Posts

Showing posts from November 22, 2018

एक किलोग्राम चरस के साथ दो शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून–नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पल्सर 220 सीसी नंबर यूके 07 बी0क्यू0 2538 सवार को रोका गया, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, जो पुलिस टीम को देखकर वापस देहरादून की ओर मुड़ने लगे। जिनको पुलिस टीम की तत्परता से रोक लिया गया तथा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने पास अवैध चरस होना बताया  गया।  क्षेत्राधिकारी  ऋषिकेश के समक्ष एनडीपीएस के प्राविधानों के अंतर्गत नाम पता पूछ कर अभियुक्तों की तलाशी ली गई तो अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र मुकंद लाल निवासी ग्राम मझौली थाना नौगांव जिला उत्तरकाशी हाल निवासी चुक्कूवाला थाना कोतवाली देहरादून के पास से 444 ग्राम अवैध चरस तथा दूसरे व्यक्ति चयन सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत निवासी कोर्ट गांव मोड़ी जिला उत्तरकाशी हाल निवासी सहस्रधारा रोड तपोवन देहरादून के पास से 474 ग्राम अवैध चरस के साथ  01 मोबाइल व 07 सिम कार्ड बरामद हुये।  अवैध चरस बरामदगी के आधार पर थाना रानीपोखरी में मुकदमा अपराध संख्या 86/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम संदीप व  मुकदमा अपर...