Posts

Showing posts from January 1, 2021

प्रतिबंधित नशे की दवाइयों के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून –जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा, प्रतिबंधित दवाइया आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में  चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक के नेतृत्व में टीम गठित की गई है।अवैध नशा बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश।अवैध नशा बिक्री वाले स्थानो पर दबिश।नशे के तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।इस अभियान के लिए गठित टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति साजु उम्र 28 वर्ष  पुत्र खुर्शीद निवासी- मस्जिद वाली गली कावली रोड को संदेह होने पर रोक कर चेक किया तो को उसके कब्जे से Alprazolam tablet- 375 अदद और Tramadol Capsule-672 कुल 1047 प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुई।अभियुक्त साजु के विरुद्ध NDPS अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून   – अवैध नशे व तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना नेहरू कॉलोनी में गठित पुलिस टीम के द्वारा गुरुवार की रात में दो स्मैक तस्करों को जोगीवाला चैकिंग बैरियर पर मुखबिर की सूचना पर एक्टिवा स्कूटी में 19 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीब ₹ एक लाख होगी। इलैक्ट्रॉनिक तराजू व स्मैक बेचकर कमाए 7300 ₹ नगद के साथ गिरफ्तार किया। जिनके द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बरामदा स्मैक को अलीम अपने गांव भगवानपुर से लेकर देहरादून आया था,उसके बाद सूरज थापा उम्र 39 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नर बहादुर थापा निवासी बार्लोगंज मसूरी मूल पता नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।व अलीम उम्र 31वर्ष पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम खुब्बनपुर भगवानपुर  थाना भगवानपुर हरिद्वार। सूरज और अलीम ने अपने-अपने हिस्से की स्मैक के कुछ भाग को नशे के आदि व्यक्तियों को बेचा तथा शेष बची हुई स्मैक को बेचने जा रहे थे। अभियुक्त  के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।