Posts

Showing posts from December 4, 2021

पुष्कर सिंह धामी युवा, लोकप्रिय और ऊर्जावान मुख्यमंत्री–प्रधानमंत्री

Image
देहरादून – प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए अब नागरिक नहीं सरकार सीधे नागरिकों के पास जाती है। जल जीवन मिशन योजना का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल में उत्तराखण्ड के 7.50 लाख घरों को नल से पानी उपलब्ध कराया गया है। इससे हमारी माता-बहिनों को बड़ी सुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में तीन नये मेडिकल कालेजों की स्थापना तथा एम्स के सेटलाइट सेन्टर की स्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास होगा। उन्होंने कहा कि देश में नये मेडिकल कॉलेज, आई.आई.एम, आई.आई.टी. आदि प्रोफेशनल संस्थाओं की सीटों में बढ़ोतरी से युवा पीढ़ी को बेहतर अवसर उपलब्ध होने के साथ ही उन माता-पिता का भी सपना साकार होगा जो अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश तभी मजबूत होगा जब हर परिवार मजबूत होगा। इसके लिए बिना किसी भेद भाव के सबका साथ सबका विकास के साथ हम योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनाने के लिए उनके खेतों की मेडों पर सोलर पावर लगाने की योजना बनायी गयी है, इससे देश को बिजली म

उत्तराखण्ड पूरे देश की आस्था ही नहीं कर्म की भी भूमि –प्रधानमंत्री

Image
 देहरादून – प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को परेड ग्राउण्ड में 18 लगभग हजार करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 2573 करोड़ की 07 योजनाओं का लोकार्पण एवं 15626 करोड़ के 11 शिलान्यास शामिल हैं। इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि उत्तराखण्ड पूरे देश की आस्था ही नहीं कर्म की भी भूमि है। हमारे लिए उत्तराखण्ड तप और तपस्या का मार्ग है। उन्होंने कहा कि आज राज्य विकास से जुड़ी जिन विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ है वे योजनायें इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने में मद्दगार होंगी।  प्रधानमंत्री ने कहा कि इस शताब्दी के शुरूआत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई ने देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयाय किया था, किन्तु उसके बाद की सरकार ने बहुमूल्य 10 साल बरबाद किये। आज देश में अवस्थापना विकास से संबंधित 100 लाख करोड़ की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। दो से तीन गुनी गति से सालों से लम्बित योजनाओं के निर्माण एवं नव निर्माण से कनेक्टिविटी के महायज्ञ के द्वारा हम देश को विकसित देशों की श्रेणी में शामिल क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली चुनावी रैली में भरा कार्यकर्ताओं में जोश

Image
  देहरादून - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानिवार को उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए अपने भाषण में पूर्व सरकार को कोसा तो वही पहाड़ी उत्पाद पर भी बोले और उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली के कुछ चंद शब्दों से बोलकर की।  दून में अपनी पहली चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने धामी को लोकप्रिय व कुशल नेतृत्व वाला युवा मुख्यमंत्री बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र ने बीते पांच साल में जिन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी है उन्हें प्रदेश सरकार तेजी से जमीन पर उतार रही है। साथ ही केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार उत्तराखंड में विकास की गंगा बहा रही है।  स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश में बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भी प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई। हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के आज हुए शिलान्यास का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने धामी सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में किये कार्यों की खुले दिल से प्रशंसा की। इससे पहले पिछले दिनों ऋषिकेश एम्स ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण अवसर पर भी प्रधानमंत्री ने कहा था कि उत्तराखंड की टीम अच्छा काम कर