36 लाख के सरकारी धन के गबन का ईनामी आरोपी पोस्टमास्टर पकड़ा
चमोली – वादी अजय कुमार निरीक्षक डाकघर उपमंडल गोपेश्वर जनपद चमोली ने कोतवाली जोशीमठ में बाद विभागीय जॉच लिखित तहरीर दी की रविरंजन पुत्र रणजीत प्रसाद निवासी सोहसराय जिला नालन्दा बिहार जो कि 19 सितंबर 11 से 13 फरवरी 20 तक चमोली मण्डल के विभिन्न डाकघरों में उपपोस्टमास्टर/डाक सहायक के पद पर नियुक्त रहा व वर्ष 2020 में स्थानांतरण के पश्चात डाक मण्डल बिहार गया के लिए रिलीव हो गया। जनपद चमोली में अपनी कार्यअवधि के दौरान विभिन्न डाकघरों में नियुक्त रहते हुए अभियुक्त के द्वारा डाकघर में जमा होने वाली पीएलआई धारकों की पीएलआई किस्तें अपने डाक विभाग के सॉफ्टवेयर मैककेमिश का दुरुप्रयोग कर पीएलआई की रकम जिसमें 16 लाख रु0 डाकघर सुनील व डाकघर जोशीमठ के तथा 20 लाख रुपए डाकघर फतेहपुर जनपद गया बिहार के कुल 36 लाख रुपए लगभग डाकघर के कोष में जमा न करने एवं सरकारी धन के गबन करने के संबंध में कोतवाली जोशीमठ में मु0अ0सं0-08/23 धारा 409 भादवि पंजीकृत किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा बिहार राज्य के जनपद गया व नालंदा में अभियुक्त उपरोक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तो मालूम हुआ की 25...