Posts

Showing posts from August 29, 2017

सीएमआई अस्पताल में भर्ती हुए हरदा

Image
पांव में ब्लड क्लोटिंग से असहनीय दर्द से परेशानी देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को पैर में असहनीय दर्द होने के कारण देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार पूर्व सीएम को पांव में ब्लड क्लोटिंग की वजह से भर्ती किया गया है। इस वजह से हरीश रावत के पैर में बहुत तेज दर्द हो रहा था।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत इस वक्त देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती है। 24 से 48 घंटे तक के लिए पूर्व सीएम को ऑबजर्वेशन में रखा गया है। हरीश रावत को पांव में ब्लड क्लोटिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है।  उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। आपको बता दें कि मेडिकल साइंस में इस बीमारी को डीप वेन थ्रोंबोसिस कहा जाता है। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम हरीश रावत को कई दिनों से तकलीक हो रही थी। मंगलवार को दर्द बढऩे के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।फिलहाल उन्हें दर्द से राहत है।

बाल विनीता अनाथालय से स्कूल के लिए निकली बालिका हुई गुम

Image
देहरादून - थाना कोतवाली क्षेत्र से दिनांक 21.08.17 को  बाल बनिता अनाथालय तिलक रोड से एक नाबालिग बालिका कु0 भारती पुत्री अज्ञात निवासी मेरठ हाल पता बाल बनिता आश्रम उम्र 14 वर्ष जो आश्रम से नारी शिल्प स्कूल टैगोर विला के लिये सुबह 7.15 बजे निकली थी परंतु स्कूल नहीं पहुँची आस पास से जानकारी की गयी तो अन्तिम बार इस बालिका को गोविन्द गढ़ की तरफ स्कूल के बच्चो द्वारा जाते हुये देखा गया यह बालिका गले में संक्रमण की बीमारी से ग्रषित है जिसका इलाज महंत अस्पताल से आश्रम द्वारा कराया जा रहा है यह बालिका स्कूल की ड्रैस सलवार कमीज व् स्कूल बैग पीठ पर पहने है जिसमे कुछ कपड़े रखे है और गले पर उपचार हेतु लगाया पट्टा पहने है ,सम्भावना जतायी जा रही है कि यह बालिका ट्रैन से delhi की तरफ भी जा सकती है उक्त बालिका के बारे में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो निम्न नम्बरो 9411112809,9411112759 पर तत्काल सूचना दें शायद आपकी जागरुकता ही इस गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों से मिला दे।

मुख्यमंत्री ने राज्य की खुशहाली तथा संपन्नता के लिए प्रार्थना की

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिंग रोड स्थित अप्पर गढ़वाली कॉलोनी में मां नंदा देवी की डोली शोभायात्रा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंदिर प्रांगण में मां नंदा देवी की पूजा-अर्चना की व राज्य की खुशहाली तथा संपन्नता के लिए प्रार्थना की  और आशीर्वाद लिया

विधानसभा अध्यक्ष एवं खेल मंत्री ने खिलाडियों को सम्मानित किया

Image
 देहरादून-राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड विधान सभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल एवं खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे ने अतंराष्ट्रीय स्तर पर बाॅडी बिल्डिंग एवं कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों एवं उनके कोचों को सम्मानित किया गया।विधान सभा अध्यक्ष के सभा कक्षा में आयोजित  समारोह में खिलाडियों को सम्मानित करतें हुए  अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखण्ड में अनेक ऐसे खिलाडी है जो राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर  प्रदेश का नाम  रोशन कर रहें है।  अग्रवाल ने कहा कि आवश्यकता सिर्फ इन खिलाडियों को अच्छा प्रशिक्षण एवं सुविधा उपलब्ध कराने कि है। विगत दिनों अमेरीका में सम्पन्न हुए वर्ल्ड पुलिस प्रतियोगिता में बाॅडी बिल्डिंग के क्षेत्र में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले पुलिस कास्टेबल तजेन्द्र सिंह, श्रीलंका में आयोजित स्टूडेंट इंण्टर नेशनल गेम 2017 में फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सुमित पवार एवं श्रीलंका में ही स्टूडेंट ओलम्पिक गेम्स में 120 किलो कुश्ती प्रतियोगिता में पाकिस्तान के पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त करने

मुख्यमंत्री ने ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Image
देहरादून -राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग की ओर से ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ दौड़ का आयोजन कराया गया जिसमें लगभग 8 हजार दूनवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त दौड़ का आयोजन जनसामान्य में खेलों के प्रति रूचि बढाने हेतु एंव राज्य में आयोजित किये जाने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार-प्रसार के लिए किया गया था। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्य गठन के उपरान्त राजधानी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रथम बार वृहत रूप में ‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’ दौड़ का आयोजन किया गया। मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा मेजर ध्यानचन्द की फोटो पर फूल माला चढाई। इस अवसर पर कई एथलेटिक्स एवं ओलम्पियन एवं पूर्व खिलाड़ी नारायण सिंह राणा भी मौजूद रहे, जिन्होने स्कूली छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।गाॅधी पार्क से  सुबह ‘‘रन फाॅर उत्तराखण्ड’’ दौड़ का शुभारंभ हुआ। दौड गांधी पार्क से ग्लोबल चैक, बहल चैक, बेनी बाजार, सचिवालय, कनक चैक, होते हुए पवेलियन मैदान पर पहुॅची। दौड़ में स्वंय  खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रतिभाग किया गया, उन्होने प्रतिभाग