Posts

Showing posts from January 27, 2020

बसंत पंचमी को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी

Image
गोपेश्वर–श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि कल 29 जनवरी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राजदरबार नरेन्द्रनगर राजदरबार में तय होगी। 9.30 बजे प्रात: से राज दरबार में कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु कार्यक्रम शुरू होगा। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति न कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु तैयारियों में जुटी हुई है।समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह द्वारा कपाट खुलने की तिथि निर्धारण हेतु  राजदरबार नरेन्द्र नगर में आयोजित होने वाले धार्मिक समारोह की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किये है। श्री नृसिंह मंदिर में  26 जनवरी गाडू घड़ा  पूजन के पश्चात श्री योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर रवाना हुआ था।कल 27 जनवरी गाडू घड़ा पांडुकेश्वर से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचा। आज 28 जनवरी शांयकाल डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा लेकर  मंदिर समिति के चंद्रभागा विश्राम गृह ऋषिकेश पहुंचेगे। कल 29 जनवरी बसंत पंचमी  प्रातः गाडू घड़ा राज दरबार नरेन्द्र नगर पहुंचेगा।विधिविधान एवं पंचांग गणना पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की ति

ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की सम्भावना

Image
देहरादून –अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया हैं। कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार 29 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ जनपदो में 300 मीटर और उससे अधिक की ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की सम्भावना के अलावा नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्धार और उधमसिंहनगर  सहित कुछ स्थानों विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। आपदा की स्थिति में सूचना जनपद आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष न0 0135-2726066 एवे टोलफ्री न0 1077 पर दें। उन्होंने आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहते हुए अपने मोबाईल फोन सक्रिय रखने तथा जनपद स्तरीय सम्बन्धित अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण की स्थिति बनाये रखने, आपदा व दुर्घटना की स्थिति  में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करने, एनएच, लो.नि.वि, पीएमजीएसवाई, सीपीडब्लूडी आदि विभागों को किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्क

पुष्प प्रदर्शनी में जनता फूलों कर सकेंगे दो दिन दीदार

Image
 देहरादून – इस वर्ष पुष्प प्रदर्शनी में आम लोगों को अधिक समय प्रदान करने के उद्देश्य से राज्यपाल ने इसका उद्घाटन कार्यक्रम प्रातः 9 बजे आयोजित करने के निर्देश दिये जिससे 11 बजे से आम जनता प्रदर्शनी का लाभ उठा सके। नयी समय अवधि से पहले के लगभग डेढ़ दिन की अपेक्षा अब लोगों को पूरे दो दिन प्रदर्शनी देखने को मिलेगी।   यह निर्णय राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। पुष्प प्रदर्शनी में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड की कोई विशिष्ट वनस्पति/पुष्प प्रजाति पर पोस्टल कवर जारी करने का निर्णय लिया गया। हर वर्ष आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी वसंतोत्सव इस वर्ष 14-15 मार्च, 2020 को आयोजित होगी।  इस वर्ष प्रदर्शनी में लगभग दो लाख लोगों के आने की उम्मीद है। राज्यपाल ने कहा कि यह प्रदर्शनी पुष्प उत्पादकों के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण एवं हस्तशिल्प की दृष्टि से भी लाभदायक होनी चाहिये। प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में पुष्प उत्पादन को प्रोत्साहन मिलना चाहिये। प्रदर्शनी देखने आने वालों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाय। वाहनों की पार्किंग साफ-सफाई, पेयजल,

एसडीआरएफ की सतर्क निगाहें घायल का किया रेस्क्यू

Image
श्रीनगर--एस डी आर एफ पोस्ट  रतूड़ा  से सात सदस्य मासिक सम्मेलन के लिए  जोलीग्रांट आ रहे थे। मलेथा श्रीनगर पुल के करीब जवानों को करीब  30 मीटर  गहरी खाई में एक दुर्घटना ग्रस्त स्कूटी नजर आई।घायल महिला की पहचान पूजा असवाल पत्नी आनंद सिंह ग्राम मुंडोली टिहरी गढ़वाल की हैं। एस डी आर एफ इंचार्ज हेडकांस्टेबल भगत सिंह द्वारा आसपास देखा तो गदेरे में एक महिला जो अत्यंत घायल थी नजर आई टीम तत्काल ही वहां पहुंची एवमं महिला को जिसके हाथ एवमं पैर में चोटें लगी थी। पूजा असवाल को तत्काल सड़क मार्ग में लाया गया, एवम स्वयं के वाहन से प्राथमिक चिकित्सालय श्रीनगर ले गए।  महिला अपने मायके से मुंडोली आ रही थी ।