Posts

Showing posts from July 19, 2017

टाटा ट्रस्ट और राज्य सरकार के मध्य एक ज्वाइंट डिक्लेरेशन साइन किया गया

Image
सचिवालय में टाटा ट्रस्ट और राज्य सरकार के मध्य एक ज्वाइंट डिक्लेरेशन  साइन किया गया। घोषणा पत्र में कहा गया है कि टाटा ट्रस्ट द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से पूर्ण विकसित कैंसर केयर केंद्र स्थापित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र को डिजिटल विलेज में परिवर्तित करने का लक्ष्य भी रखा गया है। इसके अंतर्गत ग्रामीणों को नगदी डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि रखने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी लेन-देन आधार से जुड़े बैंक खाते के माध्यम से किए जा सकेंगे। वर्तमान में टाटा द्वारा चमोली के कालेश्वर और देहरादून के थानों में डिजी कैश पर कार्य किया जा रहा है जहां ग्रामीणों को प्वाइंट आॅफ सेल पर भीम आधार ऐप हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टाटा द्वारा ओपन इग्नाइट योजना के अंतर्गत प्रदेश में विज्ञान के छात्रों को सॉफ्टवेयर स्किल्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे इन छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में   राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव  एस.रामास्वामी एवं टाटा ट्रस्ट की ओर से सीओओ  वी.रामास्वामी ने घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये। मुख

कुदरत ने उत्तराखंड की युवतियों को सुन्दरता दान में दी है : अनुकृति

Image
देहरादून, एफबीबी कलर्स फैमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फाईनल में एफबीबी कलर्स फेमिना मिस ग्रांड इंडिया 2017 का खिताब जीतने वाली कुमारी अनुकृति गुसांई ने कहा कि आगामी अक्टूबर माह में वियतनाम में आयोजित होने वाली मिस ग्रैड इंटरनेशनल प्रतियिगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। प्रतियोगिता में करीब 140 देशों की सुंदरियां भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता की थीम स्टाप द वार है। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही उत्तराखण्ड की बेटी अनुकृति गुसांई ने अपनी पत्रकार वार्ता में कहा कि उसके लिए यह गर्व की बात है कि एक छोटे से हिल स्टेशन में रहने वाली उत्तराखंड की बेटी अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर देवभूमि का नाम रोशन करने जा रही है।अनुकृति ने कहा कि उसे अपने  उत्तराखण्ड से गहरा लगाव है और भविष्य में उसकी पूरी कोशिश होगी कि वह अपनी देवभूमि का नाम विश्व में रोशन करे।    जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरने के बाद  अनुकृति सीधे प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान अनुकृति ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि देश के बाद अब वह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘ क्लीन गंगा सेव गंगा’

विश्व शांति का पदम पुरस्कार मिलने पर आनंदमार्गी में खुशी का माहौल

Image
देहरादून  आनंद मार्ग प्रचारक संघ एक विश्वव्यापी संगठन है पहले भी संयुक्त राष्ट्र संघ से सेवा मूलक कार्यो को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता मिल चुकी है।  न्यूयॉर्क अमेरिका गए आनंद मार्ग प्रचारक संघ के प्रतिनिधि को विश्व शांति पदम से सम्मानित किया गया। देहरादून रामनगर थानो स्थित आश्रम आनंद मार्ग प्रचारक संघ के आनंदमार्गी में काफी खुशी का माहौल है भुक्ति प्रधान भरत भूषण आनंद कुमार  पंकज कुमार रविंद्र तथा अन्य आनंद मार्गी  ने  कहा कि विश्व शांति का पदम पुरस्कार आनंद मार्ग को मिलने से योग के क्षेत्र में विश्व के मानसिक पटल पर आनंदमार्गी की छवि अच्छी हुई है।  वर्ल्ड योगा एकेडमी के द्वारा आयोजित विश्व योगा महोत्सव का आयोजन न्यूयॉर्क अमेरिका में  किया गया इस आयोजन में  विश्व के सभी धर्मों के मानने वालो ने इस कार्यक्रम में भाग लिए आनंद मार्ग प्रचारक संघ के आचार्य  रुद्रा नंद अवधूत ने योग के विषय में बताते हुए कहा कि यम नियम के बिना अष्टांग योग संभव नहीं है योग का मतलब शारीरिक व्यायाम केवल नहीं इसका मतलब होता है आत्मा से परमात्मा का मिलन की प्रक्रिया जब एक छोटा मन बड़े मन में मिलान