Posts

Showing posts from September 18, 2019

छ लाख से ज्यादा की नकली रूपये व दो लैपटॉप के साथ दो गिरफ्तार

Image
देहरादून–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपनी पत्रकार वार्ता में  बताया कि  दो आदमी  करीब 650000 के नकली नोटों के साथ  नोट और दो लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किए गए जिन्हें  मीडिया के पेश किया और वही एसएसपी ने  घटना की जानकारी सिलसिलेवार बताते हुए कहा कि पुलिस के मुखबिर खास द्वारा सूचना दी कि कुछ ही देर में एक बुलेट मोटर साईकिल सिल्वर कलर में दो लड़के नकली भारतीय कैरेन्सी लेकर आ रहे हैं।जो नकली भारतीय कैरेन्सी का व्यापार करते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर सहारनपुर रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिग करने लगे तो कुछ देर बाद एक मोटर साईकिल बुलेट रॉयल इनफील्ड कम्पनी सिल्वर कलर वाहन स0-HR51BW-7162 पुलिस को देखकर मुडने लगा तो पुलिस द्वारा संदिग्ध होने पर घेरकर पकड लिया गया। जिन व्यक्तियों का नाम पता पूछने एवं तलाशी लेने पर राजेश गौतम पुत्र कालीचरण, निवासी डी- 540,  हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, पूर्वी दिल्ली, उम्र-32 वर्ष हाल निवास म.नं.-G4 बिल्डिंग न0-B-83 OLF कालोनी, गाजियाबाद, थाना साहिबाबाद, उ0प्र0 के कन्धे से लटके पिट्ठू बैग को खोलकर देखा तो बैग के अन्दर 02 लेपटॉप...

थल सेनाध्यक्ष केदारनाथ धाम पहुंचे

Image
श्री केदारनाथ - आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत  आज प्रात: सवा नौ बजे   हेलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया। एक घंटे पूजा-अर्चना के पश्चात थल सेनाध्यक्ष ने  11 बजे  श्री बदरीनाथ/ माणा हेतु प्रस्थान किया। इस दौरान सेना एवं पुलिस - प्रशासन के आला अधिकारियों सहित  श्री केदारनाथ मंदिर के पुजारी श्री केदार लिंग,तीर्थ पुरोहित श्री निवास पोस्ती सहायक अभियंता गिरीश देवली लेखाकारआर.सी.तिवारी पारेश्वर त्रिवेदी, पुष्कर रावत मौजूद रहे।