Posts

Showing posts from May 20, 2022

दो घुरल का शिकार व रायफल के साथ पांच शिकारी गिरफ्तार

Image
 त्यूणी देहरादून– पुलिस रात के समय आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी की उसी समय सामने से दो सफेद रंग की कार HP no की आई जिस को रोका गया तो ड्राइवर इधर उधर की बाते करने लगा शक होने पर वाहनों  को चेक किया गया तो दोनों कार के अंदर  पांच व्यक्ति बैठे थे। पीछे डिग्गी में 1-1 घुरल (घुरड़) के शव रखे थे। जिसके संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि रात को हम लोग शिकार पर निकले थे और हमने मोरी क्षेत्र में  शिकार कर ये दो घुरड़(घुराल) मारे है । जिनको हम हिमाचल ले जा रहे थे । जब गाड़ियों की तलाशी ली गई तो एक टेलिस्कोप लगी रायफल और दस जिंदा कारतूस बरामद हुए । लाइसेंस तलब करने पर हिमाचल प्रदेश का लाइसेंस बरामद कराया गया ।अभियुक्त का यह जुर्म वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 ओर 30 आर्म्स एक्ट और धारा 34  IPC का उलंघन है ।अतः अभियुक्तों को इनके जुर्म से अवगत करा कर गिरफ्तार किया गया । जिनके  नाम पता नरेश पुत्र राजेंद्र सिया ग्राम सेकंड थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश, कुशाल रावत पुत्र जगत कल सिंह रावत ग्राम मोहरा थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 40 व...

सेवायोजन विभाग में प्रदेश के लगभग 8.5 लाख लोग पंजीकृत

Image
 देहरादून – कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।  मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सेवायोजन विभाग को आउट सोर्स एजेन्सी उत्तराखण्ड के रूप में विकसित किया जायेगा। सेवायोजन विभाग के पास 23 कार्यालय तथा लगभग 8.5 लाख लोग पंजीकृत है। उन्होने सेवायोजन, कार्मिक एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आउट सोर्स एजेन्सी बनाने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की तथा प्रस्ताव बनाये जाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।मंत्री  ने कहा कि विभाग द्वारा आउट सोर्स एजेन्सी का प्रस्ताव तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा।  बैठक में सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन  विजय यादव, सचिव न्याय धन्नजय चतुर्वेदी, निदेशक सेवायोजन डॉ0 बी॰एस॰ चलाल, अपर सचिव कार्मिक सुमन सिंह वल्दिया, अपर सचिव वित्त रोहित मीणा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।