Posts

Showing posts from March 8, 2022

राजभवन के प्रागंण में वसन्तोत्सव-2022 का शुभारम्भ

Image
 देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को राजभवन के प्रागंण में वसन्तोत्सव-2022 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर श्रीमती गुरमीत कौर भी उपस्थित थी।  इस वर्ष वसन्तोत्सव का शुभारम्भ उत्तराखण्ड के लोकपर्व फूलदेई के आयोजन के साथ किया गया।  राज्यपाल द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पुष्पों की लड़ी काटकर एवं शान्ति के प्रतीक गुब्बारे हवा में छोड़कर किया गया।राज्यपाल ने डाक विभाग द्वारा इस वर्ष के लिये चयनित यमुना तुलसी पर डाक एवं तार विभाग द्वारा जारी किये। गये डाक कवर का विमोचन भी किया। यमुना तुलसी एक बहुवर्षीय सुगन्धित पौधा है, जिसकी ऊॅचाई लगभग 1.5 मीटर होती है, इसकी शाखाएं हरी या गहरे लाल, भूरे व बैंगनी रंग की होती हैं। यह पौधा पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित धामों में बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस पौधे को यमुनोत्री धाम में देवी यमुना को अर्पित किया जाता है।  इस अवसर पर उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं (केन्द्रपोषित, राज्य सैक्टर एवं जिला सैक्टर) के अन्तर्गत कास्तकारों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त कर योजनाओं के पारदर्शितापूर्ण क्...

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन में डकैती के प्रयास करने वाला अभियुक्त दिल्ली से गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  20 जनवारी 22 की मध्य रात में अज्ञातों द्वारा प्रिंस चौक देहरादून स्थित मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन शाखा की सुरक्षा में नियुक्त गार्ड को बंधक बनाकर मुख्य चैनल गेट व अन्य तालों को तोडकर मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के स्ट्रांग रूम में घुसकर स्ट्रांग रूम को गैस कटर व अन्य उपकरणों के माध्यम से काटने का प्रयास किया गया। लूट के प्रयास की घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा ऋषिपाल सिह, मैनेजर  मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन शाखा प्रिंस चौक द्वारा थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 47/2022  धारा 393 भादवि पंजीकृत कराया गया। संगठित अपराध की  घटना के दृष्टिगत उच्चधिकारियों द्वारा ऐसे संगठित अपराधो में लिप्त अन्तर्राज्जीय गैंग की धरपकड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून द्वारा स्वयं के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय कर सी0सी0टी0वी0 फुटेजों को चैक किया गया तथा एस0ओ0जी0 टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से भी  घटना में संलिप्त गैंग को ट्रेसआउट करने को सभी बिन्दुओं पर काम किया गया। घटना के अनावरण तथा अ...