Posts

Showing posts from December 11, 2017

ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने चार बच्चों में से तीन को बचाया एक की मौत

देहरादून-पुलिस ने चार बच्चों में से तीन को बचा लिया मगर 15.5 वर्षीय पुत्री कु. नितिषा नेगी की ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर के समुद्री बीच क्षेत्र में डूबने से निधन हो गया है । यह खबर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने दी है। इस दुखद समाचार से पूरा परिवार सदमे में है। नितिषा बिटिया उभरती हुई प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ी थी । उसका सपना विश्व की फुटबॉल प्रतियोगिताओं में अपने देश भारत के लिए खेलना और पदक पोडियम पर भारतीय तिरंगे ध्वज को लहराते देखना था । नितिषा उत्तराखंड की बेटी थी । नितिषा भारतीय गर्ल्स फुटबाल टीम की सदस्य के तौर पर ऑस्ट्रेलिया गयी थी । विभिन्न समाचार पत्रों और tv न्यूज़ चैनल के माध्यम से घटना के विषय मे अलग अलग बातें सामने आ रही है ।फिलहाल परिवार की प्राथमिकता दाह-संस्कार हेतु नितिषा के पार्थिव शरीर को वापस भारत लाना है। 

विभागों ने अपने ट्वीटर एकाउंट नही बनाये वे तत्काल अपने ट्वीटर एकाउंट बना लें-जिलाधिकारी

Image
देहरादून- जनपद के अधिक से अधिक जन सामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्टेट सभागार में प्रत्येक सोमवार जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। जिसके सापेक्ष में आज माह दिसम्बर के द्वितीय सोमवार को जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में  सभी  विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलैक्टेट सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान आज 33 समस्याएं शिकायतें प्राप्त हुई जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित शिकायतों समस्याओं को निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मौके पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई कार्यक्रम में जो समस्याएं प्राप्त हो रही हैं उनका त्वरित गति से निस्तारण करें, यदि समस्या सम्बन्धित अधिकारी के स्तर की नही है तो उसे जिस स्तर से सम्बन्धित हो को प्रेषित करें तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी दी जाये, ताकि शिकायतकर्ता को ...

राज्यपाल ने बीएसएफ माउंटेन बाईकिंग हिमालयन चैलेंज का फ्लेग आॅफ किया

Image
 देहरादून- राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने ‘‘रूस्तम जी बीएसएफ माउंटेन बाईकिंग हिमालयन चैलेंज कप 2017’’ का फ्लेग आॅफ कर शुभारम्भ किया। पैवलियन ग्राउंड में आयेाजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि अनुशासन व कार्य दक्षता में बीएसएफ की गिनती दुनिया की बेहतरीन पेरामिलिट्री फोर्सेज में होती है।  ‘‘स्वच्छ पर्यावरण-स्वस्थ जीवन’’ मुहिम के तहत माउंटेन बाईकिंग हिमालयन चैलेंज कप का आयोजन  अपनी स्थापना के बाद से देश की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ ने अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाया है और हम सभी देशवासियों का गौरव बढ़ाया है।  राज्यपाल ने कहा कि सीमाओं की रक्षा के साथ ही बीएसएफ की सामाजिक क्षेत्र में की गई पहलें भी सराहनीय है। ‘‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ हिमालय अभियान’’, ‘‘क्लीन गंगा-सेव गंगा’’ मुहिम के बाद अब ‘‘स्वच्छ पर्यावरण-स्वस्थ जीवन’’ मुहिम के तहत माउंटेन बाईकिंग हिमालयन चैलेंज कप के आयोजन से सकारात्मक संदेश लोगाें तक पहुंचेगा। इस तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन से युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है और उनकी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में होता है।राज्यपाल ने कहा कि के.एफ. रूस्तम दे...