Posts

Showing posts from January 24, 2021

हत्या के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Image
 ऋषिकेश –शिकायतकर्ता रूपेश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी  मायाकुण्ड ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पिताजी राजकुमार गुप्ता  15- जनवरी 21 की दोपहर एक बजे रोजमर्रा की भांति घर से अपनी सुजुकी स्कूटी संख्या: यू0के0-14- जी-8978 पर निकले थे, जो अभी तक वापस नहीं आये हैं। हमारे द्वारा अपने सभी रिश्तेदारो के यहां उनकी तलाश की गयी, पर उनका कोई पता नहीं चल सका।इस सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल गुमशुदगी संख्या- 03/21 पंजीकृत कर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश प्रारम्भ की गयी। प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा चार अलग-अलग टीमें गठित की गयी।गठित टीमों में से प्रथम टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से लगभग 100 से अधिक नम्बरों की काल डिटेल्स व डंप डाटा का बारीकी से विश्लेषण किया गया, द्वितीय टीम द्वारा घटना स्थल, निजी सस्थानो, दुकानों, घरों में लगे लगभग 55 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों से एक सीसीटीवी फुटेज में गुमशुदा  राजकुमार 15 जनवरी को अपने घर से अपनी स्कूटी संख्या: यू0के0-14-जी-8978 रंग काला से अकेले मण्...

जोगीवाला चौकी के पास खड्डे से बाइकर्स गिरते गिरते बचा

Image
  देहरादून –मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को प्रातः 8 बजे देहरादून से हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण का प्रोग्राम निश्चित हुआ था। जोगीवाला चौकी से थोड़ा सा आगे खुद इस खड्डे पर कुछ बाइकर्स गुजरे तो एक बाइक कर इस गड्ढे से गिरते गिरते बचा उसी के कुछ समय बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का  कारवां भी यहां से गुजरा और ठीक उसी खड्डे के नजदीक से होता हुआ निकल गया लेकिन सीएम साहब की शायद नजर इस पर ना पड़ी हो, जबकि उन्हें दून से निरीक्षण करते हुए हरिद्वार कुंभ क्षेत्र का निरीक्षण करना का प्रस्तावित प्रोग्राम था।   लेकिन शायद उनका ध्यान इस मार्ग पर नहीं होगा। लेकिन यह उनके विधानसभा क्षेत्र का मार्ग है और अक्सर ऐसी ही दुर्घटना भी यहां पर होने की संभावना बनी रहती हैं। इस पर भी अगर वह ध्यान देने की कृपा करेंगे तो सड़क की स्थिति भी सुधर जाएगी जो कि जोगीवाला चौकी के आसपास का इलाका बहुत ज्यादा खराब हैं।