Posts

Showing posts from September 10, 2019

प्रताप नगर वासियों का जल्द होगा 14 वर्ष का वनवास समाप्त

Image
नई टिहरी  – प्रताप नगर वासियों का जल्द होगा 14 वर्ष का वनवास समाप्त,   इस पुल को बनने में लगभग दो सरकारें बीत गई और प्रताप नगर के लोगों का पुल के लिए कितना आंदोलन किया लेकिन यह पुल नहीं बन पाया अब जाकर तीसरी सरकार ने इस पुल को बनाने की प्राथमिकता अपने कार्य विजन में सर्वप्रथम रखी और इसी का नतीजा है कि   डोबराचांठी पुल  जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। प्रताप नगर के लोगों को कितने ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा  था उन्हें छोटी सी छोटी बीमारी के लिए भी लगभग 100 किलोमीटर चलना पड़ता था तब जाकर वह  टिहरी पहुंचते थे। प्रतापनगर के लोगों को अब  सीधे टिहरी जोड़ने के लिए निर्माणाधीन डोबराचांठी पुल बनकर लगभग तैयार  हो चूका है। डोबराचांठी पुल की सतह को आपस में जोड़ने का काम पूरा किया जा चुका है। रेलिंग और कोटिंग के बाद रोड सेफ्टी की एनओसी लेने के बाद इस पर अगले वर्ष मार्च तक लोगों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। राजनीतिक नेतृत्व की दृढता व इच्छा शक्ति से किस तरह से सालों से अधर में लटके काम समय बद्धता से पूरे किए जा सकते हैं, डोबरा चांठी पुल इसका बड़ा प्रमाण है।  टिहरी झील के ऊपर बनाया जा रहा डोबरा चा

बांध में हो रही लीकेज को तुरंत समय सीमा के अंदर रोके-रा ह प्रा

Image
श्रीनगर-राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने उत्तम सिंह भंडारी व विमल भाई की  याचिका पर अलकनंदा हाइड्रो पावर लिमिटेड को आदेश दिया हैं। कि वह श्रीनगर बांध की पावर चैनल में हो रही लीकेज को तुरंत समय सीमा के अंदर रोके। अपने आदेश में प्राधिकरण के मुख्य न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल न्यायाधीश एसपी वागडी तथा विशेषज्ञ सदस्य नवीन नंदा ने अपने आदेश दिया कि  "अलकनंदा हाइड्रो पावर कारपोरेशन लिमिटेड जल्दी ही समयबद्ध रूप में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें जिसकी ऊर्जा विभाग टिहरी जिलाधीश तथा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निगरानी करें।" याचिका में कहा गया था कि उत्तराखंड में अलकनंदा के किनारे बनी श्रीनगर जल विद्युत परियोजना का पावर चैनल (खुली नहर) 4 किलोमीटर लंबा है। जो अलकनंदा का पानी पावर हाउस तक बिजली बनाने के लिए ले जाता है। 2015 में इसमें बहुत बुरी तरह रिसाव हुआ था। जिससे टिहरी गढ़वाल में इस परियोजना से प्रभावित मंगसू ,  सुरासु व नोर थापली गांवो की फसलें और मकानों को नुकसान हुआ  प्राधिकरण ने 23 मई ,  2019 को अगली सुनवाई से पहले उत्तराखंड सरकार के ऊर्जा विभाग ,  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा जिलाधिक

सी एम ने स्वर्गीय जी वी पंत के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वर्गीय प0 गोविन्द वल्लभ पंत की 132वीं जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा भारत रत्न प0 गोविन्द वल्लभ पंत प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कुशल राजनेता व विधिवेता थे। हिन्दी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारत के गृहमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर उन्होंने देश की सेवा की, उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में अहम योगदान दिया।