नागरिक पुलिस/पीएसी/अग्निशमन आरक्षी की लिखित परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी
देहरादून – रविवार को होने वाली नागरिक पुलिस/पीएसी/अग्निशमन आरक्षी की लिखित परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दून पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली, भारी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में सम्पन्न होगी परीक्षा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जारी किये दिशा निर्देश नहीं बख्शें जाएंगे किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने वाले।जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धित जायजा लेकर सुरक्षा संबंधित सभी तैयारियां परीक्षा से पूर्व सुनिश्चित करेंगे व परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मियों द्वारा हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग व फ्रीक्सिग करेंगे। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार का ब्लूटूथ डिवाइस मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में ना जा पाए। परीक्षा केंद्र के आसपास सभी चौकी प्रभारी/थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहेंगे जिससे परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार के अनुचित संसाधनों...