Posts

Showing posts from April, 2021

पैसे वसूली करने के लिए वसूली एजेंटों ने व्यक्ति का अपहरण किया

Image
 देहरादून – थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश मसूरी रोड पर स्थित निर्माणाधीन मेगा काउंटी सोसायटी मैं एक व्यक्ति दानिश का अपहरण करने के उद्देश्य से हथियारों के साथ आए हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेजी। मेगा काउंटी निर्माणाधीन सोसाइटी पर पहुंचकर देखा कि दानिश पुत्र इकराम निवासी  हुसैनपुर बुढ़ाना मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी कुठालगेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष जो मेगा काउंटी सोसाइटी में फैब्रिकेटिंग का काम करता है। का अपहरण कर व जबरन वसूली करने के लिए दो बदमाश उससे हथियारों के बल पर जबरदस्ती उठा कर ले जा रहे है। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को मौके पर ही अवैध खुखरी और चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनो अभियुक्तों नाम पता पूछा तो अपना नाम सौरव प्रधान पुत्र स्वर्गीय अजय सिंह प्रधान निवासी ग्राम हरछावाला तपोवन उम्र 31 वर्ष बताया वह दूसरे ने अपना नाम प्रदीप नीरज पुत्र प्रभु दास नीरज मकान नंबर 21 आमवाला तरला शास्त्रीपुरम उम्र 21 वर्ष बताया पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि हम दोनों मियांवाला निवासी नील अरुण  के लिए काम करते हैं नील

पत्रकारों को सरकार की ओर से केवल कागज़ी सहायता

Image
देहरादून – प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण कई पत्रकार साथी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए और उस वायरस से पीड़ित वह व उनके परिवार हो रखे हैं। जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने कदम उठाते हुए पत्रकारों की सहायता के लिए कोविड-19 की किट  जरूरतमंद पत्रकारों को दे रहे हैं जिन्हें अभी तक सरकार के द्वारा यह किट उपलब्ध नहीं कराई गई है। कोविड-19 महामारी के बीच योद्धाओं की तरह मैदान में डटकर सामना करने वाले कलम वीरों की दुर्दशा आज वाकई कलम भी रो रही है,पत्रकारों को सरकार की ओर से केवल कागज़ी सहायता की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कड़ी निंदा करता है। जहां सरकार की ओर से पत्रकारों की समस्याओं के लिए नोडल अधिकारियों के नियुक्ति तो की गई है नोडल अधिकारी जिला सूचना अधिकारी हैं जो जिलों के हकीमो के साथ व्यस्त हैं। पत्रकार जो दूसरों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं वह भी स्वयं पीड़ित है उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है अस्पताल में बेड के लिए भी उन्हें स्वयं प्रयास करना पड़ रहा है होम कवरन्टीन पत्रकार को कोविड-19 किट के लिए जगह-जगह फोन करना पड़ रहा है। श्र

चारधाम यात्रा स्थगित, केवल तीर्थ पुरोहित ही करेंगे नियमित पूजा पाठ: मुख्यमंत्री

Image
देहरादून– राज्य में कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धामों के कपाट निर्धारित समय पर ही खुलेंगे और तीर्थ-पुरोहित मंदिरों में नियमित रूप से पूजा-पाठ करेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर चारधाम यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। गढ़ी कैंट स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चार धामों में केवल तीर्थ पुरोहितों को ही नियमित पूजा पाठ की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की किसी को अनुमति नहीं होगी, केवल तीर्थ-पुरोहित ही पूजा करेंगे। स्थानीय जिले के निवासी भी मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नियमित समय पर ही चारधाम के पट खुलेंगे और तीर्थ-पुरोहित ही पूजा करेंगे बाकी देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा अभी बंद है। मुख्यमंत्री तीरथ रावत  ने कहा कि पूरे देश में इस समय कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उत्तराखण्ड में भी लगातार कोविड के माम

फिर हुआ शुरू कोविड-19 कन्ट्रोल रुम पुलिस लाईन में

Image
   देहरादून – वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिला स्तर पर पुनः कोविड-19 कन्ट्रोल रुम पुलिस लाईन देहरादून में प्रतिष्ठापित किया गया है । उक्त कन्ट्रोल रुम के संचालन एवं प्रचालन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी के रुप में  प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध,देहरादून को नियुक्त किया गया हैं। जिनके पर्यवेक्षण में पुलिस लाईन स्थित कन्ट्रोल रुम का संचालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है । इस विकट परिस्थिति में आमजन की सहायता एवं उचित परामर्श के लिए हेल्प लाईन के लिए 0135-2722100 की 10 हेल्प लाईन सुचारु की गयी है कन्ट्रोल रुम के सक्रिय  होने की तिथि से अब तक 517 सहायता कॉल प्राप्त हुई है जिनका त्वरित निस्तारण किया गया है । इसी क्रम में आमजन की सुविधा के लिए प्रकाश चन्द्र, नोडल अधिकारी कोविड-19 के द्वारा Online Portal https:// dehraduntrafficpolice.uk.gov.in/covid19 विकसित किया गया है उक्त पोर्टल में जनपद के थानों में बनाए गए हेल्प डेस्क / मोबाइल नंबर एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है साथ ही निम्नलिखित पर क्लिक कर अन्य जानकारियां भी प्राप्त की

चैत्र पूर्णमा पर अखाड़ों ने किया प्रतीकात्मक शाही स्नान

Image
हरिद्वार: –  हर की पैड़ी ब्रहमकुण्ड पर शाही स्नान के लिये सर्वप्रथम निरंजनी अखाड़े के सचिव और मनसादेवी ट्रस्ट के सचिव श्रीमहंन्त रवीन्द्र पुरी महाराज सहित अन्य सन्तों का आगमन शाही स्नान के लिये शुरू हो गया, जिनका स्वागत पुष्प वर्षा कर हुआ। शाही स्नान के समय साधु-सन्तों के हरहर महादेव की ध्वनि से पूरी हरकीपैड़ी गुंजायमान हो रही थी। इस तरह  पूजा-अर्चना एवं विधि-विधान से चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान का शुभारम्भ हो गया।  शाही स्नान के समय कोविड उपयुक्त व्यवहार- सामाजिक दूरी, मास्क लगाना आदि का पूरा पालन किया गया। अपर मेलाधिाकरी हरवीर सिंह एवं रामजीशरण शर्मा के नेतृत्व में मेला प्रशासन की ओर से हरकीपैड़ी पर साधु-महात्माओं को मास्क का वितरण भी किया जा रहा था।  इतने में महन्त हरिगिरि महाराज सहित श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री अग्नि और आह्वान आखाड़ा के सन्त-महात्मा शाही स्नान के लिये पहुंच गये, जिनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण का प्रवेश हरकीपैड़ी पर हुआ, जहां पर मेलाधिकारी ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का स्वागत किया।  श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण के पश्चात तीनों

शादि समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियो के नाम सहित 50 कूपन .......

Image
देहरादून –कोरोना कर्फ्यू को लागू करने के लिए दून पुलिस ने कंसी कमर,  कर्फ्यू नियमो का पालन न करने वालो के विरुद्ध पंजीकृत किये जायेगे। कोविड -19 संक्रमण की दूसरी लहर  के दौरान संक्रमण में हो रही निरंतर वृद्धि के दृष्टिगत जनहित में जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के नगर निगम क्षेत्र देहरादून, ऋषिकेश तथा छावनी परिसर गढ़ी कैन्ट व क्लेमनटाउन क्षेत्रो में सोमवार की सांय 07:00 बजे से  3 मई 21 की प्रातः 05:00 बजे तक पूर्ण कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कर्फ्यू के दौरान नियमो का कड़ाई का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा इस दौरान आमजन मानस को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी से बचाने के दृष्टिगत आज सोमवार  को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।  गोष्ठी के दौरान  26 अप्रैल से 03 मई 2021 तक एक सप्ताह के कोरोना कर्फ्यू के सम्बन्ध में द्वारा निम्न निर्देश निर्गत किये गये। पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित किया गया कि कोविड कर्फ्यू को दौरान निजी एंव सार्वजनिक वाहनों को प्रतिबंधित क

निर्धारित मूल्य से अधिक आक्सीजन सिलेण्डर, दवाईयों बिक्री करने वाले के विरूद्ध होगा मुकदमा दर्ज

Image
 देहरादून –जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करवाने के साथ ही कोविड किट वितरित करने, आवश्यकतानुसार कोविड किट की मांग करने, तथा क्षेत्र में अवस्थित चिकित्सालयों एवं आक्सीजन डीलर्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में आक्सीजन सिलेण्डर, दवाईयों का किसी भी दशा में निर्धारित मूल्य से अधिक बिक्री ना हो यदि कोई ऐसा करता पाया जाए तो सम्बन्धित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाने हुए विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएं   जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज ऋषिकेश स्थित नटराज के समीप अवस्थित रेनबसेरा में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रेनबसेरा, नटराज में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर में 150 बैड स्थापित किए गए हैं तथा भारत भूमि चिकित्सालय में 80 बैड स्थापित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रेनबसेरा में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर में लक्षण वाले व्यक्तियों कों रखने तथा आईसीयू में केवल गम्भीर अवस्था वाले व्यक्तियों को ही रखा जाए, जिनका चिकित्सकीय प

देहरादून व ऋषिकेश में एक सप्ताह के लिए कफ्र्यू लागू

Image
देहरादून – जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमण में हो रही निरन्तर वृद्धि के फलस्वरूप जन सुरक्षा हित में पूर्व पारित आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए नगर निगम देहरादून ऋषिकेश एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट और क्लेमेंन्टाउन क्षेत्र के लिए आदेश पारित किए गए हैं। 26 अप्रैल 2021 (सोमवार) की सांय 07 बजे से 03 मई 2021(सोमवार) प्रातः 05 बजे तक जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट और कलेमनटाउन क्षेत्रान्तर्गत पूर्णतः कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।  उक्त कफ्र्यू के दौरान फल सब्जी की दुकानें, डेरी, बैकरी, अंडा, मीट- मछली वैध (लाईसेंसधारी) की दुकाने, राशन की दुकाने, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें तथा पशुचारा की दुकाने अपरान्ह 04 बजे तक ही खुली रहेंगी। पैट्रोल पम्प व गैस आूपर्ति तथा दवा की दुकाने पूरे समय खुली रह सकेंगी। आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों तथा सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी हेतु आवागमन में छूट होगी। हवाई जहाज, रेल तथा बस यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी। शादी और सम्बन्धित समा

कुम्भ में देवडोलियों का सांकेतिक शाही स्नान

Image
हरिद्वार –देवभूमि, जिसका नाम ही अपने दिव्यता को प्रदर्षित करता है, जिसके पर्वतों की चोटियों पर बने पोराणिक मन्दिर ओर नदी संगमों में चमकते शिवालय बरबस ही सभी को अपनी और  आकर्षित करते है।  इसी देवभूमि की विभिन्न डोलियाँ आज गंगा स्नान को हरिद्वार पहुँची। प्रत्येक 12 वर्ष में यह सौभाग्य आम जन को प्राप्त होता है  जब उत्तराखंड के साथ ही नेपाल ओर हिमाचल से भी  दिव्य डोलियां  ओर पवित्र निशान कुम्भ में पहुँचते है।        कोविड प्रसार की आक्रमता को देखते हुए  देव् स्नान को सांकेतिक रखा गया था जिस कारण  मात्र चार देव स्थान से ही डोलियां हरिद्वार पहुंची ,जिसमे  मां धारी देवी, माँ सुरकंडा देवी, देव् घण्टाकर्ण  ओर माँ दक्षिण कालिंका  की डोलियाँ सम्मलित थी। सभी देव् अथितियों द्वारा कुम्भ स्नान किया गया, जिसके पश्चात सभी देव् डोलियां एवमं निशान को श्रद्धालुओं  को सी सी आर हरिद्वार के करीब प्रांगण में लाया गया, कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी ने देव् आशीर्वाद प्राप्त किया ,  इस दौरान कुम्भ मेला पुलिस द्वारा सभी भक्तों को  सेनेटाइज ओर मास्क भी  वितरित किये गए।        कार्यक्रम के अंतिम चरण में उत्तराख

सुमना हादसे में लेबर सेना व आईटीबीपी कैंपो में सुरक्षित: मुख्यमंत्री

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चमोली सुमना में जहां पर ग्लेशियर टूटा वहां पर बीआरओ के लगभग 400 लेबर काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इनमें से कुल 391 लोग सेना व आईटीबीपी के कैम्पों तक पहुँच गए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इस हादसे में छह मजदूरों के मारे जाने की जानकारी मिली है जबकि 4 लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौके पर सेना, आईटीबीपी की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं। एसडीआरएफ वहां पर आगे बढ़ी है और एनडीआरएफ की कुछ टीमें भी आगे बढ़ रही हैं। जिला प्रशासन भी शुक्रवार से ही पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव में जुट है। गाजियाबाद में भी एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।

चमोली जिले के सुमना में ग्लेशियर टूटने की घटना - टीम घटनास्थल के लिए रवाना

Image
 चमोली- कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई की सुमना  पोस्ट से आगे रिमझिम पोस्ट की तरफ ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है  जहां ग्रीफ द्वारा पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही बचाव इकाइयां ,शासन व प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया  रात्रि मौसम अत्यधिक खराब होने व अत्यधिक बर्फबारी से मार्ग अवरुद्ध होने के  बाद भी एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा के नेतृत्व में रेस्क्यू  हेतु रवाना हुई। जोशीमठ से 31 किलोमीटर आगे रात्रि में ही सुराईथोटा  पहुंचे जहां ग्रीफ  का बेस कैंप है  ग्रीफ कमांडर से संपर्क किया गया  ग्रीफ बेस कैंप से  31 किलोमीटर आगे  मलारी है और वहां से 16 किलोमीटर आगे सुमना पोस्ट है जहां चमोली डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल ने घटना होना बताया  है। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा द्वारा सेटेलाइट फोन के माध्यम से  अवगत कराया गया है कि एस डी आर एफ की 9 सदस्यीय टीम बर्फबारी से रास्ता अवरुद्ध होने के कारण पैदल भाप कुंड  पहुंची  है और ग्रीफ के 20 जवानों के साथ पैदल ही घटनास्थल पर जा रही है!इसके साथ ही एस डी आर एफ  की एक टीम रतूड़ा से 

जब तक कोविड का इन्फैक्शन लंग्स में ना फैले तब तक रेमिदिसिवर की आवश्यकता नहीं

Image
देहरादून – अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के समस्त जनपदों/वाहिनियों के प्रभारियो के साथ बैठक की गई ।बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विर्मश किया गया तथा निम्न महत्त्वपूर्ण निर्णय एवं निर्देश दिये गयेः-राज्य के जिन पुलिस कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज नहीं लगी है उन्हें जल्द-जल्द से डोज लगवाने के निर्देश दिये गये। पूर्व में निर्गत कोविड एसओपी के अनुसार समस्त पुलिस कार्यालयों/थानो/ चैकियों/पुलिस लाईनों में सख्ती से पालन किये जाने का निर्देश दिया गया।दिये गए निर्देशों के अनुरूप कोविड के उपचार के लिए जनपदों में  स्थापित पुलिस अस्पतालों में पूरे इन्तेजाम कर लिए जांए जिसमें बडे जिले आक्सीजन की आपूर्ति को10 सेलेण्डर एंव छोटे जिले 05 सेलेण्डर अपने पास रखें साथ ही  सभी कर्मियों को यह भी बताया जाए कि जब तक कोविड का इन्फैक्शन लंग्स में ना फैल जाए तब तक रेमिदिसिवर  की आवश्यकता नहीं होती, अतः घबराने की आवश्यकता नहीं है।समस्त जनपद प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेंगें कि कोविड के चलते समस्त सरकारी अस्पतालों मे 02 से

कोविड के दृष्टिगत अस्पताल में आवश्यक सुविधा युक्त 130 बेड करने के दिए निर्देश

Image
देहरादून –  कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के कारण मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को कैंट स्थित छावनी परिषद जनरल अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने छावनी परिषद की सी.ई.ओ. तनु जैन को अस्पताल में कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव को भी इस संबंध में आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा, मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई  व शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।छावनी परिषद की सी.ई.ओ तनु जैन ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर इस अस्पताल परिसर में 130 बेड की व्यवस्था कोविड-19 के दृष्टिगत कर दी जाएगी। इससे यहां पर भी पीड़ितों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

IPL में सट्टा लगाने वाले गिरोह के दो सदस्य सामान सहित गिरफ्तार

Image
 देहरादून – प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम व थाना डालनवाला टीम द्वारा कल बुधवार को ई0सी0 रोड़ में एक बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से  23.30 बजे दो अभियुक्तों को IPL मैच में online सट्टा खिलाते हुए मय नगदी, मय मोबाईलो, लैपटाप, व सट्टा सम्बन्धी अन्य सामाग्री सहित गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना डालनवाला में मु0अ0सं0- 92/21, धारा 3/4 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।  पूछताछ अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त विकास अरोड़ा पुत्र रमेश कुमार नि0 गली न0 -13 वर्मा पार्क, गांधी कालोनी निकट गो गोल धाम मंदिर मुज्जफरनगर उ0प्र0। और विशाल बंसल पुत्र श्रवण कुमार नि0 40 बी, सुभाष नगर, गांधी कालोनी , मुज्जफरनगर उ0प्र0। द्वारा बताया गया कि हम लोग मुज्जफरनगर उ0प्र0 के रहने वाले हैं तथा हम IPL मैच के हर सीजन में online लोगों को सट्टा खिलाते हैं तथा जगह बदल-बदल कर online सट्टे का काम करते हैं। इस सीजन में हम लोग यहा देहरादून में आकर IPL का online सट्टा खिला रहे थे तभी आप लोगों ने हमें पकड़ लिया। हमारा सट्टे का ज्यादातर काम व्दसपदम होता है, तथा हमारा हमारे ग्राहको से wi

वर्चुअल ओपीडी रोजाना इन नम्बरों से करें संपर्क

Image
देहरादून – प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा “चिकित्सक आपके द्वार” सेवा की शुरुआत की  गई है. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल के जरिए प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली जनता को घर बैठे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिए जाएंगे।इस सेवा का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण की वजह से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देना है। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से कई अस्पतालों में ओपीडी सेवाएँ भी प्रभावित हुई हैं ऐसे में नॉन कोविड मरीज़ों को भी टेली मेडिसिन सेवा द्वारा लोगों को घर बैठे निशुल्क परामर्श मिलेगा. उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा के साथ ही प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों के 12 विशेषज्ञ डॉक्टर भी परामर्श दे रहे हैं।राज्य सरकार की इस विशेष पहल का मकसद दूरस्थ इलाक़ों में रहने वाले लोगों की एक्स्पर्ट डॉक्टर्स के जरिए चिकित्सीय परामर्श देना है. प्रदेश सरकार की इस वर्चुअल ओपीडी का लाभ व्हाट्सएप वीडियो कॉल एवं टोल फ्री हेल्प

देवस्थानम बोर्ड का अग्रिम दल श्री बदरीनाथ धाम को हुआ रवाना

Image
 गोपेश्वर– उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड का  15 सदस्यीय अग्रिम दल आज रामनवमी के अवसर पर यात्रा ब्यवस्थाओं को दुरस्त करने को श्री बदरीनाथ धाम रवाना हो गया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ धाम में बारिस तथा हल्की बर्फवारी हो रही है।देवस्थानम बोर्ड का अग्रिम दल बदरीनाथ पहुंच कर बदरीनाथ मंदिर  के बाह्य  परिसर, दर्शन पंक्ति, धर्मशालाओं, तप्त कुंड परिसर, बस टर्मिनल, पहुंच मार्ग  में  निरीक्षण, पानी, बिजली की ब्यवस्था,साफ सफाई, मरम्मत कार्य तथा यात्रा तैयारियां करेगा। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई प्रात: 4.15 बजे खुल रहे है। रामनवमी के अवसर पर आज प्रात: 9 बजे  अवर अभियंता गिरीश रावत तथा दफेदार कृपाल सनवाल की अगुवाई में अग्रिम दल को देवस्थानम बोर्ड के उपमुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान ने रवाना किया। इस अवसर पर  धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, कमेटी सहायक संजय भट्ट, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी सुशील डिमरी रामप्रसाद थपलियाल, चंदू भट्ट आदि मौ

फिल्म बूंदी रायता की टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाकत की

Image
 देहरादून –मुख्यमंत्री  तीरथ सिह रावत से राधिका  फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म की टीम ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत को अपनी आने वाली फिल्म बूंदी रायता की शूटिंग लाॅचिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर फिल्म के डाइरेक्टर कमल चंद्रा, प्रोड्यूसर रवि गुप्ता आदि ने फिल्म के बारे में मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत  को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश आदि विभिन्न स्थानों की पर की जाएगी। उन्होंने इस शूटिंग कार्यक्रम में सहयोग की भी अपेक्षा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण व शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। सरकार भी इसके लिए प्रोत्साहित करती है। उन्हें भी पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके लिए राधिका  फिल्म्स की पूरी टीम ने मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत का आभार जताया।

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत की श्रद्धांजलि दी

Image
 देहरादून –मुख्यमंत्री ने कहा कि बचदा का जाना पूरे प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज देहरादून के बलबीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और पूर्व सांसद स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए। उन्होंने स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचदा का जाना पूरे प्रदेश के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। उत्तराखंड के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

कर्नल कोठियाल ने शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर राजनीति की शुरुआत

Image
देहरादून – कर्नल कोठियाल को राजनीति में आने को  लेकर मीडिया में बहुत समय से कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कर्नल कोठियाल ने बीते लोकसभा चुनावों में आखिरी समय में चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था जिसे आज उन्होंने आम आदमी में आने के बाद अपना सही फैसला बताया । कर्नल कोठियाल ने मंच से अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा आज के ही दिन उन्होंने आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग पास करके फौज में शामिल हुए और एक बेहतरीन पारी खेली जिसमें उनके  साहस और परिक्रम को देखते हुए भारतीय सेना भी उनको सलाम करती है। उन्होंने आज उसी दिन फिर एक नई जिम्मेदारी को लेते हुए आप में शामिल होकर उत्तराखंड नव निर्माण की कसम खाई। उन्होंने कहा आज मेरे लिए बड़ा दिन हैै। सुबह सुबह मैं मां गंगा में डुबकी लगा कर अपने दिन की शुरआत करके जब में लौट रहा था। तो मेरी आंख लगी और मुझे सपनोंं में साक्षात केदारनाथ कपाट के दर्शन हुए जो मैने उस समय देखे थे जब केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए में वहां पहुंचा था। इसके अलावा उन्होंने अपने सेना के कई किस्से सुनाए ,केदारनाथ आपदा के पलों को भी याद किया। उन्होंने कहा आज वो अपनी एक नई पारी खेल रहेे। नए कदम आप में

आप के हुए कर्नल कोठियाल

Image
देहरादून – उत्तराखंड रत्न रिटायर्ड कर्नल अजय  कोठियाल ने आज सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो गए। देहरादून में कोविड को देखते हुए उन्होंने बेहद सरल समारोह में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया की उपस्थित में आप की सदस्यता ली। इस दौरान वर्चुअली दिल्ली से आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी जुड़े जिन्होंने कर्नल को सच्चा सिपाही बताते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण की बात कही।उन्होंने कहा जिस तरह उत्तराखंड की जनता का समर्थन आप को मिल रहा 2022 में आप बेहतर विकल्प के तौर पर जनता की पहली पसंद बनेगी। उन्होंने कहा,आज उत्तराखंड में बेरोजगारी,पलायन जैसी बड़ी बड़ी समस्याएं हैं जिन्हें पिछले 20 सालों से बीजेपी कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार से बदलना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा अब कर्नल के आने से आप इनके भ्रष्टाचार को बेनकाब करेगी और उत्तराखंड में बदलाव की नई तस्वीर तैयार करेगी। 20 साल पहले बनाए इस राज्य के लिए कई लोगों ने संघर्ष किया ,अपना भविष्य दांव पर लगाया,सिर्फ इस सपने को लेकर की अपना राज्य होगा,अच्छा अस्पताल होगा,अच्छी सड़कें,बिजली,रोजगार मिलेगा,यहां पहाड़ों में खुशहाली आएगी लेकि

एम्स प्रशासन नें ओपीडी सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया

Image
ऋषिकेश – कोविड19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने सोमवार को ओपीडी सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। मरीजों की सुविधा के लिए संस्थान की ओर से टेलिमेडिसिन सेवाएं शुरू की गई हैं,लिहाजा अब सभी सामान्य रोगों से ग्रसित मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से संबंधित चिकित्सकों से जरुरी परामर्श ले सकेंगे। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए एम्स अस्पताल प्रशासन ने 300 से अधिक बेड आरक्षित किए हैं। बताया गया है कि आवश्कता पड़ने पर इनकी संख्या 500 तक की जाएगी।   कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की लगातार में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है,जिसके चलते एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत की देखरेख में एम्स अस्पताल प्रशासन ने कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। जिनके तहत अस्पताल में जनरल ओपीडी को बंद कर, अब टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से मरीजों को परामर्श दिया जाना शामिल है। इस बाबत एम्स के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा जी ने बताया कि तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए संस्थान में जनरल ओपीडी सेवाएं स्थगित करने का निर्णय

नया स्ट्रेन इतना खतरनाक है कि थोड़ी सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है

Image
 ऋषिकेश–एम्स के सीएफएम विभागाध्यक्ष  प्रो. वर्तिका सक्सैना ने बताया कि हाल ही में इंपीरियल काॅलेज, लंदन में हुए शोध के अनुसार कोरोना का नया स्ट्रेन पिछली बार की तुलना में 40 से 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है। यह कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन इतना खतरनाक है कि थोड़ी सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि संक्रमण का जोखिम कम करने के लिए वह अनिवार्यरूप से कोविड वैक्सीन लगवाएं और मास्क का इस्तेमाल करने में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतें।परामर्श दिया है कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें भी अनिवार्यरूप से मास्क का इस्तेमाल करने के साथ साथ आपस में पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करना होगा। इससे बचाव के लिए नियमिततौर पर हाथों की स्वच्छता बनाए रखना भी बेहद जरूरी है।क्या करें कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं बिना मास्क के घर से बाहर हरगिज नहीं निकलेंघर में रहें और सुरक्षित रहें।बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें।आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें।भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और दहशत में न आएं।अपने हाथ, नाक और मुहं को हमेश

एम्स में फिर से बड़ी कोविड मरीजों की संख्या

Image
ऋषिकेश – कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतना जीवन को संकट में डाल सकता है। चिकित्सकों की मानें तो अत्यधिक तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण। कोरोना वायरस इस बार 70 प्रतिशत अधिक गति तेजी से लोगों में संक्रमित हो रहा है। ऐसे में खासतौर से उन लोगों के जीवन के लिए यह खतरनाक हो सकता है जो कोविड19 की पिछली लहर में संक्रमित हो चुके हैं।एम्स में भर्ती कोविड मरीजों का बढ़ता ग्राफ-1 अप्रैल में  - 16 केस आये। 5 अप्रैल में- 35 केस आये।10 अप्रैल में  - 57 केस आये।और फिर 15 अप्रैल में - 136 केस आये।16 अप्रैल में - 199 केस आये। हालात का अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 16 दिनों में एम्स ऋषिकेश में भर्ती किए गए कोविड मरीजों की संख्या 199 पहुंच गई है। बीती 1 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में 12 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ऐसी स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने के नियम का हरहाल में पालन करने की सलाह दी है। विनाशकारी साबित हो रही कोविड-19 की दूसरी लहर अत्यधिक तेजी से

केजरीवाल कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे

Image
 देहरादून – आप प्रभारी दिनेश मोहनिया  ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि आगामी 18 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे । उत्तराखंड में  आप पार्टी की होने वाली सबसे बडी वर्चुअल रैली को दिल्ली से अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। जिसमें वो उत्तराखंड में बदलाव की नई शुरुवात भी करेंगे। इसके साथ उत्तराखंड के विकास और बेहतरी के  लिए नई घोषणाएं भी हो सकती है। आप प्रभारी  ने बताया कि इस रैली की तैयारियां पार्टी ने पूरी कर ली है। प्रदेश की सभी विधानसभाओं में मुख्य चैराहों पर उत्तराखंड बदलने वाला है नाम के पोस्टर पहले से ही लगा दिए हैं। और हर उत्तराखंड वासी 18 अप्रैल का इंतजार कर रहा है आखिर 18 अप्रैल को क्या बदलाव होने वाला है । इस रैली का वर्चुअल प्रसारण सभी 70 विधानसभाओं में किया जाएगा। इसके लिए पार्टी द्वारा जगह भी चयनित की जा चुकी है। आप प्रभारी ने बताया कि पार्टी इस कार्यक्रम की तैयारियां काफी दिनों से कर रही थी और प्रदेश का हर कार्यकर्ता समेत उत्तराखंडवासी इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। द

खेलों के विकास के लिए उत्तराखण्ड को हरसंभव मदद दी जाएगी - किरेन रिजिजू

Image
 टिहरी –मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत तथा केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री  किरेन रिजिजू ने कोटी कालोनी, टिहरी में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछले छह दशकों से आईटीबीपी के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा में जुटे हैं। चाहे कैसी भी विपरीत परिस्थितियां हो, आईटीबीपी के जवानों ने हमेशा अपनी जान की परवाह न करते हुए उच्च स्तर पर बचाव और राहत कार्यों को अंजाम दिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपदाओं के समय देखने को मिलता है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इसके मद्देनजर ही टिहरी झील क्षेत्र में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के लंबे गौरवशाली इतिहास और अनुभव को देखते हुए इस संस्थान के संचालन और प्रबंधन का कार्य आईटीबीपी को सौंपने का निर्णय लिया गया है। यहां पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटर, पैरासेलिंग बोट, स्कूबा ड्राइविंग, हाॅट एयर बैलून, क्याकिंग, केनोइंग, हाईरोप कोर्स,

24 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट

Image
उखीमठ – द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट इस यात्रा वर्ष  24  मई को प्रात: बजे खुलेंगे। मीडिया प्रभारी  डा.हरीश गौड़ ने जारी प्रेस बयान में बताया कि  मदमहेश्वर जी की डोली 22 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से  मदमहेश्वर जी के लिए प्रस्थान करेगी। 22 को रांसी पहुंचेगी,23 को गोंडार, 24 मई को  सिंह लग्न में पूर्वाह्न 11 बजे लगभग कपाट खुलेंगे।बैशाखी के अवसर पर पंचगाई आचार्य, देवस्थानम बोर्ड, आचार्यों वेदपाठियों की उपस्थिति में भगवान मदमहेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। इस अवसर पर कार्याधिकारी केदारनाथ एनपी जमलोकी, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, एलपी भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, लेखाकार आरसी तिवारी, केदारनाथ मंदिर सुपरवाईजर /प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान सहित  वेदपाठी यशोधर मैठाणी,  विश्व मोहन जमलोकी,  पुजारी शिवशंकर, बागेश लिंग, मनोज शुक्ला, प्रेमसिंह रावत,पुष्कर रावत, विदेश शैव आदि मौजूद रहे।  

बैसाखी का शाही स्नान हुआ संपन्न

Image
 हरिद्वार – हरिद्वार कुम्भ मेला का दूसरा शाही स्नान आज बुध्वार की प्रातः शुरू हुआ। निर्धरित क्रमानुसार निरंजनी अखाड़ा,आनंद अखाड़े के सथ तय समय से पहले ही छावनी से हर की पैड़ी के लिए कूच कर गयी। निरंजनी अखाड़े के बाद जूना अखाड़ा के सथ आवाहन,अग्नि,दण्डी बाड़ा,माईबाड़ा तथा किन्नर अखाड़ा भी निर्धारित समय से पूर्व लगभग 8बजे शाही स्नान के लिए छावनी से निकल पड़ा। इस दूसरे शाही स्नान की विशेष बात यह रही कि श्रीनिरंजनी तथा श्री आनंद अखाड़े के सथ साथ जूना आवाहन, अग्नि,दण्डी बाड़ा तथा किन्नर अखाड़े ने तय समय से पहले ही स्नान कर हर की पैड़ी ब्रहमकुण्ड के घाट खाली कर दिए। जूना अखाड़े का नहाने का समय 11बजकर 15मिनट से 11बजकर 45मिनट का था,लेकिन मेला प्रशासन तथा जूना अखाड़े के पदाधिकारियों की चतुर रणनीति के चलते जूना अखाड़े ने 10बजकर45मिनट पर ही स्नान कर घाट खाली कर दिया। दरअसल 12अप्रैल के शाही स्नान मे स्नान के समय को लेकर अव्यवस्था हो गयी थी, जिसके चलते उदासीन अखाड़ा स्नान करने के समय से करीब डेढ़ घण्टा लेट हो गया,जिस कारण अखाड़े के संतो ने धरना दिया और स्नान के बहिष्कार की धमकी दे डाली थी। इस घटना से सबक लेते हुए मेला

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज विश्व के सबसे बड़े दीये का लोकार्पण

Image
हरिद्वार – मेलाधिकारी दीपक रावत ने मंगलवार की शाम आस्था पथ पर 2247 लीटर क्षमता आयतन वाले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज विश्व के सबसे बड़े दीये का लोकार्पण फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।  मेलाधिकारी दीपक रावत को एमआई इंडिया के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह दीया एमआई इण्डिया की ओर से 19 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में दुर्गा पूजा की अवसर पर स्थापित व प्रज्ज्वलित किया गया था, जहां 2247 लीटर क्षमता आयतन के हिसाब से विश्व के सबसे बड़े दीये का गिनीज बुक  ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बना था तथा 08 अप्रैल को इसे कोलकत्ता से पवित्र नगरी हरिद्वार लाया गया, जिसे महाकुंभ के अवसर पर एम आई इंडिया ने स्थानीय प्रशासन को डोनेट किया है।  इस अवसर पर मेलाधिकारी ने कहा कि यह उम्मीदों का दीया है और यह कोरोना वारियर्स को समर्पित है। उन्होंने कहा कि कोरोना का निश्चित रूप से खात्मा होगा, यह हम सभी को उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह दीपक काफी अच्छी जगह स्थापित किया गया है तथा बाद में इसका रखरखाव एचआरडीए करेगा। मेलाधिकारी ने पूरे आस्था पथ का निरीक्षण भी किया।  आस्थापथ पहुंचने पर मेलाधिकारी एवं उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस

गुजरात की जयअम्बानंद गिरि बनी महामण्डलेश्वर

Image
हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा नागा सन्यासियाें का सबसे बड़ा अखाड़ा है,लेकिन इसकी एक अन्य विशेषता यह भी है कि महिला नागा सन्यासियों तथा महिला महामण्डलेश्वरों की संख्या की दृष्टि से भी यह सभी अन्य अखाड़ो से बड़ा है। जूना अखाड़ा ही एक मात्र सन्यासी शैव अखाड़ा है जिसमें माईबाड़ा है,जहां नागा सन्यासिनियों की अलग छावनी लगती है, जिसकी समस्त व्यवस्था नागा अवधूतनियों के हाथ में रहती है। जूना अखाड़े में शिक्षित तथा विभिन्न सामाजिक धार्मिक व अन्य क्षेत्रों में सक्रिय महिला महामण्डलेश्वरों की बहुत बड़ी संख्या है,जिसमें प्रत्येक कुम्भ पर्व पर बढ़ोत्तरी होती रहती है। इसी श्रृंखला में हाल में ही अहमदाबाद गिर गुजरात की महामण्डलेश्वर जयअम्बानंद गिरि का नाम भी जुड़ गया है। महामण्डलेश्वर जयअम्बानंद गिरि ने जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से विधिवत सन्यास की दीक्षा प्रयागराज में ली और हरिद्वार कुम्भ पर्व पर उनका महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज द्वारा किया गया।   संस्कृत विषय

कुंभ में देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों की स्मृति में यज्ञ

Image
 हरिद्वार – कुंभ २०२१ में एक अनूठा यज्ञ किया जा रहा है। यह यज्ञ देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। बैरागी कैंप में इस यज्ञ के आयोजन के लिए तकरीबन 5 बीघा भूमि पर अस्थाई शहीदनगर बनाया गया है। इस यज्ञ का आयोजन बालक योगेश्वर महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। कारगिल युद्ध, आतंकवाद,  मुंबई में 26/11 हमले समेत विभिन्न घटनाओं में शहीद हुए लगभग 150 अफसरों व जवानों के परिजनों को यज्ञ में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। शहीदों के परिजन अति विष्णु यज्ञ में आहुति देकर देश की कुशलता, विकास और शांति की कामना करते हुए शहीदों के बलिदान को याद करेंगे। आहुति देने के लिए शत कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। यज्ञ 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगा।

कुंभ के पहला शाही स्नान में सबसे पहले निरंजनी अखाड़े ने किया स्नान

Image
हरिद्वार- कुंभ 2021 के पहले शाही स्नान सोमवती अमावस पर सबसे पहले स्नान निरंजनी अखाड़े ने किया।  शाही स्नान में अनेक अखाड़ों के लाखों साधू संत व श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में बारी बारी से स्नान कराया जाता है।किसी अखाड़े के हजारों श्रद्धालुओं को नियत समय पर स्नान करा कर सकुशल वापस  भेजना सुरक्षाबलों के जिम्मे है। जैसे ही किसी अखाड़े के स्नान का समय पूरा होने की घोषणा होती है, सुरक्षा बलों के तैराक और पुलिसकर्मी पानी में उतरकर श्रद्धालुओं से स्नान कर बाहर निकलने के अनुरोध में जुट जाते हैं। सुरक्षाबलों पर उन्हें बाहर निकालने व बुजुर्ग व महिलाओं को गंगा में डुबकी लगाने में मदद करने की दोहरी जिम्मेदारी होती है। जब किसी कारण पुरूष सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं को नदी से बाहर निकालने में थोड़ी समस्या आने लगती है तो महिला पुलिसकर्मी पूरे घाट पर श्रृंखला बनाकर लोगों को बाहर निकालने में मदद करती है ताकि रास्ते में इंतजार में खड़े आखाड़े तय समय पर स्नान कर सकें। यह प्रक्रिया हर अखाड़े के शाही स्नान के बाद घाट को साफ कर दूसरे अखाड़े के स्नान के लिए घंटेभर में तैयार करना पड़ता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गंगा पंचोली के समर्थन में प्रचार करते

Image
अल्मोड़ा– भौनखाल में  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने सोमवार को सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली  के समर्थन में भौनखाल में जनसम्पर्क करते हुए। चुनाव प्रचार में पूर्व सांसद  महेंद्र सिंह पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष  आर्येन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक  प्रेमानन्द महाजन, प्रदेश महामंत्री  हरिकृष्ण भट्ट व  ममता हलदर, एआईसीसी सदस्य  सुमित हृदयेश, ब्लॉक अध्यक्ष  संजय बिष्ट,  पुष्कर महरा, पुष्कर जैन  मुन्नी आर्य,  मोहनी देवी आदि उपस्थित रहे।जनसम्पर्क के इंचार्ज संजय किरौला रहे।

सोमवार को सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा करेगा शाही स्नान

हरिद्वार:- कल महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी तेरा अखाड़े  करेंगे मां गंगा में स्नान जिसमें सात सन्यासी अखाड़े और तीन बैरागी अखाड़े व तीन वैष्णव अखाड़े कल करेगे हर की पेडी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान। प्रशासन द्वारा इस क्रम में की गई है अखाड़ों को शाही स्नान कराने की व्यवस्था। सोमवार को सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने  साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से 8 :30 बजे चलेगा और  हर की पौड़ी पर पहुंचकर करेगा मां गंगा में स्नान। उसके बाद 9 बजे चल कर   जूना अखाड़ा व अग्नि ,आवाहन और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए दिया गया है  जूना अखाड़े से निकलकर हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेगा। उसके बाद 9:30बजे  महानिर्वाणी अपने साथी अटल के साथ कनखल से हर की पौड़ी की ओर रूख करेगा । उसके बाद  तीनों बैरागी अखाड़े श्री निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी 10:30 बजे हर की पौड़ी पहुंचेंगे उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा जिसके बाद  बाद श्री पंचायती नया उदासीन लगभग 2:30 बजे अपने अखाड़े की हर की पौड़ी पौड़ी की रुख करेगा। उसके बाद आखिर में श्री निर्मल अखाड़ा