Posts

Showing posts from September, 2021

लूट व हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

Image
 देहरादून – लेहमन रोड विकासनगर  पैट्रोल पम्प के पास सडक पर एक बाइक सवार युवक पर दो युवकों द्वारा चाकू से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर तत्काल थाना विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवक को उपचार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवक की पहचान यूनुस पुत्र जरीफ निवासी ग्राम तिमली थाना सहसपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई युसुफ पुत्र जरीफ निवासी ग्राम तिमली थाना सहसपुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 426/21 धारा: 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर पैट्रोल पम्प के कर्मचारियो से घटना के सम्बन्ध में आवश्यक पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी से प्राप्त संदिग्ध हुलिये के सम्बन्ध में मुखबिरों से जानकारी करने पर घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो अभियु

एसडीआरएफ ने माउंट गंगोत्री पीक को किया फतह

Image
 देहरादून – एस. डी. आर. एफ के 11 जवानों द्वारा गंगोत्री -I(21889 फिट) को सुबह 0815 बजे सफलतापूर्वक समिट कर लिया गया है।पर्वतारोहण मात्र एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्राणपोषक, पुरस्कृत और जीवन बदलने वाला अनुभव हो सकता है। यह आम बात नहीं है अपितु इसके लिए अदम्य साहस और कुछ कर गुजरने का जुनून अनिवार्य है। इस रोमांचित सफर में दृढ़ता व धैर्य दोनों आवश्यक है। उच्च ऊँचाई पर असहनीय ठंड, ऑक्सीजन की कमी, हिमस्खलन का खतरा जैसी कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिससे पार पाने के लिये शारिरिक और मानसिक दृढ़ता जरूरी है।इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए इस 17 सदस्यीय टीम का चयन भी किया गया था। गंगोत्री-I को समिट करने हेतु टीम को लगातार तीन दिवस तक खराब मौसम व बर्फबारी के कारण समिट कैम्प में ही इंतज़ार करना पड़ा। 29 सितम्बर 2021 को 0030 बजे मौसम थोड़ा ठीक होते ही टीम ने समिट हेतु समिट कैम्प से आरोहण शुरू किया व सुबह 0815 पर गंगोत्री-I को सकुशल फतह कर उत्तराखंड पुलिस का झंडा फहराया गया।एस. डी. आर. एफ द्वारा इस अभियान के माध्यम से एक नया कीर्तिमान रचा गया है। यह उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में पहली बार है कि पर

स्मैक की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून –मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम के लिए पुलिस हर दिन गाड़ियों की चैकिंग करती रहती हैं।  रायवाला थाने के थानाध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम ने तीन पानी पुलिया थाना रायवाला के पास चैकिंग के दौरान एक स्कूटी की चैकिंग की गयी।   स्कूटी मैस्ट्रो सं0 UK07BW-7424 पर बैठे दो व्यक्तियों द्वारा कुछ सामान फेंकने का प्रयास करने पर पुलिस कर्म द्वारा उनकी चैकिंग की गयी तो इनके पास से 2 अलग-अलग पन्नियों में कुल 17.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम जयपाल सिंह सजवाण पुत्र स्वर्गीय केसर सिंह सजवाण निवासी जौलीग्रांट थाना डोईवाला दे0दून उम्र 42 वर्ष,से बरामद माल -8.65 ग्राम अवैध स्मैक ) तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम उमेद सिंह कृषाली पुत्र स्वर्गीय पदम सिंह कृषाली निवासी चौक नंबर 4 कोठी अठूरवाला भानियावाला थाना डोईवाला दे0दून उम्र 52 वर्ष बताया  (बरामद माल -8.70 ग्राम अवैध स्मैक )दोनों व्यक्तियों से इतनी अधिक मात्रा

स्वरोजगार मेले में लाभार्थियों को मिला ऋण

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे चौक स्थित महिला आई.टी.आई. परिसर में मेगा स्वरोजगार शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार योजनाओं के तहत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं चेक वितरित भी किये। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस स्वोजगार शिविर के माध्यम से अनेक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। रोजगार एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। सरकारी सेवाओं में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य में औद्योगिक विकास के लिए उद्योग पॉलिसी का सरलीकरण किया जा रहा है। जन समस्याओं का समाधान जल्द हो इसके लिए कार्यों के सरलीकरण, समाधान और निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए स्वरोजगार एक अच्छा माध्यम है। स्वरोजगार के माध्यम से एक व्यक्ति अपने साथ कई लोगों को र

मनुष्य जीवन पर नियंत्रण तथा स्थायित्व केवल योग से ही संभव – जग्गी वासुदेव

Image
हरिद्वार – योग, संस्कृति व हिन्दुत्व की पोषक व मानव सेवा में समर्पित संस्थान ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव का आज पतंजलि आगमन हुआ। इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में  स्वामी रामदेव  ने शॉल ओढ़ाकर सद्गुरु का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में श्रद्धेय सद्गुरु ने कहा कि  स्वामी रामदेव के दिशानिर्देशन में पतंजलि निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा का महान् कार्य कर रहा है।   सद्गुरु ने कहा कि हमें स्वयं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जागरूक रहने की आवश्यकता है। उदाहरण के तौर पर जब हम अंधकार में रहते हैं तो ज्यादा सतर्क व सजग रहते हैं और एक-एक कदम सोच-समझकर रखते हैं किन्तु प्रकाश मिलते ही हम असावधान हो जाते हैं। हम प्रत्येक क्षण चेतन अवस्था में क्यों नहीं रहते, हमें 24 घण्टे चेतन रहना है क्योंकि हमें यह जीवन दोबारा नहीं मिलेगा। समय व्यर्थ न करें, अपनी सोच, भावनाओं व विचारों को सकारात्मक रखें। उन्होंने कहा कि मनुष्य में अपार बुद्धिमत्ता व जागरूकता है किन्तु मनुष्य का उस पर नियंत्रण नहीं है। यह नियंत्रण तथा स्थायित्व केवल योग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि आ

उत्तराखंड प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए जाना जाता है– मुख्यमंत्री

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सॉलिटेयर फार्म मालसी में उत्तराखण्ड एडवेंचर फेस्ट में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने पर्यटन पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पर्यटन परियोजनाओं के विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक पर्यटन सुविधा एवं निवेश प्रकोष्ठ का निर्माण किया जायेगा। पर्यटन उद्योगों से संबंधी सभी प्रस्तावों पर विशेष रूप से पर्यटन विभाग द्वारा ही कार्यवाही की जायेगी, न कि उद्योग विभाग के द्वारा। शहरी विकास विभाग और आवास विभाग विशेष रूप से उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के लिए बहुस्तरीय कार- लिफ्ट स्थान स्थापित करने के लिए एक परियोजना शुरू की जायेगी। नवंबर, 2021 में कुमाऊं के रामनगर में साहसिक कार्य पर निवेश सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। खेल विभाग की ओर से पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा। उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को एक स्थायी, पर्यावरण के अनुकूल उद्योग के रूप में विकसित करने के मार्ग तलाशने के लिए पर्यटन मंत्रालय के तहत एक समर्पित ईकोटूरिज्म वि

दो बच्चे नदी में नहाते हुए बहे एक का शव किया बरामद दूसरे की सर्चिंग जारी

Image
 कपकोट – थाना कपकोट ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि कपकोट में दो बच्चे नदी में नहाते समय डूब गए है। यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ की टीम  ने  मोके पर पहुँचकर सर्चिंग आरम्भ की गई, सर्चिंग के दौरान 01 बच्चे मोहित पुत्र प्रकाश राम उम्र 10 वर्ष निवासी कपकोट का शव  एस डी आर एफ टीम ने बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया जबकि दूसरे बच्चे सुमित पुत्र प्रकाश राम उम्र 6 वर्ष निवासी कपकोट की सर्चिंग की गयी परन्तु कुछ पता नही चल पाया, कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।

नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम ने 25 सितम्बर 21 की रात को छिद्दरवाला चैक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान अचानक नेपाली तिराहे की ओर एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। उपरोक्त वाहन चालक ने पुलिस वालों को चैकिंग करते देख तो वाहन को वैरियर से पहले ही मोड़ कर वापस जाने का प्रयास करने लगे पुलिस को शक हुआ। और सभी पुलिसकशिमलावाहन की तरफ फुर्ती दिखाते हुए दौड़ कर वाहन को रोककर चैक किया तो एक व्यक्ति चालक सीट पर तथा एक व्यक्ति वाहन की पिछली सीट पर बैठा है। वाहन की अगली सीट पर बैठे अभियुक्त मोहित आले पुत्र हरि सिंह आले नि0 बहादुरपुर थाना सेलाकुई देहरादून उम्र-31 वर्ष के पास से डाइजेपाम (DIAZEPAM INJECTION IP 2ML) के-113 इंजेक्शन व ब्यूप्रेनोर्फिन (BUPRENORPHINE) के-100 इंजेक्शन (कुल 213 इंजेक्शन) बरामद हुए। तथा वाहन की पिछली सीट पर बैठे अभियुक्त शहनवाज पुत्र लियाकत अली नि0 जनमपुर थाना थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 29 वर्ष के पा

भगीरथी नदी के बीच बने टापू में फंसे लोग- एस डी आर एफ ने किया रेस्क्यू

Image
 उत्तरकाशी – जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी द्वारा एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि मातली के पास कुछ लोग भगीरथी नदी में बने टापू पर फंस गए हैं। यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पांच लोग भगीरथी नदी में डैम का पानी छोड़ने पर बढ़े जलस्तर से बने टापू पर फंस गए जो वहां पर खच्चर से सामान ढोने का कार्य कर रहे थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह के नेतृत्व में मोके पर पहुँचकर  सभी लोगो को लाइफ जैकेट पहनाकर रोप की सहायता से सुरक्षित किनारे पर लाया गया। नदी फंसे हुए लोगो का विवरण इस प्रकार है बुद्धि लाल पुत्र रत्ती लाल,अफरोज अंसारी पुत्र मिसिर,इस्लाम पुत्र रमजान, मुकेश पुत्र अनवत गौड़, अखिलेश पुत्र अनीर शाह वर्तमान में सभी मातली में खच्चर चलाने का काम करते है।

वैश्यावृति के लिए किया नाबालिक का अपहरण,दिल्ली से अपहकर्ता को किया गिरफ्तार

Image
 चमोली –  फरखेत तहसील घाट जिला चमोली निवासी महिला द्वारा 19 अप्रैल 21 अपनी नाबालिक पुत्री कु0 सोनिका (काल्पनिक नाम) उम्र-14 वर्ष के गुमशुदा होने की सूचना राजस्व पुलिस चौकी फरखेत पर पंजीकृत करवाई गयी, जिस आधार पर राजस्व पुलिस चौकी फरखेत पर धारा 365 भा.द.वि तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना अग्रिम कार्यवाही व लापता की सकुशल बरामदगी को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस(कोतवाली चमोली) को स्थानान्तरित हुई,  जिसकी विवेचना म0उ0नि0 पूजा मेहरा द्वारा सम्पादित की जा रही थी। जिसके पश्चात  13 अगस्त 21 को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार  विवेचना उ0नि0 जगमोहन सिंह के सुपुर्द की गयी विवेचना व पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 363 भादवि की वृद्धि की गयी, नाबालिक की तत्काल बरामदगी के लिए उ0नि0 जगमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिक की सकुशल बरामदगी की तलाश शुरू की गयी व उपरोक्त टीम को देहरादून/दिल्ली/हरियाणा रवाना किया गया। नाबालिक के बरामदगी को गठित टीम व पुलिस सर्विलांस शाखा के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आखिर गुमशुदा/ अपह्ता नाबालिक किशोरी को  23- सितंबर-21 को अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह पुत

शासन ने जताई चिंता असामाजिक तत्वों का सत्यापन कर रिकॉर्ड तैयार करने के दिये निर्देश

Image
 देहरादून–उत्तराखंड शासन के संज्ञान में आया है कि प्रदेश के कुछ विशेष क्षेत्रों में जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि होने से जननांकीय (डेमोग्राफिक) परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं जिसका कुप्रभाव ‘कतिपय समुदाय के लोगों का उन क्षेत्रों से पलायन’ के रूप में सामने आने लगा है। इतना ही नहीं इससे वहां का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की संभावना भी बनी हुई है। इस संबंध में चिंता जताते हुए शासन  ने डीजीपी, सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को इस समस्या के निदान के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।    डीजीपी , सभी जिलाधिकारियों एवं एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक जिले में जनपद स्तरीय एक समिति गठित की जाए। समिति इस समस्या के निदान के लिए अपने सुझाव देगी। इसके अलावा संबंधित क्षेत्रों में शांति समितियों का भी गठन किया जाए तथा समय–समय पर इन समितियों की बैठकें आयोजित की जाएं। निर्देश दिए हैं कि जिलों में इस प्रकार के क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए वहां निवास कर रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर करवाई की जाए। इसके साथ ही जिलेवार ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करने को कहा गया है जो अन्य राज्यों से

करीब तीस लाख रुपए के दो सौ स्मार्ट फोन बरामद

Image
 देहरादून – खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए नगर व देहात क्षेत्र में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  ने विकासनगर सर्किल में खोये गये मोबाईल फोनों की बरामदगी को एस0ओ0जी0 देहात द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई/कालसी क्षेत्र  से खोये गये कुल 200 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामद किये गये मोबाइल फोनो को आज  शुक्रवार को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया।  मोबाइलों की रिकवरी हेतु जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये मोबाइल रिकवरी सेल में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं। पूर्व में भी पुलिस टीम द्वारा कई मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने किये दर्शन श्री बदरी- केदार के

Image
 रूद्रप्रयाग – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार भास्कर खुल्बे प्रात: श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।  उनके साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव  मंगलेश घिल्डियाल भी श्री केदारनाथ पहुंचे। केदारनाथ धाम के पुजारी बागेश लिंग ने भगवान केदारनाथ जी का रूद्राभिषेक पाठ किया तथा देश के खुशहाली की कामना की।इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया। तथा पुनर्निर्माण कार्यों हेतु प्रदेश सरकार की सराहना भी की। इस अवसर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मनुज गोयल, केदार सभा से उमेश‌पोस्ती, देवस्थानम बोर्ड के  मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, अरविंद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल आदि मौजूद रहे।इसके पश्चात करीब सवा  11बजे श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गये। जोशीमठ से वह सड़क मार्ग से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। श्री बदरीनाथ धाम पहुंच कर  भाष्कर खुल्बे  ने जिला प्रशासन एवं यात्रा मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी से मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की  जानकारी ली।और देश के सीमांत पर्यटन ग्राम माणा का भी भ्रमण किया। तथा  भगवान बदरीविशाल जी क्षेत्रपाल

मुख्यमंत्री ने यात्रियों से व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Image
   देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाय। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर यात्रियों को बैठने के लिए बैंच की पूरी व्यवस्था की जाय। यह सुनिश्चित हो कि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। शौचालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी जानकारियां बोर्ड पर चस्पा की जाए। बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो, काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत की एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री से औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने की भेंट

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से औद्योगिक संगठन, हरिद्वार  सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन(सेवा), भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं रूड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।  उन्होंने सरकारी विभागों में खरीद में स्थानीय उद्योगों को वरीयता देने, निर्यात संवर्द्धन और अन्य विषयों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों की बेहतरी के लिये सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं। भविष्य में और अधिक उद्योग राज्य में स्थापित हों इसके लिये हमने उद्यमियों को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसके लिये अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। परिवहन, कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में तेजी से काम

कक्षा 12 के 100 टॉपर्स को 5 साल तक उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति–मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के दिये निर्देश।शिक्षा के विकास तथा छात्रों के व्यापक हित में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणायें।प्रदेश में कक्षा 9 व 12 तक के सभी वर्गों के छात्रों को भी अगले वर्ष से निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी पाठ्य पुस्तकें।अध्यापकों के स्थानांतरण सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण को महानिदेशक शिक्षा के अधीन सेल का होगा गठन। छात्रों को अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिये विद्यालयों में अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर के गेस्ट टीचरों की की जायेगी व्यवस्था।राजकीय विद्यालयों के कक्षा 12 के 100 टॉपर्स को 5 साल तक उच्च शिक्षा की तैयारी के लिये प्रदान की जायेगी छात्रवृत्ति सभी अधिकारी माह में एक दिन किसी स्कूल में स्वेच्छा से पढ़ायेंगे बच्चों को।प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में लायी जायेगी तेजी।

सोनप्रयाग में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त दस घायल

Image
 रुद्रप्रयाग – पुलिस चौकी सोनप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि त्रिजुगीनारायण से सोनप्रयाग आते समय एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी तत्काल रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर  पहुँचे तथा रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया। पिकअप वाहन, वाहन संख्या UK13CA 0960 में 10 स्थानीय लोग सवार थे, वाहन अनियंत्रित होने से पलट गया जिससे सभी लोग घायल हो गए। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने त्वरित रेस्क्यू करते हुए। डी डी आर एफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला, जिसमे 04 घायलों को अपने वाहन से तथा अन्य को एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग प्राथमिक उपचार केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ से 5 गम्भीर घायलों को अग्रिम उपचार के लिए  अन्य अस्पताल ले जाया जा रहा है।

कबूतर बाज गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Image
 देहरादून – दीपक कुमार पुत्र मनोहर सिंह पंवार नि0 प्रतीत नगर रायवाला के द्वारा 10 अगस्त 21 को एक तहरीर स्वयं व अन्य व्यक्तियों को अजय शर्मा निवासी हरिपुरकला द्वारा अपने दोस्त दीपक पाण्डेय व नीतू वर्मा के माध्यम से नौकरी के लिए 35-35 हजार रुपये लेकर दुबई भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने संबंधित दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 109/2021 धारा 420/120बी भादवि बनाम अजय शर्मा आदि पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा अभियोग  निस्तारण के लिए टीम गठित कर रवाना किया गया।पुलिस टीम द्वारा अभियोग के सफल निस्तारण व मुकदमा में संदिग्ध व्यक्तियों के खातों/दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गयी तथा लोकेशन, निकलावकर सर्विलांस की मदद से  19 सितंबर 21 को अभियुक्त दीपक चन्द्र सेमवाल उर्फ पाण्ड्ये उर्फ राहुल पुत्र वीरेन्द्र दत्त सेमवाल निवासी म0न0 5, गांव-पाली, पोस्ट-अंजनी सैण, कोटिपाली जनपद टिहरी गढवाल, नीतू वर्मा पुत्र  खेम सिंह वर्मा निवासी वार्ड न0 5 शिवपुरी कालोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर, जनपद देहरादून को मय एक वाहन कार TUV-300 न0 DL10CG 8269 के साथ

आठ वर्षीय बच्ची पर गुलदार का हमला एस डी आर एफ ने शव किया बरामद

Image
 पिथौरागढ़ – कल रविवार की रात को डी सी आर  से सूचना प्राप्त हुई कि बजेठी गांव में एक बच्चे को गुलदार उठा ले गया है। इस सूचना पर पोस्ट पिथौरागढ़ से सब इंस्पेक्टर राजेश जोशी के हमराह रेस्क्यू टीम ततकाल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि लगभग 08 बजे गुलदार द्वारा बच्ची पर हमला किया गया और उठा कर ले गया, परिजनों संग स्थानीय लोग भी बच्ची को ढूंढ रहे है। बच्ची का नाम करिश्मा पुत्री पुष्कर विश्वकर्मा उम्र 08 वर्ष है।एस डी आर एफ टीम, फारेस्ट गॉर्ड व स्थानीय लोगो द्वारा रात भर सर्च करने के पश्चात उक्त बच्ची का शव घर से 50-60 मीटर नीचे गदेरे से बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।

फिल्म अभिनेता रोहित रॉय ने की गंगा आरती

Image
ऋषिकेश – परमार्थ निकेतन में भारतीय फिल्म अभिनेता रोहित रॉय पहुंचे। उन्होंने विश्व विख्यात परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। परमार्थ गुरूकुल के आचार्यो और ऋषिकुमारों ने अभिनेता रोहित राॅय को सद्साहित्य भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। अभिनेता रोहित राॅय ने कहा कि परमार्थ गंगा तट अत्यंत शान्तिदायक है। यहाँ आकर अपार शान्ति का अनुभव हो रहा है। परमार्थ आश्रम आध्यात्मिक और नैसर्गिक सौन्दर्य से युक्त है। यह स्थान अद्भुत आकर्षण का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि गंगा जी के दर्शन न होने के कारण मेरी यात्रा पूर्ण नहीं हुई, गंगा जी के दर्शन कर मेरी यात्रा को पूर्ण करने हेतु परमार्थ निकेतन जरूर आऊँगा।  रोहित रॉय ने फिल्म अपार्टमेंट, शूट आउट एट लोखंडवाला व धारावाहिक - पीटरसन हिल, किशोरी लाल चड्डा, हिटलर दीदी, सजदा तेरे प्यार में, स्वाभिमान आदि में अभिनय किया।

टिहरी झील में गिरी कार, एस डी आर एफ के गोताखोर ने किये शव बरामद

Image
शुक्रवार की रात को एसडीआरएफ पोस्ट उजैली में हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह को आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से सूचना प्राप्त हुई की सियासू पुल के पास एक गाड़ी झील में गिर गई है। इस सूचना पर टीम मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह अपनी टीम व रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरन्त घटनास्थल पहुंची।चिन्यालीसौड़ स्यांसु मोटरमार्ग पर लोगो की भीड़ एकत्रित थी, जहाँ यह बताया गया कि पैराफिट तोड़कर कार टिहरी झील में समा गई है व कार में तीन लोग सवार शीशपाल, सोनू व शेर सिंह बताये गए। एसडीआरएफ के साथ ही राजस्व पुलिस व एनडीआरएफ भी मौजूद थी।  एसडीआरएफ टीम ने बिना वक़्त गवाए, तुरंत रोप के माध्यम से मोटरमार्ग से नीचे उतरकर सर्च आपरेशन शुरू किया गया।घटनास्थल के आसपास के समस्त इलाके की गहनता से सर्चिंग की गई, परन्तु कुछ पता न लग पाया। देर रात तक एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन में जुटी रही, परन्तु झील के बढ़े हुए जलस्तर व रात्रि के अंधेरे के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा। आज प्रातः ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को और प्रभावी तौर पर  सर्च ऑपरेशन केलिए ऋषिकेश, ढालवाला पोस्ट से  डीप डाइविंग टीम को भी घटनास्थल हेतु रवाना किया गया है। एसडीआरएफ के विशेषज्

गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को एस.डी आर एफ ने सकुशल निकाला

Image
अस्कोट – शुक्रवार की रात को थाना अस्कोट ने सूचित किया कि मिरथी के पास एक व्यक्ति शाम को घूमते समय पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर पोस्ट अस्कोट से एस.डी आर एफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।  एस.डी आर एफ घटनास्थल पर एक व्यक्ति लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था जिसके पास कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद थे परंतु वह घायल को मुख्य मार्ग पर लाने में सक्षम नही थे। रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रोप के माध्यम से नीचे खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुँचा गया। जिसके पश्चात रोप स्ट्रेचर के माध्यम से घायल को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।

मुख्यमंत्री ने सेवा बस्ती में की साफ-सफाई

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर वाटिका पार्क , गोविंदगढ़ सेवा बस्ती  में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड प्रगति के पथ पर अग्रसर है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने  इसके बाद कोरोनेशन अस्पताल में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मरीजों को फल वितरण किया  और उनका हालचाल जाना । उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने गांधी शताब्दी अस्पताल में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री  अजय भट्ट, स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ एवं गंगोत्री में आयोजित पूजा-अर्चना में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया

Image
 देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर श्री केदारनाथ एवं गंगोत्री में आयोजित पूजा-अर्चना में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घ जीवन की ईश्वर से कामना की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर श्री केदारनाथ एवं गंगोत्री में आयोजित पूजा-अर्चना में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के दीर्घ जीवन की ईश्वर से कामना की।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली की वजह से भारत को वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री जी का विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में श्री केदारनाथ का पुनर्निर्माण कर उसे विश्वस्तरीय

चारधाम यात्रा से उच्च न्यायालय ने रोक हटाई देवस्थानम बोर्ड ने शुरू की तैयारियों

Image
नैनीताल – उच्च न्यायालय नैनीताल ने चारधाम यात्रा को लेकर हुई सुनवाई कर बड़ा फैसला लेते हुए लंबे समय से चार धाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ प्रतिबंधों के साथ हटा दिया है। इस तरह उत्तराखंड के चार धामों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम में शीघ्र श्रद्धालु दर्शन को आ सकेंगे।अपने संदेश में  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने  उच्च न्यायालय नैनीताल के चारधाम यात्रा से रोक हटाने के फैसले का स्वागत किया है। वही पर्यटन- धर्मस्व मंत्री  सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा हे रोक हटने पर प्रसन्नता जताई है। और कहा कि जल्द चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। पर्यटन सचिव एच.सी.सेमवाल ने कहा कि न्यायालय के फैसले तथा सरकार के दिशा-निर्देश पर चारधाम यात्रा  अतिशीघ्र चारधाम यात्रा शुरू हो   जायेगी।बदरीनाथ विधायक,उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य महेन्द्र भट्ठ सहित देवस्थानम बोर्ड के सदस्य  आशुतोष डिमरी, श्रीनिवास पोस्ती, महेंद्र शर्मा  कृपाराम सेमवाल, जेपी उनियाल, गोविंद सिंह पंवार, चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिवप्रसाद ममगाई ने चार धाम यात्रा श

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में पहला ई-सेवा केन्द्र खुला

Image
 नैनीताल – उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय न्याय प्रणाली को और अधिक सरल व सुगम बनाने की दिशा में लगातार आगे कदम बढ़ा रहा है। इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उच्च न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी है। जिससे न्याय प्रणाली में वादियों एवं प्रतिवादियों को जानकारी के अभाव में होने वाली दिक्कतों से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर एस चौहान की पहल पर न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी है। जिसका शुभारंभ गुरूवार को मुख्य न्यायमूर्ति आरएस चौहान द्वारा फीता काट कर किया गया। रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी ने बताया कि ई-सेवा केन्द्र उत्तराखण्ड राज्य का पहला सेवा केन्द्र है। इसके बाद अल्मोड़ा में शीघ्र ही ई-सेवा केन्द्र खोला जायेगा। इसकी महत्ता को देखते हुए भविष्य में सभी जनपदों के जिला न्यायालयों में ई-सेवा केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्थापित ई-सेवा केन्द्र में वादो की अद्यतन स्थिति तथा सुनवाई तिथि के साथ ही सुनवाई हेतु निर्धारित कोर्ट की भी जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ई-न्यायालय परियोजना के तहत डि

मुख्यमंत्री ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया

Image
  देहरादून –मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार प्रातः राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया।  मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि संस्थान में बच्चों को स्कूल बस की व्यवस्था की जाएगी एवं 10 कम्प्यूटर दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण किया एवं दृष्टिबाधित बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया।मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं आज बच्चों के बीच आकर अभिभूत हूं। उन्होंने कहा की संकल्प शक्ति एवं इच्छा शक्ति दो ऐसी शक्तियां हैं, इनसे हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों ने भी इतिहास बनाया है, वे साधारण परिस्थितियों में अपनी इच्छा और संकल्प शक्ति से बुलंदियों तक पहुंचे हैं। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री  गणेश जोशी, मेयर  सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ.आर राजेश कुमार एवं एसएसपी  जन्मेजय खंडूरी भी मौजूद थे।

छ: किलो गांजे के साथ एक पुरुष व दो महिला गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – देहरादून में अवैध नक्शा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने को समस्त थाना प्रभारियों के अंतर्गत A.D.T.F( ANTY DRUG TASK FORC) पुलिस टीम का गठन किया गया है। नशा तस्करों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है।पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान में मनसा देवी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक पुरुष व दो महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो उनके पास अलग-अलग 03 पैकेट बरामद हुए। जिनको चेक किया तो इसमें 6 किलो 368 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पकड़ा गया राज साहनी उम्र 24 वर्ष पुत्र  बंधु साहनी निवासी ग्राम मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार के पास से 2 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। फुल कुमारी देवी पत्नी  विनोद साहनी निवासी ग्राम मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार के पास से 2 किलो 48 ग्राम गांजा मिला।रिंकू सैनी पत्नी देबू साहनी मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार के पास से 2 किलो 20 ग्राम गांजा मिला।पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्त के द्वारा ब

सीएम धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये

Image
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की समीक्षा की।मुख्यमंत्री ने योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन और गुल्लर डोगी, टिहरी में परियोजना के तहत बनाई जा रही टनल का स्थलीय निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन स्थित रेल विकास निगम के कार्यालय में परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी तक बेहतर समन्वय से काम किया जा रहा है। आगे भी इसे बनाए रखने की जरूरत है। राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम सड़क परियेजना के साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियेजना उत्तराखण्ड के लिए बड़ी देन है। वह समय दूर नहीं, जब पहाड़ में रेल का सपना पूरा होगा। इससे राज्य की आर्थिकी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक  हिमांशु बडोनी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2024 तक परियोजना को पूर्ण किए जाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है। अभी तक परियोजना में अपेक्षानुरूप गति

मां नंदा के पश्वा ब्रह्मकमल‌ के फूलों की कंडी लेकर मंदिर पहुंचे

Image
चमोली – श्री बदरीनाथ धाम बामणी ग्राम स्थित मां नंदा देवी जी के मंदिर में परंपरागत रूप से मां नदा महोत्सव मनाया जा रहा है। कल देर शाम सुदूरवर्ती बुग्याल से मां नंदा के पश्वा ब्रह्मकमल‌के फूलों की कंडी लेकर श्री नदादेवी मंदिर पहुंचे, फूल लाने वाले देव पश्वाओं‌ को स्थानीय भाषा में फुलारी कहा जाता है।देर शाम ब्रह्मकमल‌ मां नदा को समर्पित किये गये। इस दौरान श्री बदरीनाथ धाम में निरंतर हल्की बारिश हो रही है‌ तापमान कम होने से दूर की चौटियां बर्फ से ढ़क गयी हैं।  मान्यता है कि ब्रह्मकमल के फूलो‌ की कंडियों के फूलों में भौंरे भी मंदिर तक आते है इन्हें मां नंदा की का प्रतीक मानते है। कल को तीन दिवसीय नंदा महोत्सव का समापन हो जायेगा। संपूर्ण कार्यक्रम सादगी पूर्वक कोरोना मानको का पालन करते हुए आयोजित हो रहे है।जानकारी दी कि देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी  डा. हरीश गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर बामणी, सीमांत ग्राम  माणा‌ के श्रृद्धालुओं सहित देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी- सेवादार, स्थानीय तीर्थ पुरोहित शामिल हुए। 17 सितंबर को श्री बदरीनाथ ‌धाम माणा में मातामूर्ति उत्सव भी सादगीपूर्वक आयोजित होगा। 1

आईएमए में ग्रुप सी भर्ती के बारे में वायरल पोस्ट भ्रामक

Image
 देहरादून –लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून ने सोमवार को एक प्रेस नोट जारी कर स्पष्ट किया कि मीडिया प्रसार में ग्रुप 'सी' पदों के लिए रोजगार समाचार निहित पार्टियों द्वारा पोस्ट किया गया है। जो गलत और दुर्भावनापूर्ण इरादे से पोस्ट किया गया है।   इस संबंध में इस दुर्भावनापूर्ण नोटिस के जवाब में संभावित उम्मीदवारों से प्राप्त किसी भी पत्राचार या आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।  समूह 'सी' पदों के लिए रोजगार रिक्तियों की घोषणा, जब भी अधिसूचित की जाएगी, संबंधित विभाग द्वारा केवल राष्ट्रीय व स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों और भारत सरकार की ऑनलाइन साइटों में विज्ञापन के माध्यम से की जाएगी।  

फिर चिराग से बाहर निकला ढैंचा बीज घोटाला

Image
 देहरादून –आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने आज एक प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा-कांग्रेस की फ्रेंडली पॉलिटिक्स पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस - बीजेपी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कैसे दोनों पार्टियों के नेता अंदरखाने एक दूसरे से मिले हुए हैं ,ये कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान से जाहिर हो चुका है कि, कैसे उन्होंने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते हुए ढैंचा बीज घोटाले में लचीलापन दिखाते हुए त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर कार्रवाई होने से बचाया। उन्होंने कहा कि ,देवभूमि को लूटने वालों को कैसे ये दोनों ही पार्टियों के नेता संरक्षण देते हैं ये बात स्पष्ट हो चुकी है और जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।  कोठियाल ने कहा कि, खुद हरक सिंह रावत ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने उत्तराखंड के सबसे बड़े घोटालों में गिने जाने वाले ढैंचा बीज घोटाले के दोषी ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बचाव किया था और उनके खिलाफ एफआईआर नहीं होने दी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा ढैंचा बीज घोटाले की फाइल मांगे जाने के दौरान, त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में 2 पेज का नो

खुलेगा नरेंद्र नगर और कोटद्वार में केवी स्कूल

Image
नई दिल्ली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड राज्य के जनपद टिहरी गढ़वाल के अन्तर्गत नरेन्द्रनगर  तथा जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रस्ताव  संयुक्त आयुक्त (कार्मिक) केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मुख्यालय) नई दिल्ली को प्रेषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य की क्षेत्रीय जनता के हितों के दृष्टिगत इन स्थानों पर केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति देने का आग्रह किया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय मंत्री से उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के ग्राम महालिया में केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित करने का भी अनुरोध किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में पिछले चार वर्षों में स्कूली शिक्षा की क्वालिटी में सुधार के लिये महत्वपूर्ण पहल

मुख्यमंत्री ने टिहरी झील का किया भ्रमण

Image
 नई टिहरी – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान कोटी कॉलोनी में टिहरी झील का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने डोबरा चांठी पुल फ्लोटिंग हट्स का भी निरीक्षण किया। टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाने के लिए वेपकॉस कंपनी को तीन माह में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है। 1200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से झील के आसपास व्यवस्थाएं स्थापित की जानी है। इससे बङी संख्या में स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील को विश्वस्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि टिहरी झील में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिस को मूर्त रूप देने के लिए बुनियादी सुविधाएं स्थापित की जाएगी ताकि पर्यटकों के आवागमन से स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी विधायक घनसाली  शक्ति लाल शाह, विधायक प्रतापनगर  विजय सिंह पवार जिलाधिकारी  इवा आशीष श्रीवास्तव,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, अपर निदेशक पर्यटन पूनमचंद आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद चारधाम तीर्थ पुरोहित ने आन्दोलन किया स्थगित

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट वार्ता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के चारधाम देश-दुनियां के लिए आस्था के प्रमुख केन्द्र हैं। सरकार का काम मंदिरों में अवस्थापना विकास को सुदृढ़ बनाना है। चारधाम यात्रा जल्द शुरू हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम से जुड़े लोगों के हक-हकूक को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा।देवस्थानम बोर्ड के तहत बनाई गई उच्च स्तरीय समिति द्वारा चारधाम से जुड़े तीर्थ पुरोहित की बात सुनकर सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। कमेटी में चारों धामों से दो-दो तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जायेगा। कमेटी की रिपोर्ट के बाद सरकार को निर्णय लेना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यहित में जो होगा, वह कार्य किया जायेगा। बैठक के बाद गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं चारधाम महापंचायत समिति के संयोजक  सुरेश सेमवाल ने कहा कि आज बड़ा सौभाग्य है कि ऊर्जावान मुख्यमंत्री  ने हमें आज

बंजारा वाला के पास नाले के तेज बहाव में कार बही

Image
 देहरादून – आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा बंजारावाला काली मंदिर के पास सड़क पर पानी आ जाने के कारण एक कार नाले में फंस गई है जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे। इस सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से हेड कांस्टेबल हर्षवर्धन कंडारी रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई।    वाहन में 02 लोग सवार थे जिसमें से राहुल उम्र 29 वर्ष R/o राजपुर को ग्रामीणों व जिला पुलिस द्वारा सकुशल निकाल लिया गया था जबकि एक अन्य नमन उम्र 30 वर्ष R/o रायपुर के लिए सर्चिंग अभियान चलाया गया। रात्रि में उक्त युवक का कुछ पता नही चल पाया। एस डी आर एफ टीम द्वारा प्रातः पुनः सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से लगभग 05 किमी आगे पैदल सर्च करते हुए दूधली गांव जिला, देहरादून के पास से उस युवक का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।