Posts

Showing posts from October 16, 2023

नैनीताल के खैरना में गाड़ी खाई में गिरी चालक की मौत

Image
 नैनीताल – देर रात पुलिस चौकी खैरना के माध्यम से एस डी आर एफ को सूचित हुआ कि काकड़ीघाट के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से HC दिनेश पुरी के नेतृत्व में एस डी आर एफ टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ ने रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्ग से होते हुए। शव तक पहुँच बनाई तथा कड़ी मशक्कत से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। वाहन (UK 04 CB 8839) काकड़ीघाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलटते हुए लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।पूरण सिंह बिष्ट पुत्र नेत्र सिंह बिष्ट, 38 वर्ष, निवासी- पिथौरागढ़।

बाबा केदार के दर्शन को पहुंची फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस

Image
केदारनाथ  –  फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस बर्फवारी की परवाह किये बिना भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंची।आज अपराह्न अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंची‌ मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के दर्शन से वह अविभूत है‌। श्री केदारनाथ उत्थान  चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेत्री का स्वागत किया।मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने फिल्म अभिनेत्री को भगवान केदारनाथ जी का प्रसाद तथा रूद्राक्ष माला भेंट की।इस अवसर पर  प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, संजय तिवारी,पुष्कर रावत, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

चार अभियुक्तों को दो सौ किलो पशु मांस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून –  दून में कुछ स्थानों पर अवैध रुप से पशु मांस बेचे जाने की सूचना मिलने पर एसएसपी देहरादून ने एक स्पेशल टीम का गठन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गठित टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम कालोनी में एक दुकान में छापे मारी की कार्यवाही करते हुये 200 किलो कटे हुये पशु मांस व 06 जीवित पशुओं को बरामद किया गया।   मौके से अवैध पशु कटान में लगें चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से गोस्त काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किये गये । गिरफ्तार चारों अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि  गोस्त आवेश कुरैशी तथा सुल्तान नाम के व्यक्ति का है तथा उनके कहने पर ही हम चारों ने पिछले एक हफ्ते से यहां पर अवैध पशु कटान का कार्य किया जा रहा है।आवेश तथा सुल्तान ने अपने पास पशु कटान का लाईसेन्स होना बताया था।अनीस उर्फ बिल्लू निवासी मुस्लिम कालोनी ने इस काम के लिए अपनी दुकान हमें दी थी। पकडे गये अब्दुला पुत्र सुलेमान निवासी नई बस्ती पठापुरा थाना नजीवाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष,बिलाल कुरैशी पुत्र महेबुब निवासी ग्राम भागुवाला थाना मैडावली जि...

दुराचार का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाली ओडिसा से हुई गिफ्तार

Image
  देहरादून –  थाना डालनवाला पर पीड़ित  अमरजीत सेठी पुत्र देशराज सेठी निवासी- 4, कर्जन रोड, डालनवाला  ने 4 मई 22 को मु0अ0सं0- 116/ 2022 धारा- 389/420/506/120बी भादवि बनाम अभियुक्त प्रोमिला मुण्डा और अनीता मुण्डा व सुनीता उर्फ बुधानी टोपो निवासी सुन्दरगढ़, ओडिसा तबरेज खान निवासी- गुमला, झारखण्ड ,रेनू तूरा, कमलेश कुमारी और उपेन्द्र शर्मा निवासी- दिल्ली के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया, जिसमे अभियुक्त द्वारा षडयन्त्र के तहत अभियुक्ता प्रोमिला मुण्डा और सुनीता टोपो उर्फ बुधनी को वादी के घर पर प्लेसमेंट एजेन्सी के संचालक अभियुक्त तबरेज खान के माध्यम से नौकरानी रखवाकर और मौका देखकर ब्लैकमेल करने की नीयत से दुराचार का झूठा आरोप लगाकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और ना देने पर अभियुक्त द्वारा वादी व उसके पुत्र के विरुद्ध दिल्ली में जीरो FIR पंजीकृत कराकर वादी पर दबाव बनाते हुए 12 लाख रुपये लेने से संबंधित तथ्य अंकित किये गये।       अभियोग की विवेचना के दौरान तत्कालीन विवेचक ने धनराशि में से 3 लाख रुपये बरामद कर लिये गये थे। विवेचना के क्रम में अभियुक्त के विरुद्...

यमुनोत्री धाम में बर्फबारी के बीच पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

 यमुनोत्री – उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने ली करवट जहां मैदानी इलाकों में हो रही है बारिश वही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है वही आज यमुनोत्री में बर्फबारी हो रही है। कल केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हो रही थी और बर्फबारी के बीच में ही श्रद्धालुओं ने बद्री केदार के दर्शन किये।