Posts

Showing posts from March 2, 2019

अवैध चरस के साथ दो गिरफ्तार

Image
देहरादून—एण्टी ड्रग टास्क फोर्स द्वारा 709 ग्राम अवैध चरस के साथ दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी। एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  02 अभियुक्तों विनोद मसीह पुत्र राजू मसीह निवासी टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून मूल निवासी किच्छा बहेड़ी थाना बरेली उम्र-29 वर्ष, रोहित कुमार पुत्र शिवबक्श सिंह निवासी मनेरी भाली कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून मूल निवासी ग्राम जाम बाजार थाना सुल्तानपुर जिला सुल्तानपुर उम्र - 21 वर्ष को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विनोद मसीह से 406 ग्राम व   अभियुक्त रोहित कुमार से 303 ग्राम चरस (कुल दोनो अभियुक्तों से 709 ग्राम) चरस बरामद की गयी। अभियुक्तों से अवैध चरस की सप्लाई करने हेतु प्रयोग में एक वाहन संख्या UK14E4085 आल्टो 800 भी बरामद हुई। अभियुक्त विनोद मसीह पुत्र राजू मसीह 01लूट व 01 आर्म्स एक्ट के मुकदमें में कोतवाली ऋषिकेश देहरादून से पूर्व में भी जेल जा चुका है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी में काफी मुनाफा होता है इसलिए वह अपने क...

पुलवामा शहीदों के सम्मान में सर्वदलीय कि श्रद्धांजलि

Image
देहरादून— गांधी पार्क देहरादून पर गैर भाजपा दलों व सामाजिक संगठनों के संयुक्त धरने के माध्यम से पुलवामा की आतंकवादी घटना की कठोर शब्दों में निंदा की व शहीद सी.आर.पी.एफ. के जवानों व सेना के शहीदों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की । धरने पर बैठे सभी दलों ने देश की एकता व अखंडता का संकल्प दोहराते हुए आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए सरकार के कदम के लिए समर्थन दिया । सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहाँ कि सेना के शौर्य व पराक्रम का शासक पार्टी द्वारा चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल करना घोर निंदनीय है । कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा द्वारा शर्मनाक बयान कि पाक पर हुए हमले से मोदी लहर जबर्दस्त हुई है ,  यह भाजपा के असली चेहरे का पर्दाफाश करता है ।     धरने में पुरजोर तरीके से अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने व पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई।    पुनवामा घटना के तुरंत पश्चात उत्तराखण्ड के विभिन्न संस्थानों में अध्यनरत कश्मीरी छात्र-छात्राओं को एबीवीपी व अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पीड़ि...