हत्या के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
ऋषिकेश –शिकायतकर्ता रूपेश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी मायाकुण्ड ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पिताजी राजकुमार गुप्ता 15- जनवरी 21 की दोपहर एक बजे रोजमर्रा की भांति घर से अपनी सुजुकी स्कूटी संख्या: यू0के0-14- जी-8978 पर निकले थे, जो अभी तक वापस नहीं आये हैं। हमारे द्वारा अपने सभी रिश्तेदारो के यहां उनकी तलाश की गयी, पर उनका कोई पता नहीं चल सका।इस सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल गुमशुदगी संख्या- 03/21 पंजीकृत कर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश प्रारम्भ की गयी। प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा चार अलग-अलग टीमें गठित की गयी।गठित टीमों में से प्रथम टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से लगभग 100 से अधिक नम्बरों की काल डिटेल्स व डंप डाटा का बारीकी से विश्लेषण किया गया, द्वितीय टीम द्वारा घटना स्थल, निजी सस्थानो, दुकानों, घरों में लगे लगभग 55 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों से एक सीसीटीवी फुटेज में गुमशुदा राजकुमार 15 जनवरी को अपने घर से अपनी स्कूटी संख्या: यू0के0-14-जी-8978 रंग काला से अकेले मण्...