Posts

Showing posts from March 5, 2021

आनंद अखाड़े के नागा ने दिखाएं अपने जौहर

 हरिद्वार में कुंभ 2021 की तैयारियां पूरे जोर-शोर पर है वही आज आनंद अखाड़े की पेशवाई भी धूमधाम से निकाली गई जिसमें नाग बाबा ने अपने अपने जौहर दिखाए किसी ने लाठी चलाकर तो किसी ने तलवार चला कर पेेेशवाई  लोगों का ध्यान आकर्षण  किया।   

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्त्री वरदान कार्यक्रम

Image
 ऋषिकेश –अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एम्स ऋषिकेश के रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी विभाग की ओर से संस्थान में रविवार को स्त्री वरदान अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, एम्स ऋषिकेश की पहल पर आयोजित विश्वव्यापी इस अभियान का ध्येय वाक्य है "चुप्पी तोड़ो, स्त्रीत्व से नाता जोड़ो"। ​स्त्रियों की समस्याओं पर आधारित एम्स की इस पहल पर आयोजित  कार्यक्रम में देश और उत्तराखंड राज्य की कई लब्ध प्रतिष्ठित हस्तियां प्रतिभाग करेंगी।     एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में  राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य, आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज, स्वामी विजय कौशल महाराज, हंस फाउंडेशन की प्रमुख माता मंगला, राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार की चेयरपर्सन  रेखा शर्मा, यमकेश्वर क्षेत्र की विधायक ऋतु खंडूड़ी,  देव संस्कृति विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. चिन्मय पांड्या, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक  आशीष गौतम प्रमुखरूप से शामिल होंगे।गौरतलब है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञ...