प्रताप नगर वासियों का जल्द होगा 14 वर्ष का वनवास समाप्त
नई टिहरी – प्रताप नगर वासियों का जल्द होगा 14 वर्ष का वनवास समाप्त, इस पुल को बनने में लगभग दो सरकारें बीत गई और प्रताप नगर के लोगों का पुल के लिए कितना आंदोलन किया लेकिन यह पुल नहीं बन पाया अब जाकर तीसरी सरकार ने इस पुल को बनाने की प्राथमिकता अपने कार्य विजन में सर्वप्रथम रखी और इसी का नतीजा है कि डोबराचांठी पुल जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। प्रताप नगर के लोगों को कितने ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था उन्हें छोटी सी छोटी बीमारी के लिए भी लगभग 100 किलोमीटर चलना पड़ता था तब जाकर वह टिहरी पहुंचते थे। प्रतापनगर के लोगों को अब सीधे टिहरी जोड़ने के लिए निर्माणाधीन डोबराचांठी पुल बनकर लगभग तैयार हो चूका है। डोबराचांठी पुल की सतह को आपस में जोड़ने का काम पूरा किया जा चुका है। रेलिंग और कोटिंग के बाद रोड सेफ्टी की एनओसी लेने के बाद इस पर अगले वर्ष मार्च तक लोगों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। राजनीतिक नेतृत्व की दृढता व इच्छा शक्ति से किस तरह से सालों से अधर में लटके काम समय बद्धता से पूरे किए जा सकते हैं, डोबरा चांठी पुल इसका बड़ा प्रमाण है।...