Posts

Showing posts from May 15, 2018

कर्नाटक विधानसभा चुनावों जीत की बधाई-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की विजय पर कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बलबीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि कर्नाटक की विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास का एजेण्डा के परिणाम स्वरूप मिली है। प्रधानमंत्री बनने के बाद जब उन्होंने पहली बैठक की तब उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाप लड़ाई कर सत्ता तक पहुचें हैं।  केन्द्र में 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं लगा। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति का मुद्दा विकास का मुद्दा होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने इन चार वर्षों में दुनिया के सामने विकास का माॅडल रखा है। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। चीन और फ्रांस जैसे देशों की अर्थव्यवस्था को भारत की अर्थव्यवस्था ने पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को भी इस परिणाम से संकेत दे दिये हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की ज...

विधायक जोशी ने शराब की दुकान पर ताला लगा डाला

Image
देहरादून-दून केे गुच्छुपानी चौक में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ धरना दिया। और वही  गणेश जोशी ने शराब की दुकान पर ताला लगा डाला,   विधायक जोशी ने कहा कि जहां पर शराब की दुकान खुल रही थी, उस स्थान से विद्यालय एवं मंदिर की दूरी मात्र 80 मीटर है, उसके बावजूद भी विभाग शराब की दुकान खोलने जा रहा था।  आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर विरेन्द्र जोशी ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए विधायक गणेश जोशी के निर्देशानुसार इस स्थान पर दुकान नहीं खोली जाऐगी। ग्रामीणों की अनुज्ञापी के साथ नोक-झोंक भी हुई किन्तु कैंट पुलिस द्वारा मामलें को सुलझा लिया गया।  अंत में इस स्थान पर दुकान नहीं बनाये जाने को लेकर सभी पक्षों में बात हुयी और धनरना स्थगित कर दिया गया।  इस अवसर पर निर्मला थापा, ग्राम प्रधान ज्योति कोटिया, राजीव गुरुंग, ममता थापा, दीपक पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।