पुनर्जीवित हुआ सचिवालय का मीडिया सेंटर
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर के नवीनीकरण कार्यों का विधिवत् उद्घाटन किया। इसके उपरान्त मीडिया के वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी पत्रकारों को मीडिया सेंटर की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर स्थापित होने से सरकार एवं सचिवालय से सम्बन्धित सभी सूचनाएं एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकेंगी। यहाँ पर मीडिया को कम्प्यूटर एवं वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिससे समाचारों के सम्प्रेषण में सुविधा मिलेगी।मुख्यमंत्री ने बताया कि नई दिल्ली में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, संस्कृति एवं वन पर्यावरण मंत्री महेश शर्मा, वित्त मंत्री अरूण जेटली एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ उत्तराखण्ड से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर उनकी सकारात्मक वार्ता हुयी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात के दौरान उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद में 02 आदर्श महाविद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति के स...