डिप्लोमेट इकोनॉमिक्स पर स्पेशल लेक्चर
देहरादून–दून विश्वविद्यायल में इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट द्वारा डिप्लोमेट इकोनॉमिक्स पर एक स्पेशल लेक्चर ऑर्गनाइज़ कराया गया।इस लेक्चर के स्पीकर प्रोफेसर संपथ मुखर्जी जो कि साहित्य की श्रेणी में नोबल पुरस्कार पाने वाले प्रोफेसर अमर्त्य सेन के स्टूडेंट रह चुके है। इन्होंने अपनी शिक्षा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से प्राप्त की है। ये कलकत्ता विश्वविद्यालय से प्रोफेसर भी रह चुके है। हम अपने आप को काफी भाग्यशाली मानते है कि हमे इनके नेतृत्व में कुछ सीखने का मौका मिला।दून विश्विद्यालय अपने सभी छात्र छात्राओं को आश्वासन दिलाता है कि आने वाले समय मे भी ऐसे प्रोग्रामो का आयोजन कराया जाएगा जो कि छात्र हित्तो के बहुत अहम होंगे और इसमें स्टूडेंट कॉउंसिल को आप सभी के सुझाव की जरूरत होगी ताकि कॉउन्सिल इस तरह के और प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ करा सके।इस मौके पर डा मधु बिष्ट , डा मनद्रवाल रजिस्ट्रार दून विश्वविद्यालय तथा छात्र परिषद अध्यक्ष अभिषेक थलवाल , पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ छात्र नेता नवनीत राजोरिया, परिणय लखेरा, अमित जोशी, निशांत सिंह, राहुल जोशी,ऋषभ असवाल,रूपेश !