Posts

Showing posts from January 28, 2023

जमीन के फर्जी कागजात बनाकर बेचने वाला बीस हजार रूपए का ईनामी गिरफ्तार

Image
देहरादून – ऊषा शर्मा पत्नी  जगत प्रकाश शर्मा निवासी: 2541 विजय पार्क एक्सटेंशन बसन्त विहार द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अब्दुल सत्तार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार करते हुए उनके पति के नाम पर दर्ज भूमि की पावर आफ अटार्नी अपने नाम पर करवाकर धोखाधडी से उनकी सम्पत्ति किसी और को बेच दी। जिस पर थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0: 14/22 धारा: 420 467 468 471 भादवि बनाम अब्दुल सत्तार पुत्र हनीफ निवासी मौ0 पठानपुरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार व अन्य के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के मकान व अन्य संभावित स्थलों पर दबिशें दी गयी परन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई खास जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर 20000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। वर्तमान में पुलिस मुख्यालय से ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस  टीम ने मुकदमा  में वाछिंत चल रहे ईनामी अभियुक्त अब्दुल सत्तार को  27-01

चार फर्जी बीएएमएस डिग्रीधारी डॉक्टरों गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 04 फर्जी बीएएमएस डिग्रीधारी डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी डिग्रियां बरामद।  थाना नेहरू कॉलोनी पर वादी मुकदमा उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी एसटीएफ उत्तराखंड की दाखिल फर्द के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0: 19/23 धारा 420 467 468 471 120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित तीन अभियुक्त  को गिरफ्तार कर दाखिल किया गया था। मुकदमा की विवेचना के दौरान प्रकाश में आए 04 अन्य फर्जी बीएएमएस डिग्री धारी डॉक्टरों  रोशन कुमार काला अजय कुमार काला, मनोज सिंह,अनुराग नौटियाल को उक्त मुकदमे की विवेचना के लिए गठित एसआईटी प्रभारी सर्वेश पवांर, पुलिस अधीक्षक अपराध की टीम द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर पूछताछ हेतु बुलाया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा अपनी डिग्रियां विवेचक व एसआईटी प्रभारी को दिखाई गई, जिसका अवलोकन के दौरान एसटीएफ की जांच रिपोर्ट तथा भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड द्वारा डॉक्टरों के सत्यापन कार्यवाही के बाद पंजीकरण निरस्तीकरण तथा राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंस बेंगलुरु कर्नाटका से ड