एटीएम बदलकर ठगी करने वाला 17 एटीएम के साथ गिरफ्तार
देहरादून–विकासनगर — संजय शर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी शिवपुरी डाकपत्थर ने चौकी डाकपत्थर पर 26 मई 22 को उसकी पत्नी का किसी अज्ञात आदमी ने धोखाधडी से ATM बदल कर 50000/- रुपये निकाल लिये। वही 20 अगस्त 22 को सुनील कुमार निवासी कल्याण पुर विकासनगर ने थाने आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने धोखाधड़ी से एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 90,000/- रुपये निकाल लिए है।जिस पर धारा 420 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने संभावित स्थानों बरोटीवाला चौक, विकासनगर बाजार, बाबूगढ़ चौक, हरबर्टपुर ,कुल्हाल बॉर्डर ,डाकपत्थर, डाकपत्थर बैराज बॉर्डर जनपद सीमावर्ती थानों पर चेकिंग को गठित की। मुखबीर तन्त्र को सक्रिय किया एंव घटना स्थल और आसपास के लगभग 100 -120 CCTV कैमरो को देखा व मुखबीर की सूचना पर 20 अगस्त22 को पावर हाउस ढकरानी के पास से अभि0 अरुण कुमार पुत्र केहर सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी गलिरा रोड उत्तराखंड कॉलोनी थाना सदर सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 17 एटीएम कार्ड विभिन्न बैको के व घटना में प्रयुक्त कार सख्या DL8CU 6529 RITZ के साथ...