Posts

Showing posts from February 19, 2019

आई लव यू विभू ,कह कर शहीद को विदा किया

Image
देहरादून–शहीद की पत्नी निकिता कौल  ने अपने पति से प्रेम का इजहार कर उन्हें अंतिम सलामी दी बहुत ही मार्मिक क्षणों में कुछ ऐसा कर दिया जिसे प्रेम की परिभाषा को परिभाषित कर दिया जब आकाश भी रो रहा था और इंसान भी रो रहा था  उसी बीच यकायक  निकिता कौल ने अपने पति को आखरी भाग संबोधित करते हुए  कहां की  तुम मुझे 19 अप्रैल को शादी की सालगिरह का तोहफा देने वाले थे लेकिन उससे पहले ही तुम शहीद हो गए  उस प्यार का फिर उन्होंने किया इजहार और फिर से आई लव यू कह कर विदा किया जब उनके पार्थिव शरीर को  पंचतत्व में विलीन करने के लिए  भारतीय सैनिक अधिकारी ने कॉफिन को अपने कंधे  पर उठाया तो  उन्होंने  अपने पति को आखिरी सलामी दी , वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  डंगवाल मार्ग, देहरादून में शहीद मेजर  विभूति शंकर ढ़ौडियाल के आवास पर जाकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दुःख की इस घड़ी में शहीद परिवार के साथ है। मुख्यम...