Posts

Showing posts from March 21, 2021

मन्दिर में लगा विवादित बैनर पुलिस ने निकाल

Image
 देहरादून – पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की घंटाघर, चकराता रोड,हनुमान मंदिर एवं दर्शन लाल   चौक पर स्थित पंचायती  मंदिर  मैं बैनर लगाया गया है जिस पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने जैसे अंकित किया गया हैं। इस पर चौकी प्रभारी धारा द्वारा तत्काल मौके पर जाकर  जानकारी की गई तो उक्त  मंदिर मैं फ्लेक्स बैनर लगाया गया था जिस पर लिखा था  यह तीर्थ हिंदुओं का पवित्र स्थल है इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है  जिस पर मंदिर के सदस्यों से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और नहीं हमने जो बैनर लगाए हैं जिस पर मंदिर में मौजूद लोंगो द्वारा तुरंत बैनर हटाए गए चकराता रोड मंदिर बंद होने पर बैनर हटाया गया और बैनर पर अंकित मोबाइल धारक के बारे में जानकारी की गई तो जो मोबाइल नंबर जीतू रंधावा का होना पाया गया जो हिंदू युवा वाहिनी का प्रदेश महासचिव  है जिसके खिलाफ धारा 153(क) भारतीय दंड संहिता खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जीएमएस रोड पर  स्थित एक फार्म हाउस में भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने होली की बधाई व शुभकानाएं देते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा हर वर्ष होली-मिलन का यह आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी पर्वों को आपस में मिलजुलकर मनाये जाने की परम्परा रही है।इस अवसर पर फूलों की होली के साथ ही होली मिलन के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं भव्य नृत्य भी प्रस्तुत किए।होली-मिलन में विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल, राज्यसभा सांसद  नरेश बंसल, डीजीपी  अशोक कुमार, कार्यक्रम संयोजक  विनय गोयल, विधायक  विनोद चमोली,  खजान दास, हरबंस कपूर, मेयर  सुनील उनियाल गामा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्मैक के चक्कर में हुई होटल में महिला की हत्या

Image
 देहरादून – पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त विजय ने बताया गया कि, मैं दसवीं पास हूँ तथा नौकरी न लगने के कारण अपने खर्चों की पूर्ति के लिये चोरी व ठगी की घटनाओं को अजांम देता हूँ। पूर्व में मेरे द्वारा वर्ष: 2019 में कोटद्वार व ऋषिकेश में स्कूटी व मोबाइल चोरी की घटना की गयी थी, जिसमें मुझे ऋषिकेश पुलिस द्वारा जुलाई 2019 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा उसके पश्चात मैं लगभग 08 माह सुद्धोवाला जेल में रहा। जहां से सजा पूरी करने के पश्चात कोटद्वार में पंजीकृत अभियोग में मैं पौडी जेल चला गया था, वहां भी सजा पूरी होने के पश्चात लाॅकडाउन के दौरान पैदल-पैदल श्रीनगर पहुंचा वहां पर मैने एक वैडिंग प्वांइट में खाना बनाने का कार्य किया तथा अपने मालिक विश्वास जीत लिया था। जिस पर मालिक द्वारा मुझे अपने कमरे की चाबी सौंप दी थी, मैं मौका पाकर वहां से मालिक के रूपये चुराकर फरार हो गया, इसके पश्चात कुछ समय के लिये मैं ऋषिकेश में रहा तथा पैसा खत्म होने के बाद मैं वहां से किसी तरह अल्मोडा पहुंचा वहां भी किसी दुकान में 10 से 15 दिन काम करने बाद मैं अपने एक परिचित की बाइक व पैसे लेकर वहां से भागकर देहराद

दून पुलिस ने होटल में हुई यवती की हत्या के हत्यारे को गिरफ्तार किया

Image
 देहरादून - होटल एंबेसडर  के कमरा नंबर 321 में एक यवती की हत्या की घटना हुई कोतवाली नगर से पुलिस बल तथा एफएसएल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।  एफएसएल की टीम द्वारा घटना स्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी।  टीम द्वारा मृतका की शिनाख्त को होटल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी तो मृतका उपरोक्त का एक ऑटो से उस होटल में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा  ऑटो चालक की तलाश कर उससे जानकारी की तो उसके द्वारा बताया गया कि मृतका उपरोक्त का नाम मुस्कान है तथा वह जावेद की बीवी है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जावेद को पूछताछ को बुलाया गया  उसके द्वारा मृतका से गलत काम करवाना स्वीकार करते हुए बताया की मृतका  घटना के दिन सुनील नाम के व्यक्ति के साथ एम्बेसडर होटल में गई है। घटना के समबन्ध में मृतका की बहन द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध हत्या का अभियोग मु0अ0सं0: 104/21 धारा: 302 भादवि पंजीकृत किया गया। वांछित अभियुक्त के हुलिये से अवगत कराया गया तथा अभियुक्त की फोटो व्हाट्सअप के माध्यम से भेजी गयी तथा हर