Posts

Showing posts from October 29, 2021

प्रधानमंत्री मोदी के श्री केदारनाथ धाम आने के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हुई शुरू

Image
रुद्रप्रयाग – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्री केदारनाथ धाम दर्शन/ भ्रमण कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार, जिला प्रशासन सहित देवस्थानम बोर्ड की तैयारियां शुरू।श्री बदरीनाथ धाम ,श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम में मौसम  सामान्य।तापमान औसत से कम। केदारनाथ  मुख्य मार्गों  सहित हैलीपेड से बर्फ हटायी  गयी। निकटवर्ती पहाड़ियों पर बर्फ जमी हुई है।  बदरीनाथ-केदारनाथ में मौसम सामान्य घूप।तीर्थयात्री उत्साहित । देवस्थानम बोर्ड  के मीडिया प्रभारी  डा. हरीश गौड़ ने‌ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल तथा हरिद्वार बस अड्डे से   तीर्थयात्री चारधाम को   प्रस्थान  कर रहे हैं। ऋषिकेश यात्रा  बस टर्मिनल परिसर में यात्रा प्रशासन, पुलिस, पर्यटन, देवस्थानम, परिवहन, नगरनिगम, संयुक्त रोटेशन  यात्रा हेल्प डेस्क एवं कोविड जांच केंद्र  चल रहा। तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु    आज पूर्वाह्न 30 अक्टूबर  को बंद हो रहे है।  • श्री बदरीनाथ,श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्...

हुनरमंद लोगों ने वेस्ट को बेस्ट में बदलकर स्वरोजगार को बढ़ावा दिया-नकवी

Image
 देहरादून –मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी एवं केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने  रेसकोर्स में हुनर हाट मेले का उद्घाटन किया। हुनर हाट मेले में 30 से अधिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से 500 से अधिक हस्त शिल्पकारों एवं हुनरमंदों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के साथ विश्वकर्मा वाटिका एवं विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया।            मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हुनर हाट मेले का आयोजन देहरादून में करवाने पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने देवभूमि उत्तराखण्ड में विभिन्न राज्यों से आये  हुनरमंदों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हुनर हाट मेले का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। इस...

पैंतीस पासपोर्ट के साथ एक कबूतर को पुलिस ने पुलिस ने पकड़ा, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी

Image
  देहरादून – क्लेमेंनटाउन क्षेत्र में सन्नी नाम के व्यक्ति द्वारा लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे पैसे लेकर ठगी करने तथा लोगों के पैसों का गबन कर खुद विदेश भागने कि कोशिश करने के संबंध में जानकारी देते हुए इस व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने का  आदेश एसएसपी ने थानाध्यक्ष क्लेमेंन टाउन को दिया। थानाध्यक्ष ने  तत्काल एक टीम गठित कर उस व्यक्ति के संबंध में गोपनीय जानकारी एकत्रित करते हुए पीड़ित व्यक्ति की पहचान की गई।  पीड़ित धीरज कुमार गुरुंग निवासी इंदिरापुरी फॉर्म क्लेमेंन टाउन ने बताया गया की मैं भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हूं,    मुझे नौकरी की तलाश थी तो मेरी मुलाकात सन्नी नाहर निवासी ओगल भट्टा, क्लेमेंट टाउन से  हुई, जिसने मुझे कनाडा में G4S  कंपनी में सिक्योरिटी की नौकरी लगाने की बात कही तथा इसके लिए ₹ 100000 का खर्च बताया।  उसके द्वारा नौकरी दिलाने का पक्का भरोसा मुझे दिलाया गया तथा ₹ 1,70,000 सैलरी दिलाने की बात कही गयी। उसके बातों में आकर मैंने फरवरी 2020 में सन्नी को ₹ 35000 की धनराशि तथा अपना पासपोर्ट व अन्य कागजात...