Posts

Showing posts from October 16, 2019

हरियाणा से मसूरी घूमने आए युवकों की मौके पर ही मौत

Image
देहरादून – मसूरी में  जे0पी0 बैंड के पास हरियाणा से मसूरी- धनोल्टी घूमने के लिए आए युवकों की स्कूटी पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना मसूरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर एक डम्फर द्वारा स्कूटी सँख्या uk 07 DE 6551 को पीछे से टक्कर मारी गयी थी,  पुलिस द्वारा  मौके पर शवों का पंचनामा भर दोनों शवो को अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल अस्पताल मसूरी की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान सुनील मालिक पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम उग्राखेड़ी, पानीपत, हरियाणा व हंसराज पुत्र जीवन निवासी उपरोक्त के रूप में हुई। मृतकों के संबंध में उनके दोस्तों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों मृतक अपने अन्य दोस्तों के साथ हरियाणा से मसूरी- धनोल्टी घूमने के लिए आए थे तथा आज धनोल्टी से वापस देहरादून जा रहे थे।  पुलिस द्वारा मौके से डंपर को कब्जे पुलिस लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है।  घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

मंदिर समिति की बैठक केदारनाथ भीम शिला प्रांगण में होगी

Image
केदारनाथ–श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति  की बोर्ड बैठक 17 अक्टूबर  केदारनाथ में भीम शिला प्रांगण ( केदारनाथ मंदिर के निकट) आयोजित होगी। मंदिर समिति  अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे बैठक में उपाध्यक्ष अशोक खत्री सहित सभी सदस्य एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी आदि बैठक में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी केदारनाथ से मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने दी है। बताया कि बैठक में केदारनाथ में मंदिर समिति के निर्माण कार्यों पर चर्चा होगी। केदारनाथ में मंदिर समिति कार्यालय, यात्रियों हेतु यात्री निवास, धर्मशाला, वेटिंग रुम निर्माण, कर्मचारी आवास, पुजारी आवास आदि  विषयों पर चर्चा होगी। ताम्र पत्र प्रकरण पर भी सदस्य चर्चा कर सकते है।

जमरानी बांध को मिली एनवायरमेंटल क्लीयरेंस- सी एम

Image
  देहरादून–भाबर की लाइफ लाइन जमरानी बांध परियोजना को एनवायरमेंटल क्लीयरेंस मिल गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अब इस महत्वपूर्ण परियोजना के काम में और तेजी आएगी। 40 से भी अधिक वर्षों के इंतजार के बाद भाबर के लोगों के सपना सच होगा। मुख्यमंत्री  ने कहा कि दशकों से लटकी पङी जमरानी बांध परियोजना को हकीकत बनाने के लिए हमारी सरकार ने गम्भीरता से कोशिश की। इसमें केन्द्र सरकार की भी पूरा सहयोग मिला जिसके लिए हम उनके आभारी हैं। गौरतलब है कि  केंद्रीय जलायोग की तकनीकी सलाहकार समिति ने बांध परियोजना को मंजूरी दी जा चुकी है। क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या दूर होने जा रही है।  09 किलोमीटर लम्बे, 130 मीटर चौड़े और 485 मीटर ऊँचे इस बाँध के निर्माण से 14 मेगावाट विद्युत उत्पादन के साथ ही पेयजल व सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा। इससे खासतौर पर ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जिले को ग्रेविटी आधारित जलापूर्ति होगी। परियोजना की कुल लागत 2584 करोड़ रुपये है। परियोजना की तकनीकी स्वीकृति केंद्रीय जल आयोग द्वारा फरवरी 2019 में दी जा चुकी...