Posts

Showing posts from May 26, 2021

कर्नल कोठियाल के यूथ फाउंडेशन की टीम ने तैयार किया मिनी मिलिट्री हॉस्पिटल

Image
  देहरादून – कर्नल अजय कोठियाल ने कोरोना महामारी के संकट के वक्त एक बार फिर अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित कर दिखाया है। उन्होंने आज कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तराखंड की जनता को 20 बेड का सभी सुविधाओं युक्त मिनी मिलिट्री हॉस्पिटल, समर्पित किया। सबसे अहम बात यह है कि इस हॉस्पिटल में पूरा इलाज निशुल्क होगा। कर्नल अजय कोठियाल और उनके सानिध्य में चलने वाले संगठन ‘यूथ फाउंडेशन’ की टीम ने इस हॉस्पिटल को तैयार करने के लिए  युद्धस्तर पर काम किया जिसका परिणाम आज सामने है। यह हॉस्पिटल ‘मैक्सिमा हेल्थ केयर’ नाम से देहरादून के शिमला बाईपास रोड क्षेत्र में बनाया गया गया है। अहम बात यह है कि इसके संचालन के लिए उत्तराखंड प्रशासन तथा  स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी अनुमति दी जा चुकी हैं। इस अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में आज सभी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसी बात ने उन्हें इस हॉस्पिटल को तैयार करने के लिए हौसला दिया। कर्नल कोठियाल ने कहा कि बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से उत्तराखंड बहुत जल्द कोरोना रूपी दानव को हराने में सफल होगा।उन्...

मुख्यमंत्री ने राइफलमैन जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर उद्घाटन किया

Image
ऋषिकेश – आईडीपीएल क्षेत्र में डीआरडीओ व एम्स की ओर से राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की स्मृति में तैयार किए गए 500 बेड के राइफलमैन जसवंत सिंह रावत एम.वी.सी. कोविड केयर सेंटर का बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के आपसी समन्वय से निर्मित अस्पताल का संचालन एम्स ऋषिकेश द्वारा किया जाएगा,जिससे कोविड संक्रमित मरीजों को काफी हद तक चिकित्सा सहायता मिल सकेगी।                                                                                      बुधवार को अस्पताल के शुभारंभ के लिए आईडीपीएल पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  का एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत, डीआरडीओ के निदेशक बीके दास व अन्य अधिकारियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की स्मृति में स्थापित अस्पताल से को...