Posts

Showing posts from November 20, 2021

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए शनिवार शायंकाल में बंद हुए

Image
 चमोली – विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष शीतकाल के लिए आज शनिवार 20 नवंबर  मार्गशीर्ष 5 गते प्रतिपदा को वृष लग्न- राशि में  शाम 6 बजकर 45 मिनट पर  विधि-विधान से बंद हो गये।  इस अवसर पर बद्रीविशाल पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया था। बदरीनाथ धाम  की सुदूर पहाड़ियों पर बर्फ जमी है जिससे बदरीनाथ धाम में भी तापमान कम है तथा मौसम सर्द बना हुआ है। आज प्रात:  ब्रह्ममुहुर्त में श्री बदरीनाथ मंदिर  के द्वार खुल गये थे।  भगवान बदरीविशाल जी की अभिषेक पूजा हुई।कुछ देर पूजा-अर्चना एवं दर्शन पश्चात  बाल भोग समर्पित किया गया ,श्रद्धालुओं ने दर्शन किये दिन का भोग प्रसाद चढाया गया। विष्णुसहस्त्रनाम पूजाएं तथा शयन आरती संपन्न हुई। शाम  साढे चार बजे से कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी । इसके पश्चात शाम साढे पांच बजे श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी, एवं गरूड़ जी के मंदिर गर्भ गृह से बाहर मंदिर परिसर में आते ही रावल के द्वारा स्त्रैण भेष धारणकर मां लक्ष्मी को भगवान बदरीविशाल...

किट्टी का पैसा गबन करने वाले फरार महिला व पुरुष गिरफ्तार

Image
 देहरादून  – सिद्धार्थ शर्मा पुत्र  केएस शर्मा निवासी टीचर्स कॉलोनी थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने 7 जुलाई 21 को प्रतिवादी नीलम आर्य पत्नी अनूप निवासी लाइन जीवनगढ़ विकास नगर देहरादून एवं अनूप आर्य पुत्र राजबल आर्य के द्वारा वादी व वादी के रिश्तेदारों से किट्टी कमेटी के नाम पर धोखाधड़ी करके रुपए 400000/- हड़प लेने के संबंध में कोतवाली विकासनगर पर लिखित तहरीर दी।  तहरीर के आधार पर धारा 420 ,406 ,120 बी आईपीसी एवं 4 ,5 इनामी चिटफंड पाबंदी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार द्वारा संपादित की जा रही है अभियोग में नामजद अभियुक्त तभी से लगातार फरार चल रहे थे। अभियोग में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर द्वारा उप निरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को सर्विलांस की मदद ली गई मुखबीर लगाये  फऱार अभियुक्त को आज मुखबिर की सूचना पर आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता नीलम आर्य उम्र 33 वर्...

रक्षा मंत्री ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए हवलदार खड़ायत की प्रतिमा पर पुष्पांजलिअर्पित करते

Image
 पिथौरागढ़ – केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को  मणेगांव तिराहा , पिथौरागढ़ में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत  की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित  कर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार जनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री  अजय भट्ट , सांसद  अजय टम्टा,  कैबिनेट मंत्री  गणेश जोशी , कैबिनेट मंत्री  बिशन सिंह चुफाल ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक भी मौजूद थे।