Posts

Showing posts from March 3, 2020

ट्रक की चपेट मे आने से महिला की मौत

Image
देहरादून– विवेकानंद स्कूल के आगे गोविंद अस्पताल के पास एक स्कूटी को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी हैं। जिसमें स्कूटी सवार महिला की मौके पर मृत्यु हो गई है।जोगीवाला चौकी व नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे।  मृतक महिला की पहचान बिंदु नायक पत्नी राजकुमार नायक निवासी सैनिक कॉलोनी नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई। इस कट पर इससे पहले भी एक बार एक्सीडेंट हो चुका हैं। क्योंकि इस कट पर सारे ट्रक व बस मुड़ते हैं। और वही पीछे से आने वाले वाहन बहुत तेजी से आते हैं। जिसके कारण एक्सीडेंट होने की संभावना हमेशा बनी रहती हैं। जबकि इस कट को खोलने से पहले सीओ ट्रैफिक व थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी ने कहा था कि हम इस कट को छोटा रखेंगे और इस पर ऊपरी बैरियर लगा देंगे ताकि बड़े वाहन यहां से मुड़े ना लेकिन पुलिस ने इसे ऐसे ही छोड़ दिया जिसके कारण आए दिन यहां पर एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती हैं। इस घटना के संबंध में पास की नर्सरी में काम कर रहे लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार किनारे से जा रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी उसके पति को कुछ नहीं...

व्हाटसअप मे फोटो दिखाकर ग्राहकों को लडकियां उपलब्ध करते थे

Image
देहरादून–रानीपोखरी थाने को सूचना मिली कि एक वैश्यावृत्ति गिरोह काफी समय से देहरादून मे सक्रिय हैं। जो बाहर से लडकियों को लाकर वैश्यावृत्ति करवाते है। वैश्यावृत्ति गिरोह से सम्बन्धित इण्डिका UK08Y-7557 ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रहा हैं। जिसमें गिरोह के लडके व लडकियां बैठे हुये हैं।मुखबिर से मिली इस सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी को इस घटना की सूचना दी गई। जिसके पश्चात पुलिस टीम व ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल  के द्वारा वैश्यावृत्ति गिरोह को मनइच्छा देवी मन्दिर तिराहा नरेन्द्र नगर मार्ग से वैश्यावृत्ति के सरगना सतीश कुमार उम्र 28, पवन शर्मा उम्र 23 वर्ष, कपिल सारस्वतउम्र 30 वर्ष,दीपक कुमार उम्र 24 वर्ष, को घटना मे प्रयुक्त वाहन इण्डिका कार नं0 UK08Y-7557 व चार मोबाईल फोन ₹ 4000/- नकद व आपत्तिजनक सामग्री के साथ थाना पटेलनगर- मु0अ0सं0 344/17 धारा 3/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम व थाना रानीपोखरी मु0अ0सं0-15/2020 धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम मे गिरफ्तार किया इनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा ...

मुस्लिम महिलाओं का धरना पांच दिन तक स्थगित रहेगा

देहरादून–  सीएए और एन पी आर के विरोध में मुस्लिम महिलाओं का धरना होली के मध्य नज़र सात से बारह तारीख़ तक के लिए स्थगित किया

अभिषेक का मोटरसाइकिल पर विश्व तिरंगा यात्रा

Image
देहरादून-मंजिलें उन्हें ही मिलती है जिनके हौसला मजबूत होते है। कुछ करने की चाह दिल में होनी चाहिए यही जज्बा दिखता है अभिषेक कुमार शर्मा में वह देश के लोगों को पॉजिटिविटी का संदेश देने के लिए मोटरसाइकिल से 'विश्व तिरंगा यात्रा' पर निकले हैं।उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के तिरंगे को पूरे विश्व में सम्मान बढ़ाना हैं।उनकी यात्रा लंदन से शुरू होगी जिसमे पंद्रह महीने का समय निर्धारित किया गया हैं।यह यात्रा लगभग एक लाख किलोमीटर की होगी और इस यात्रा की टैगलाइन उन्होंने जय हिंद रखी हैं इससे पहले भी वो मोटर साईकिल से पूरे भारत का भृमण कर चुके है जिसमें वो दिल्ली से जम्बू कश्मीर होते हुए कन्याकुमारी तक 56 दिन की यात्रा कर चुके हैं। एडवेंचर व रोमांच के शौकीन अभिषेक मथुरा के सिद्ध गांव  उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने 21 फरवरी के दिन शुक्रवार को दिल्ली से यह यात्रा शुरू की।अभिषेक के मंगलवार को देहरादून पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके जज्बे को सलाम किया और उन्हें सम्मानित किया।अभी हाल में वो कई राज्यों की यात्रा पर निकले है जिसका आज आठवा दिन है जिसमेें वो दिल्ली स...