कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायें-परिवहन मंत्री
देहरादून -प्रदेश के परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, ग्रामीण तालाब विकास, सीमान्त क्षेत्र विकास, परिक्षेत्र विकास एवं प्रबन्धन, पिछड़ा क्षेत्र विकास मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा सभाकक्ष में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाय और सभी कार्यालयों में एक माह के भीतर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायें। उन्होंने ई-गवर्नेंस पर विशेष बल दिया। बैठक में निगम की बसों में मिलने वाली सुविधा, लाभार्थियों के सीधे खाते में प्रतिपूर्ति के रूप में भेजने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। मंत्री ने हरिद्वार महाकुम्भ के लिए मास्टर प्लान के तहत बस अड्डे का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाजपुर में स्पेशल कम्पोनेंट प्लांट के तहत बस अड्डे के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाय। इसके अतिरिक्त पीरान कलियर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, घनसाली, पुरोला, सितारगंज इत्यादि स्थलों पर भी बस अड्डे का निर्माण किया जाय।आनलाईन नम्बर नीलामी प्रक्रिया के तहत जानकारी दी गयी कि अभी तक 6518 नम्बर लिये गये हैं। नीलामी प्रक्रिया के तहत ब...