से बहुत ही स्तब्ध है। उन्होनें सिनर्जी अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। विधायक जोशी ने कहा कि पुल की जीर्णशीर्ण स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा 237 लाख के आगणन को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वीकृति प्रदान कर इस योजना का शिलान्यास भी कर दिया है। बताया विगत 09 दिसम्बर को गढ़ी कैंट में 32 मीटर स्पान के नये पुल के निर्माण का शिलान्यास हो गया है और बहुत जल्द पुल निर्माण का कार्य पूर्ण होगा। उन्होनें कहा कि सेना द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र न दिये जाने के कारण यह हादसा हुआ।बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व जीओसी सब एरिया से पुल निर्माण के लिए अनुमति चाही गयी थी और बताया था कि पुराने पुल को धरासाही कर वैली पुल बनाये जाने की योजना है तथा इसके समानान्तर नया पुल तैयार किया जाऐगा किन्तु सेना ने इसकी अनुमति नहीं दी।  उन्होनें कहा कि वह पूर्ववर्