Posts

Showing posts from October 16, 2018

15वें वित्त आयोग की सचिवालय में बैठक संपन्न

Image
देहरादून- 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष  एन के सिंह की अध्यक्षता में  सचिवालय में वित्त आयोग की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत व राज्य के वित्त मंत्री  प्रकाश पन्त भी बैठक में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा वित्त मंत्री  प्रकाश पन्त ने अपने स्वागत सम्बोधन में वित आयोग से राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत विशेष सहायता, राज्य की आपदा संवेदनशीलता, पेयजल व अन्य परियोजनाओं की अधिक लागत, राज्य सरकार के जल संरक्षण कार्यक्रमो, राज्य का ईको सर्विसेज व कार्बन क्रेडिट में योगदान, राजस्व डेफिसिट ग्रान्टस की हानि  व 14वे वित्त आयोग का राज्य की वितीय स्थिति पर दुष्प्रभाव पर चर्चा की। बैठक के दौरान सचिव वित्त उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य की वित्तीय स्थिति पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। 15वें वित्त आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के व्यापार व उद्यमों के प्रतिनिधियों से भी राज्य के विभिन्न वित्तीय पक्षो पर सुझाव आमंत्रित किए गए।इस अवसर पर 15वे वित आयोग के सदस्य  शक्तिकान्त दास, डा अनुप सिंह, डा अशोक लाहिड़ी, डा रमेश चन्द आदि उपस्थित थे।

पूर्व सैनिकों पुत्रों के लिए निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर

Image
देहरादून, – जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पुर्नवास अधिकारी देहरादून ने बताया कि गढवाल मण्डल के भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायु सेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु 12 नवम्बर 2018 से 56 दिनों का निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में भोजन व आवास की निःशुल्क व्यवस्था है। उन्होने अवगत कराया कि केवल जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 09 नवम्बर 2018 से 10 नवम्बर 2018 तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण  शिविर पुराना बुचणी नजदीक सब एरिया स्टेशन कैन्टीन में किया जायेगा। शेष जनपदों का चयन सम्बन्धित सैनिक कल्याण कायलयों में किया जायेगा।भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए आयु 17 1/2 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अंको से) है तथा भारतीय मूल के गोरखा हेतु केवल 10वीं पास) वजन 46 कि0ग्रा0 तथा सीना 77-82 सेमी होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाणपत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस आफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डोमिनिटि बांडॅ साथ में लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण एवं प

नगर निकायों के चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस

Image
हल्द्वानी–प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह स्वराज आश्रम में आगामी नगर निकायों के चुनाव की तैयारियों को लेकर कुमाऊँ मंडल के पर्यवेक्षकों, विधायकों, जिला व महानगर अध्यक्षों, पूर्व विधायकों, विधानसभा प्रत्याशियों के साथ जनपद वार बैठक कर संभावित सशक्त प्रत्याशियों के विषय में विचार-विमर्श करते हुए।बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश , एआईसीसी सचिव प्रकाश जोशी, विधायकों में जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल , पिरान कलियर से हाजी फुरकान अहमद, जसपुर से आदेश सिंह चौहान, पर्यवेक्षकों में पूर्व सांसद डॉ0 महेंद्र सिंह पाल, पूर्व विधायक मयूख महर, मदन सिंह बिष्ट, मनोज तिवारी व हिमेश खर्कवाल, जि.प. अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडे, अनुशासन समिति सचिव महेश कांडपाल जिलाध्यक्षों में नैनीताल से सतीश नैनवाल, महानगर हल्द्वानी से राहुल छिमवाल, उधमसिंह नगर से जितेंद्र शर्मा सोनू, काशीपुर महानगर संदीप सहगल, पिथौरागढ़ से त्रिलोक महर, अल्मोड़ा से पीताम्बर पांडे, चम्पावत से उत्तम सिंह देव, बागेश्वर से लोकमणि त्रिपाठी, रानीखेत से महेश आर्य, रुद्रपुर महानगर जगदीश तनेजा पूर्व विधायक