Posts

Showing posts from April 23, 2020

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बनाई- कोविड -19 दृष्टि पोर्टल

Image
देहरादून–वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की सटीक जानकारी को शासन प्रशासन एवं उत्तराखण्ड के जन समुदाय तक एक ही प्लेफॉर्म के माध्यम से पहुँचाने के लिए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की टीम द्वारा COVID-19 दृष्टी पोर्टल जियोइंफोर्मेटिक्स सिस्टम तकनकी के इस्तेमाल से बनाया गया। यह अपने आप में एक अनूठा पोर्टल है जिसके अंतर्गत कोविड डेली स्टेटस ,जिले का सैंपल स्टेटस,रिलीफ कैम्प, कानून व्यवस्था के साथ ही साथ राज्य एवं जिलों के कंट्रोल रूम में प्राप्त सभी काल के आंकड़ों को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है।इन आंकड़ों के डेटा को स्पष्ट रूप से दर्शाने के लिए जीयोस्पेशियल मैप के माध्यम से रिलीफ कैम्प,अस्पताल COVID-19 हॉटस्पॉट्स ,टेस्ट सेन्टर,क्वारंटाइन सेन्टर आदि तथ्यों का प्रस्तूतिकरण किया गया है। जिससे विभाग से जुड़े व्यक्ति को कोरोना सम्बन्धित सही आंकलन करने में आसानी होगी और एक ही स्थान पर सभी जानकारी होने की वजह से किसी भी प्रकार के कोरोना से बचाव सम्बन्धित कार्यों को धरातल पर क्रियान्वयन करने में आसानी होगी।उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इस पोर्टल के माध्यम से उत्तराखंड के जन समु...