बसंत पंचमी को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी
गोपेश्वर–श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि कल 29 जनवरी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राजदरबार नरेन्द्रनगर राजदरबार में तय होगी। 9.30 बजे प्रात: से राज दरबार में कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु कार्यक्रम शुरू होगा। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति न कपाट खुलने की तिथि तय करने हेतु तैयारियों में जुटी हुई है।समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह द्वारा कपाट खुलने की तिथि निर्धारण हेतु राजदरबार नरेन्द्र नगर में आयोजित होने वाले धार्मिक समारोह की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किये है। श्री नृसिंह मंदिर में 26 जनवरी गाडू घड़ा पूजन के पश्चात श्री योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर रवाना हुआ था।कल 27 जनवरी गाडू घड़ा पांडुकेश्वर से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचा। आज 28 जनवरी शांयकाल डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा लेकर मंदिर समिति के चंद्रभागा विश्राम गृह ऋषिकेश पहुंचेगे। कल 29 जनवरी बसंत पंचमी प्रातः गाडू घड़ा राज दरबार नरेन्द्र नगर पहुंचेगा।विधिविधान एवं पंचांग गणना पश्चात श्री बदरीनाथ...